Content Copy – Blog Post को चोरी होने से कैसे बचाए? | Blogger Ke Post Ko Copy Hone Se Kaise Bachaye | ब्लॉगर के पोस्ट को कॉपी होने से कैसे बचाएं? How To Protect Blogger Post From Copy Paste
अगर आप ब्लॉगर पर पोस्ट लिखते हैं तो आपको एक बात की याद तो जरूर सताती होगी कि आप जो इतनी मेहनत से पोस्ट लिख रहे हैं उस पोस्ट को कोई कॉपी ना कर ले क्योंकि पोस्ट लिखने में काफी मेहनत लगती है। ऐसे में अगर कोई आपके पोस्ट को कॉपी करके अपने वेबसाइट पर डालता है तो आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है क्योंकि आपने इतनी मेहनत से पोस्ट लिखी और कोई और उसको कॉपी कर ले
तो आज हम आपको एक ऐसा Trick बताएंगे जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को कॉपी होने से बचा सकते हैं। कोई भी आपके ब्लॉग के किसी भी पोस्ट को कॉपी नहीं कर पाएगा ।
इसके अलावा एक और Trick बताएंगे जिसके जरिए आप यह जान सकते हैं कि किसी ने आप के ब्लॉग पोस्ट को कॉपी किया है या नहीं।
तो आइए दोस्तों जानते हैं वह कौन सा ट्रिक है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को कॉपी होने से बचा सकते हैं और अगर किसी ने आप के ब्लॉग पोस्ट कॉपी किया भी हो पहले अगर तो उसको भी आप बहुत आसानी से पता लगा सकते हैं।
ब्लॉग पोस्ट को कॉपी होने से कैसे बचाएं? How To Protect Blogger Post From Copy Paste
तो दोस्तों इसके लिए मैंने एक HTML Code के फाइल के लिंक को यहां दिया हुआ है । आपको इस फाइल को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है।
और इसके बाद इसमें दिए हुए एचटीएमएल कोड को कॉपी करना है।
और उसके बाद अपने ब्लॉगर के Layout में आपको जाना होगा ।
इसे भी पढ़े :- वेबसाइट से बैकलिंक को कैसे रिमूव करें ?
अब आपको add a gadget पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको HTML JavaScript ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपको HTML Code को पेस्ट करके Save करना होगा। और उसके बाद layout के Save arrangement करना होगा।
अब आप अपने ब्लॉग को ओपन करके देखेंगे किसी भी पोस्ट को कॉपी करेंगे तो वह कॉपी नहीं होगा। इस तरह से आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को सुरक्षित रख सकेंगे। और कोई आपके ब्लॉक के पोस्ट को कभी कॉपी नहीं कर पाएगा।
कैसे जाने किसी ने आपके ब्लॉग के पोस्ट को कॉपी किया है या नहीं?
दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि कैसे पता किया जाए किसी ने आपके पोस्ट को कॉपी किया है या नहीं तो इसके लिए आपको https://www.copyscape.com/ वेबसाइट पर जाना होगा ।
इसे भी पढ़े :- वेब होस्टिंग क्या है यह कैसे काम करता है ?
अभी यहां पर आप सर्च बॉक्स में अपने ब्लॉगर या वर्डप्रेस के पोस्ट के लिंक को पेस्ट करना होगा । और अब आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । अब तो आपके सामने रिजल्ट आएगा उसमें देख सकते हैं । कि किसी ने आपके पोस्ट को कॉपी किया है या नहीं यहां से आपको पूरी डिटेल्स मिल जाएगी किसने आपकी पोस्ट को कॉपी किया है और उसके वेबसाइट का यूआरएल क्या है यह सब जानकारी मिल जाएगी।
इसे भी पढ़े :- Blogger Me Adsense ka Auto ads Kaise Lagaye ?
Conclusion:-
तो अब आपके सारे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा। दोस्तों ब्लॉग से जुड़ी हुई यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। दोस्तों ब्लॉगर से जुड़ी हुई कोई भी सवाल होगा आपके मन में तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम उसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।