Omicron BF.7 क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है ? । Corona Virus Omron BF.7 Kya Hai in Hindi । BF 7 Covid Variant Symptoms in Hindi
हाल ही में चीन में Corona का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है । ऐसे में भारत देश में भी खतरे की आशंका को अनदेखा नहीं किया जा सकता । क्योंकि चीन में कोरोना वायरस Omicron BF.7 तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है और ऐसे में चीन में मौत के आंकड़े बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं ।
जिसकी वजह से भारत सरकार भी अपने सभी राज्य को इस नई वायरस के खतरे को देखते हुए निर्देश जारी कर दिया है । भारत सरकार जल्दी ही इस बढ़ते हुए नए कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी फैसला ले सकता है। Corona Virus Omron BF.7 Kya Hai in Hindi । BF 7 Covid Variant Symptoms in Hindi
Omron BF.7 Kya Hai
TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार Crona Virus Omicron BA.5 Variant का Omicron BF.7 Sub Variant है। जो बाकी अन्य वैरीअंट के मुकाबले बहुत तेजी से फैल रहा है । वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों को वह अपनी चपेट में ले सकता है । Omicron BF.7 से संक्रमित होने पर बहुत तेजी से लक्षण देखने को मिल रहे हैं ।
BF 7 Covid Variant Symptoms in Hindi
लक्षण :-
Omicron BF.7 के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं । जैसे कि गला खराब होना नाक बहना, सुखी खांस, बंद नाक, बार बार छींक आना, सिर दर्द, खराब आवाज, गले में दर्द जैसे कुछ लक्षण देखने को मिल रहे हैं ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक Omicron BF.7 से संक्रमित व्यक्ति 15 से 18 लोगों को एक साथ बीमार कर सकता है । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Omicron BF.7 कितना खतरनाक है ।
बचाव :-
हमेशा Mask का इस्तेमाल करें और भीड़-भाड़ इलाके में जाने से बचे ।
खांसी बुखार होने पर जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं और अपना चेकअप कराए
कोरोना वैक्सीन अगर नहीं लगवाए हैं तो जल्द से जल्द लगवाए
संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें । हल्की-फुल्की लक्षण होने पर भी डॉक्टर को दिखाएं और होम आइसोलेशन में रहे ।
सरकारी रिपोर्ट अनुसार भारत देश में पिछले 24 घंटों में लगभग 129 नए मामले देखने को मिले हैं । जोकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । हालाकी मौत के मामले फिलहाल एक दर्ज की गई है लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है ।
Conclusion:- Corona Virus Omron BF.7 Kya Hai in Hindi । BF 7 Covid Variant Symptoms in Hindi
हमें उम्मीद है आपको आपके सवालों का जवाब Corona Virus Omron BF.7 Kya Hai in Hindi मिल गया होगा कृपया अपने और अपने परिवार की स्वास्थ्य का ख्याल रखिए और हमेशा Mask पहनकर ही घर से बाहर निकले । और नक्शा देखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं । क्योंकि शुरुआती लक्षण दिखने पर डॉक्टर से दिखाने के बाद दवा लेने और होम आइसोलेशन से आप जल्दी रिकवर कर जाएंगे और आपका स्वास्थ्य बेहतर हो जाएगा ।