Mobile से PrintOut कैसे निकाले ? – पूरी जानकारी हिंदी में । How To Take Print Out From Mobile Whatsapp

Mobile से PrintOut कैसे निकाले ? – पूरी जानकारी हिंदी में । How To Take Print Out From Mobile Whatsapp । Mobile Se Print Out Kaise Nikale in Hindi । Mobile Se Print Out Kaise Nikala Jata Hai

 

Mobile से PrintOut कैसे निकाले ? - पूरी जानकारी हिंदी में । How To Take Print Out From Mobile Whatsapp । Mobile Se Print Out Kaise Nikale in Hindi । Mobile Se Print Out Kaise Nikala Jata Hai

 

PrintOut : जबसे Smartphone हमारी जिंदगी में आया है हमारी जिंदगी पहले से काफी आसान हो गई है । हमें आज कुछ भी Information प्राप्त करने के लिए हमें ना तो किसी न्यूज़पेपर की जरूरत पड़ती है ना हमें टीवी के सामने बैठना पड़ता है । हम सारी चीजें अपने Smartphone के जरिए ही प्राप्त कर लेते हैं Smartphone ने तो हमारी जिंदगी काफी आसान कर दी है ।

पहले हम किसी को कोई File कागजात भेजते थे तो हमें कुरियर करना पड़ रहा था पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता था । कोई Photo या Documents मंगाने हो तो हमें 10 से 15 दिनों का इंतजार करना पड़ता था । लेकिन अब Smartphone आज आने की वजह से हमारे सारे काम काफी आसान हो गए हैं ।
हम कोई भी Documents फोटो सर्टिफिकेट 1 मिनट में एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं उसे मंगा सकते हैं उसका PrintOut भी ले सकते हैं । हमें कहीं पेपर Save करने की भी जरूरत नहीं है । पेपर को Photo के रूप में हम अपने Smartphone में सेव कर सकते हैं । उसे जब चाहे Mobile से PrintOut निकाल सकते हैं यह काफ़ी आसान हो गया है । ( Mobile Se Print Out Kaise Nikala Jata Hai )

How To Take Print Out From Mobile Whatsapp

लेकिन अपने Mobile से PrintOut कैसे निकाले इसकी जानकारी बहुत लोगों के पास होती है और बहुत लोगों के पास नहीं होती है । हालांकि जो Computer से जुड़े हुए होते हैं उन्हें तो काम करने के दौरान इसकी जानकारी हो जाती है कि Mobile और PC, Laptop के जरिए PrintOut कैसे लिया जाता है ।
लेकिन जो नए स्टूडेंट है जिन्हें नहीं पता कि Smartphone से Printer के जरिए किसी भी Documents को कैसे PrintOut लिया जाता है या कैसे निकाला जाता है । तो आइए हम आपको बताते हैं अपने Mobile फोन से PrintOut कैसे निकाले यह बहुत ही आसान है आइए जानते हैं । Mobile Se Print Out Kaise Nikale in Hindi । How To Take Print Out From Mobile Whatsapp

Mobile से PrintOut कैसे निकाले ? । Mobile Se Print Out Kaise Nikale in Hindi

1. Smartphone से प्रिंट आउट निकालने के लिए आपके पास किसी PC या Laptop होने की जरूरत नहीं है । आप Direct अपने Mobile से Printer के जरिए PrintOut निकाल सकते हैं।
2. Mobile से PrintOut निकालने के लिए आपके पास एक Printer होना चाहिए । यह जरूरी नहीं कि आपके पास Wireless प्रिंटर हो आप Normal प्रिंटर से भी USB Cable के द्वारा PrintOut अपने Mobile से निकाल सकते हैं।
3. Printer को Mobile से Connect करने के लिए आपके पास OTG Cable होना चाहिए जैसा कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
4. यह OTG Cable  ₹100 के आसपास आपको आसानी से किसी भी Computer Shop पर मिल जाएगा आप Online भी Order कर सकते हैं ।
5. OTG Cable खरीदने से पहले अपने Mobile मैं आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि जो चार्जिंग पोर्ट दी गई है वह कौन सी पोर्ट है Micro USB है या फिर Type-C पोर्ट है इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए । अगर आपके Mobile में Type-C पोर्ट दी गई है तो आपको टाइप सी OTG Cable खरीदना चाहिए ।
6. अब Mobile से PrintOut निकालने के लिए आपके पास एक बेसिक Printer होना चाहिए और OTG Cable आपके पास उपलब्ध है तो सबसे पहले आप अपने Mobile में Google Play Store एप्लीकेशन को Open कीजिए ।
7. Play Store ओपन होने के बाद सर्च बार मैं आपको टाइप करना है Mobile Print Printer Share और इसे सर्च करना है फिर आपके सामने एक Application आ जाएगा जिसे आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं ।
Epson Printer Ko Mobile Phone Se Kaise Connect Kare

 

8. फिर इस Application पर Click करने के बाद आपको Install बटन पर Click करना है । और एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Install कर लेना है।
9. एप्लीकेशन Install होने के बाद उसे Open करना है । एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपके सामने बहुत सारे Options दिखाई देंगे ।
Mobile Se Print Out Kaise Nikale in Hindi

 

10. नीचे आपको Printer का Icon दिखाई देगा उसके बगल में आपको Select आइकन दिखाई देगा उस पर Click कीजिए ।
11. इसके बाद Direct USB Connect आइकन पर Click कीजिए ।
Mobile Se Print Out Kaise Nikale in Hindi

 

12. अब आप जो Printer मोबाइल से Connect करना चाहते हैं उसके USB Cable को OTG Cable से Connect करके अपने मोबाइल के Type-C पोर्ट में Connect कर दीजिए ।
13. फिर आपके सामने परमिशन को ओके या एलाऊ करने को कहा जाएगा उसे Allow कर दें ।
14. फिर आपके Screen पर जो Printer आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह दिखाई देगा । जिस पर आपको Click करना है जो आपके प्रिंटर का नाम है । Example : Epson L3250, Canon 2012
15. Connect हो जाने के बाद आपको Document वाले आइकन पर Click करना होगा और File Manager खुल जाएगा ।
16. अब आपको File Manager के अंदर उस आइकन पर Click करना है जिसमें आपका फाइल डाउनलोड हो जिसे आप PrintOut लेना चाहते हैं उसे Click करना होगा ।
17. आपका Document ओपन हो जाएगा फिर आपको 3dot पर Click करना है फिर आपके सामने Print का आइकन दिखाई देगा उस पर Click करना है ।
Brother Printer Ko Mobile Phone Se Kaise Connect Kare

 

18. अब आपके Screen पर कुछ Options दिखाई देंगे जिनमें आपको कितना पेज Copy करना है कौन सा Paper Size है उसको Select करना है और फिर OK करें ।

 

How To Take Print Out From Mobile Whatsapp

 

19. अब Print पर Click करने के बाद आपका Document प्रिंटर से PrintOut हो जाएगा ।
Mobile Se Print Out Kaise Nikala Jata Hai

 

WhatsApp से PrintOut कैसे निकाले ? – How To Take Print Out From Mobile Whatsapp

20. इसी तरीके से आप WhatsApp के द्वारा भी किसी भी Documents को PrintOut ले सकते हैं । बस आप को WhatsApp में उस File को Open करना है और 3dot पर क्लिक करने के बाद उस एप्लीकेशन को Select करना है जिसके द्वारा आप PrintOut लेना चाहते हैं फिर आपका फाइल Print हो जाएगा । ( Mobile Se Print Out Kaise Nikala Jata Hai )

Conclusion :- Mobile Se Print Out Kaise Nikale in Hindi । How To Take Print Out From Mobile Whatsapp

तो हमें उम्मीद है आपने यह सीख लिया होगा या मोबाइल से किसी भी डॉक्यूमेंट को प्रिंट आउट कैसे लेते हैं । अगर आपको यह जानकारी ( Mobile Se Print Out Kaise Nikale in Hindi । How To Take Print Out From Mobile Whatsapp ) अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके । इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर Comment करें ।
FAQ
Q : मोबाइल से प्रिंट कैसे किया जाता है ?
Ans : मोबाइल से प्रिंट करने के लिए आपके पास ओटीजी केबल मौजूद होना चाहिए जिसके जरिए प्रिंटर से कनेक्ट करके मोबाइल प्रिंट प्रिंटर शेयर एप्लीकेशन के माध्यम से प्रिंट किया जा सकता है ।
Q : क्या मैं अपने फोन से PDF प्रिंट कर सकता हूं ?
Ans : हां आप अपने फोन के जरिए किसी भी फाइल को ओटीजी केबल से प्रिंटर के जरिए कनेक्ट करके प्रिंट कर सकते हैं ।
Q : मोबाइल से प्रिंट करने के लिए कौन से एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें ?
Ans : मोबाइल से प्रिंट करने के लिए प्रिंटर शेयर मोबाइल प्रिंट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें जो कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment