Mobile से Computer को Connect करना सीखें – Data ट्रांसफर और Internet चलाएं । हिंदी में

Mobile से Computer को Connect करना सीखें – Data ट्रांसफर और Internet चलाएं । Mobile Se Computer Kaise Connect Kare । Mobile Se Computer Me Wifi Kaise Connect Kare । Mobile Se Laptop Me Data Kaise Transfer Kare । Mobile Se Computer Me Internet Kaise Connect Kare । Mobile Se Pc Me Internet Kaise Chalaye

Internet चलाएं । Mobile Se Computer Kaise Connect Kare । Mobile Se Computer Me Wifi Kaise Connect Kare । Mobile Se Laptop Me Data Kaise Transfer Kare । Mobile Se Computer Me Internet Kaise Connect Kare । Mobile Se Pc Me Internet Kaise Chalaye

पहले हमें जब कभी अपने Mobile फोन को Computer से Connect करना होता था तो हमें USB Cable और Software की जरूरत पड़ती थी । यूएसबी केबल और सॉफ्टवेयर के जरिए हम अपने Mobile फोन को Computer से Connect करके Data Transfer करते थे । इसके अलावा एक उपाय और भी था Bluetooth । हम ब्लूटूथ के द्वारा भी मोबाइल फोन से कंप्यूटर को कनेक्ट करके Data Transfer करते थे । लेकिन यह दोनों तरीका अब पुराना हो चुका है । Mobile Se Pc Me Internet Kaise Chalaye

क्योंकि इसमें समय ज्यादा Time था और Speed भी बहुत कम होती थी लेकिन अब Wireless का जमाना आ गया है । अब हम किसी भी File को Transfer करने के लिए Mobile से PC में Wireless Function का इस्तेमाल करते है । इसके जरिए हम बहुत ही कम समय में किसी भी File को Mobile से अपने PC , Laptop में Transfer कर सकते हैं । यहां तक के Internet भी चला सकते हैं काफी सारे काम हम कर सकते हैं । Mobile Se Laptop Me Data Kaise Transfer Kare
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

Mobile Se Computer Me Wifi Kaise Connect Kare

तो ऐसे में अगर आपको भी जानना है हम अपने Mobile फोन को PC या Laptop से कैसे Connect करें । File को Transfer कैसे करें या Internet कैसे चलाएं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए । आज इस Article में हम आपको Mobile फोन को PC से Wifi के जरिए Connect करने के बारे में बताएंगे यह बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं मोबाइल फोन को कंप्यूटर से कैसे Connect करें। Mobile Se Computer Kaise Connect Kare । Mobile Se Computer Me Wifi Kaise Connect Kare

मोबाइल से कंप्यूटर कैसे कनेक्ट करें ?

Mobile Se Computer Me Wifi Kaise Connect Kare
1. सबसे पहले आप अपने Mobile फोन में Play Store एप्लीकेशन को Open करें । उसके बाद सर्च बारे में टाइप करें File Manager Application उसके बाद एप्लीकेशन को Install करें ।
2. जैसा कि नीचे इमेज में देख सकते हैं एप्लीकेशन का इंटरफेस कुछ इस प्रकार दिखता है।
Mobile Se Laptop Me Data Kaise Transfer Kare
3. अब File Manager एप्लीकेशन को Open करें । उसके बाद नीचे की तरफ आपको Transfer To PC का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करें ।
4. उसके बाद नीचे आपको स्टाफ का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है ।
5. ध्यान रहे इस समय आपके Computer का Wifi और Mobile का Wifi ऑन रहना चाहिए ।
6. अब आपके मोबाइल Screen पर एक Url दिखाई देगा उस यूआरएल को अपने Computer के Chrome Browser में यानी किसी भी Browser में Url डालकर Open करें ।
7. अब आपका Mobile फोन Computer के जरिए Connect हो जाएगा । अब आप आसानी से अपने Mobile फोन से PC या Laptop में Data Transfer कर सकते हैं या कंप्यूटर के जरिए मोबाइल फोन में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं ।
8. Application में नीचे की ओर Wifi Share ऑप्शन पर Click करके आप अपने Mobile फोन से PC को Internet से Connect कर सकते हैं ।

Conclusion :- Mobile Se Computer Kaise Connect Kare । Mobile Se Computer Me Wifi Kaise Connect Kare

तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी ( Mobile Se Computer Kaise Connect Kare । Mobile Se Computer Me Wifi Kaise Connect Kare ) अच्छी लगी होगी । इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करें । ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें Comment करें । ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद । ( Mobile Se Pc Me Internet Kaise Chalaye )
FAQ
Q : मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं ?
Ans : मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए फाइल मैनेजर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा ब्लूटूथ से भी पीसी को कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते हैं ।
Q : मोबाइल से कंप्यूटर में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें ?
Ans : मोबाइल से कंप्यूटर को वाईफई के जरिए कनेक्ट करने के लिए मोबाइल के हॉटस्पॉट को ऑन करें और कंप्यूटर के वाईफाई पैनल में अपने मोबाइल को सर्च करें और पासवर्ड डालकर कनेक्ट करें ।
Q : फ्री में वाईफाई कैसे कनेक्ट करें ?
Ans : फ्री में वाई फाई कनेक्ट करने के लिए अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के वाईफाई का इस्तेमाल करें ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

5 thoughts on “Mobile से Computer को Connect करना सीखें – Data ट्रांसफर और Internet चलाएं । हिंदी में”

  1. Hi, I have an AI system that gets you instantly connected to thousands of leads that want to pay you for your services. When can we talk about getting you setup on it?

    Reply
  2. Hi, I have a ton of leads that want to pay for your products / services. When do you have a second to chat about them? Would you be willing to do a comission on the leads I send over? Please respond with the word “interested” if you’d like to discuss. -Dr. Mark W.

    Reply
  3. Hey, there! My name is Wil and I have a MASSIVE list of leads that are interested in buying from you. Is this a good place to to send you more information about the leads? Let me know.

    Reply
  4. Hi, I wanted to introduce myself in a way that’s witty, interesting, and brilliant. Alas, I’m writing this message instead. If you’re looking for assistant help with admin, marketing, sales, or customer service then I can help you. If interested please text me 917-730-0808 and we can go over your business needs. Best regards!

    Reply
  5. close button

Leave a Comment