Tiles का Square Feet कैसे निकाले – मात्र 2 मिनट में ! Tiles Ka Square Feet Kaise Nikale । How To Calculate Square Feet For Tiles
अगर आप अपने घर में रूम में टाइल्स लगवाना चाहते हैं या दीवारों पर Tiles लगवाना चाहते हैं तो आपको आपको अपने Room के उस Area का Square Feet मालूम होना चाहिए । आखिर स्क्वायर फुट कैसे निकालते हैं कैसे हम जानेंगे जिस रूम में हमें टाइल्स लगवाना है या जिस दीवाल पर हमें टाइल्स लगवाना है । उसका Square Feet कितना है इसका फार्मूला क्या है ।
यदि आप यह जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें । इस आर्टिकल में हम आपको किसी भी Area का Square Feet निकालना बताएंगे । Tiles Ka Square Feet Kaise Nikale । How To Calculate Square Feet For Tiles
Tiles का Square Feet कैसे निकाले । Tiles Ka Square Feet Kaise Nikale
क्योंकि यदि Tiles लगवाने हो तो टाइल्स छोटे बड़े आकार के आते हैं और वह भी बॉक्स में आते हैं । किसी में चार पीस रहता है किसी में 6 रहता है । क्योंकि रूम का स्क्वायर फीट बहुत बड़ा होता है । उनमें एक सिंगल टाइल्स नहीं लग सकता है । क्योंकि टाइल्स का आकार बहुत छोटा होता है । इसलिए हमें कई पीस टाइल्स खरीदने पड़ते हैं और वह टाइल्स रूम में एडजस्ट करके लगाया जाता है।
इसे भी पढ़ें :- Room का Square Feet कैसे निकाले – मात्र 2 मिनट में !
इसे भी पढ़ें :- Mobile से Square Feet कैसे निकाले ? – संपूर्ण जानकारी हिंदी में !
यदि आप अपने Kitchen में टाइल्स लगवाना चाहते हैं या Room के फर्श पर टाइल्स लगवाना चाहते हैं तो आपको उस एरिया का Square Feet जानना होगा । जिस जगह टाइल्स लगाना चाहते हैं स्क्वायर फुट निकालने का फार्मूला होता है लंबाई × चौड़ाई
How To Calculate Square Feet For Tiles
मान लीजिए अगर आप अपने रूम के फर्श पर टाइल्स लगवाना चाहते हैं तो उस फर्श की लंबाई 10 फुट है और चौड़ाई 12 फुट है तो 10×12= 120 square foot होगा
यानी आपके रूम के फर्श का टोटल एरिया 120 स्क्वायर फुट है ।
यदि टाइल्स की साइज 2×2 है तो एक टाइल्स 4 स्क्वायर फीट एरिया कवर करेगा इस हिसाब से 120÷4= 30 टाइल्स लगेगा ।
यानी आपके रूम के 120 स्क्वायर फुट एरिया पर टोटल 30 टाइल्स लगेगा अब एक बॉक्स में 2×2 के टोटल 4 टाइल्स आते हैं इस हिसाब से 30÷4= 7.5 बॉक्स कि जरूरत होगी
टाइल्स लगाते वक्त कुछ टाइल्स टूट जाते हैं कुछ की कटिंग करनी पड़ती है । ऐसे में एक या दो बॉक्स आपको एक्स्ट्रा लेना पड़ेगा। इस हिसाब से Box की जो Price होगी उसको आप कैलकुलेट कर सकते हैं कि आपको अपने रूम में कितने स्क्वायर फुट एरिया का टाइल्स लगाने में कितना खर्च लगेगा ।
इसे भी पढ़ें :- Mobile से Documents को Scan कैसे करें ? – मात्र 2 मिनट में
इसे भी पढ़ें :- Students घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 26 तरीके से पैसे कमाए
इसे भी पढ़ें :- Mobile में Virus और Hang होने के कारण & उपाय – पूरी जानकारी में
इसे भी पढ़ें :- गूगल से पैसे कैसे कमाए ?
Conclusion :- Tiles Ka Square Feet Kaise Nikale । How To Calculate Square Feet For Tiles
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी ( Tiles Ka Square Feet Kaise Nikale । How To Calculate Square Feet For Tiles ) अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों को जरूर Share करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर Comment करें ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
FAQ :
Q : एक पेटी में कितना टाइल्स रहता है ?
Ans :: 1 पेटी में 6 टाइल्स होते हैं ।
Q : स्क्वायर फुट कैसे निकाला जाता है ?
Ans : लंबाई × चौड़ाई = स्क्वायर फुट होता है
Q : टाइल्स कितने साइज की होती है ?
Ans : 2,4,6,8, और 12 इंच तक टाइल्स की साइज होती है ।