Redmi 10a Price Review Specifications in Hindi | जाने कीमत, बैटरी, कैमरा, & फीचर्स हिंदी में

Redmi 10A Price Review Full Specifications in Hindi | जाने कीमत, बैटरी, कैमरा, & फीचर्स हिंदी में

Redmi 10a Price Review Specifications in Hindi | जाने कीमत, बैटरी, कैमरा, & फीचर्स हिंदी में

 

Redmi 10A Smartphone

Redmi 10A स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है इसको देश का स्मार्टफोन कहा जाता है‌ । रेडमी सीरीज के इस Redmi 10A स्मार्ट फोन का इंतजार लोगों को काफी समय से था क्योंकि जिस तरह से Xiaomi ने Redmi 5A को लॉन्च कया था तब रेडमी 5a स्मार्टफोन की बिक्री भारत में सबसे ज्यादा हुई थी ।

जिसको बाद में देश का स्मार्टफोन कहा जाने लगा । इसी चीज को ध्यान में रखते हुए Xiaomi ने रेडमी 5a के Series को आगे बढ़ाया जैसे Redmi 6A, 7A, 8A, 9A अब लेटेस्ट वर्जन Redmi 10A को लॉन्च किया है । तो आइए जानते हैं Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 10A के Specification & Features

 

Redmi 10a Price Review Specifications in Hindi | जाने कीमत, बैटरी, कैमरा, & फीचर्स हिंदी में

 

इसे भी पढ़ें :- घर बैठे मोबाइल से (50 हजार महीने) कैसे कमाए ?

Redmi 10A फर्स्ट लुक एंड परफॉर्मेंस :-

Redmi 10A को नए रूप में लांच किया गया है इसकी लुक & डिजाइन काफी यूनिक है इसमें आपको 6.5 इंच की बिग साइज की डिस्प्ले देखने को मिलती है। बैक साइड में इसकी डिजाइन काफी अच्छा दी गई है खासकर इसके कैमरे की जो डिजाइन है काफी यूनिक है
इसके अलावा इसमें आपको स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर दिया गया है इसलिए इस स्मार्टफोन की जो परफॉर्मेंस है । वह काफी अच्छी आपको देखने को मिलेगी इसके अलावा भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे :-

Redmi 10A Battery Backup :-

Redmi 10A स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी सपोर्ट देखने को मिलती है जोकि 10 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी बैटरी बैकअप लगभग 2 दिनों की होगी ।जो कि एक एवरेज यूज के लिए काफी होती है 2 दिन बैटरी बैकअप

Redmi 10A Camera :-

अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का रियल कैमरा देखने को मिलता है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का मिलता है इसके अलावा इसमें आपको कैमरे में काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Redmi 10a Price Review Specifications in Hindi | जाने कीमत, बैटरी, कैमरा, & फीचर्स हिंदी में

 

Redmi 10A Processor :-

Redmi 10A में आपको 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलती है जोकि एक अच्छे ब्राइटनेस के साथ आता है । यदि इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो टू गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड पर वर्क करता है ।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको एंड्राइड 11 एमआईयूआई 12.5 वर्जन देखने को मिलता है।
इसके अलावा इसमें आपको 3GB रैम एंड 32GB स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिल जाता है। और इसका अगला वैरीअंट 4GB रैम एंड 64GB स्टोरेज के साथ देखने को मिल जाता है ।

Redmi 10A Price :-

अगर प्राइस की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में आपको 3GB रैम एंड 32GB स्टोरेज सपोर्ट वाला मोबाइल प्राइस की बात करें तो यह आपको Rs. 8,499/- के approx मिल जाता है
और वही 4GB राम एंड 64GB स्टोरेज वैरीअट की बात की जाए तो यह आपको Rs. 9,499/- के approx मिल जाता है फिलहाल जो इसकी प्राइस है।

Conclusion :- Redmi 10A Price Review Full Specifications in Hindi

 सो इस Redmi 10A स्मार्टफोन के फीचर्स काफी अच्छे हैं लेकिन इस स्मार्टफोन के प्राइस की बात की जाए तो थोड़ी ज्यादा है हो सकता है। कंपनी ने इसकी प्राइस फिलहाल बढ़ा कर रखी हैं लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कुछ समय बाद इसकी प्राइस घटेगी । क्योंकि इसकी प्राइस मौजूदा स्मार्टफोन से ₹1000 ज्यादा है
जो कि हमें लगता है कि कुछ समय बाद इसकी प्राइस Xiaomi जरूर कम करेगी आपको क्या लगता है ।आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं । अगर आप नए स्मार्टफोन लोन लेने की सोच रहे हैं ।
तो आप इस Redmi 10A स्मार्टफोन को ले सकते हैं और इसके अलावा इसमें आपको क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर भी 10% की डिस्काउंट देखने को मिल जाती है ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए Buy Now बटन पर क्लिक करें।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment