Mobile से Train Ticket कैसे Book करें – मात्र 5 मिनट में । How To Book Train Tickets Online From Mobile

Mobile से Train Ticket कैसे Book करें – मात्र 5 मिनट में । How To Book Train Tickets Online From Mobile । Mobile Se Train Ticket Kaise Book Kare । Mobile Se Railway Reservation Kaise Kare । How To Book Tatkal Ticket Fast in Mobile

 

Mobile से Train Ticket कैसे Book करें - मात्र 5 मिनट में । How To Book Train Tickets Online From Mobile । Mobile Se Train Ticket Kaise Book Kare । Mobile Se Railway Reservation Kaise Kare । How To Book Tatkal Ticket Fast in Mobile

 

अगर आप अपने Mobile से Rail Ticket Booking करना चाहते हैं बहुत ही आसान है आप अपने Mobile से बहुत Easy तरीके से Rail Ticket बुक कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक Application Install करना होगा । इसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे । मगर उससे पहले आपको बताना चाहेंगे कि Mobile से Train Ticket बुक करने के लिए बहुत सारे Application आते हैं । ( How To Book Tatkal Ticket Fast in Mobile )

जैसे आप Paytm इस्तेमाल करते हैं तो Paytm से भी Rail Ticket बुक कर सकते हैं, अगर आप Phone Pe  इस्तेमाल करते हैं तो Phone Pe से भी Rail Ticket बुक कर सकते हैं । लेकिन इन एप्लीकेशन पर Rail Ticket बुक करने से आपको Refund मिलने का बहुत चांस बहुत कम रहता है इसके अलावा इनमें आपको Train Ticket Book करने के लिए कुछ Charges देने पड़ सकते हैं । ( Mobile Se Railway Reservation Kaise Kare )

लेकिन हम यहां आपको रेलवे की Official Application के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप अपने Mobile में Rail Ticket Book कर सकते हैं । अगर आपको Ticket Cancel करना पड़े किसी वजह से तो आप Ticket Cancel भी कर सकते हैं । आपको आपका पूरा पैसा रिटर्न मिल जाएगा आपके Account में । इसके अलावा आप Ticket का Reservation भी कर सकते हैं । ( Mobile Se Railway Reservation Kaise Kare )
क्योंकि अगर आप टिकट का रिजर्वेशन करने के लिए किसी Cyber Cafe पर जाते हैं । या Railway Ticket बुकिंग शॉप पर जाते हैं तो वहां आपको Extra Money देने पड़ते हैं ।मान लीजिए कि ₹1000 रुपए का टिकट हो तो आपको ₹1500 देने पड़ते हैं लेकिन वही अगर आप अपने Mobile से घर बैठे रेलवे का टिकट रिजर्वेशन करना चाहते हैं । तो आप अपने Mobile फोन से कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको Railway Ticket की बुक करने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने पड़ते । जो एक्चुअल Price रहता है बस उसे ही आपको Payment करना होता है जो रेलवे खुद आपको प्रोवाइड करता है अपने Official Website और Application के जरिए ! ( How To Book Tatkal Ticket Fast in Mobile )
आइए जानते हैं मोबाइल से रेलवे के ऑफिशियल एप्लीकेशन के द्वारा Rail Ticket कैसे बुक करते हैं। How To Book Train Tickets Online From Mobile । Mobile Se Train Ticket Kaise Book Kare इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें फिर आप आसानी से Rail Ticket बुक करना सीख जाएंगे।

Mobile से Train Ticket  Book करें – मात्र 5 मिनट में

1. सबसे पहले आप अपने Mobile में Play Store एप्लीकेशन को Open करें । उसके बाद सर्च बार में टाइप करें IRCTC Rail Connect
How To Book Tatkal Ticket Fast in Mobile

 

2. Application आपके सामने Screen पर आ जाएगा उस पर Click करें और Install आइकन पर Click करके अपने Mobile फोन में एप्लीकेशन को Install करें ।
3. Application इंस्टल होने के बाद उसे ओपन करें फिर Train Ticket ऑप्शन पर Click करें फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा जहां आपको New Account बनाने के लिए कहा जाएगा ।
4. जिसमे Account Create करने के बाद आपको ID Password मिल जाएगा । जिससे आप दुबारा जब कभी रेल टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको Login इन करना होगा । लॉगिन करके जितनी बार चाहें Rail Ticket Book कर सकते हैं ।
Mobile Se Train Ticket Kaise Book Kare

 

5. Account Create करने के लिए उस पर मांगी गई जानकारी भरे जैसे अपना Name, Address, Mobile Number, Email ID और Password डालकर रजिस्ट्रेशन करें ।
6. ध्यान रहे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वही इस्तेमाल करें जो नया हो और फ्रेश हो जिसे आपने पहले कभी रेलवे के किसी भी रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल ना किया हो ।
7. अकाउंट क्रिएट करने के बाद Email ID और Password को कहीं किसी भी कॉपी पर Note कर के रख ले । बाद में दोबारा जब भी आपको Application के जरिए Rail Ticket Book करना हो इसी Email ID और Password की जरूरत पड़ेगी ।
8. Account क्रिएट  होने के बाद दोबारा से Login करें फिर आपके सामने कुछ Options खुल कर आएंगे जिनमें आपको My Journey ऑप्शन पर Click करना होगा ।
9. अब आपसे पूछा जाएगा आप कहां से टिकट बुक करना चाहते हो और कहां तक जाना चाहते हैं जिसमें From लिखा हुआ हो उसमें आप शहर का नाम चुने ( जहां से यात्रा शुरू करना चाहते हो उस शहर का नाम )
How To Book Train Tickets Online From Mobile

 

10. To वाले ऑप्शन में उस शहर का नाम सुने जहां तक आप जाना चाहते हो ।
11. अब आप उस Date को चुनिए जिस तारीख को ट्रेन में बैठ कर जाना चाहते हो ।
12. अब Search Train वाले ऑप्शन पर Click करें अब आपके सामने ट्रेन की पूरी List खुलकर आ जाएगी जो भी ट्रेन उस तारीख से उस शहर तक जा रही हो वह सभी ट्रेन की लिस्ट खुलकर कर आपके सामने आ जाएगी जैसे कि नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं ।
How To Book Tatkal Ticket Fast in Mobile

 

13. दिखाए गए Train List में उस ट्रेन को सिलेक्ट कीजिए जिस ट्रेन से बैठकर आप अपना सफर तय करना चाहते हो ।
14. अब आपके सामने  सीट सेलक्ट करने को कहा जाएगा जिसमें आप First Class AC, 2nd Class AC, Third Class AC, Sleeper आदि ऑप्शन में से किसी एक को चुन सकते हैं।
15. इसके बाद नीचे Book Now ऑप्शन पर Click करें ।
16. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपका डिटेल्स मांगा जाएगा जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर उम्र सभी जानकारी को भरें और Book Ticket पर क्लिक करें ।
17. Book Ticket ऑप्शन पर Click करने के बाद अब आपके सामने Payment Page खुल कर आएगा जिसमें आपसे Payment मांगा जाएगा ।
How To Book Train Tickets Online in irctc App

 

18. अब आप ऑनलाइन पेमेंट करे इसके लिए आप अपने Mobile के Paytm से या Phone Pe से या Credit Card, Debit Card जो भी पेमेंट सोर्स आपके पास उपलब्ध हो उनमें से किसी एक का इस्तेमाल करके Payment करके Ticket Book करे ।
19. अब आपकी Ticket Confirm हो जाएगी तुरंत आपको ईमेल और मैसेज दोनों ही आपके Registered Mobile Number पर आ जाएगा जिसमें आपका PNR Number लिखा होगा ।
Phone Pe Se Railway Ka Ticket Kaise Book Karen

 

20. इसके अलावा इस IRCTC Rail Connect एप्लीकेशन से आप Ticket Booking History में जाकर  Ticket Download करके उसका प्रिंट आउट किसी शॉप से करा सकते हैं ।

Conclusion :- How To Book Train Tickets Online From Mobile । Mobile Se Train Ticket Kaise Book Kare

आपकी यात्रा मंगलमय हो यदि आपको यह जानकारी ( How To Book Train Tickets Online From Mobile । Mobile Se Train Ticket Kaise Book Kare ) अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें । ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके । इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद । ( Train Ka Ticket Book Kaise Kare )
FAQ
Q : मोबाइल से रेल टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करें ?
Ans : मोबाइल से रेल टिकट बुक करने के लिए रेलवे का ऑफिशियल एप्लीकेशन IRCTC Rail Connect को इस्तेमाल करें ।
Q : ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कैसे करें ?
Ans : IRCTC Rail Connect एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करें मोबाइल से ।
Q : मोबाइल से तत्काल टिकट कैसे बुक करें ?
Ans : मोबाइल से तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC Rail Connect एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

1 thought on “Mobile से Train Ticket कैसे Book करें – मात्र 5 मिनट में । How To Book Train Tickets Online From Mobile”

  1. close button

Leave a Comment