India’s First AI Teacher 2024: केरल में लांच हुई देश की पहली AI टीचर – तीन अलग-अलग भाषाओं में पढ़ाती हैं बच्चों को

India’s First AI Teacher 2024: केरल में लांच हुई देश की पहली AI टीचर – तीन अलग-अलग भाषाओं में पढ़ाती हैं बच्चों को

India's First AI Teacher 2024
             India’s First AI Teacher 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

India’s First AI Teacher 2024

India’s First AI Teacher 2024: भारतीय शिक्षा प्रणाली में हमेशा से ही नई-नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है । जिससे देश को अच्छी शिक्षा दिया जा सके जिससे कि देश की आर्थिक स्थिति पहले से भी ज्यादा मजबूत हो सके । ऐसे में हाल ही में भारतीय शिक्षा पद्धति मैं एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसे AI टीचर कहा जा रहा है ।

हाल ही में केरल ने एक अनोखा और प्रगतिशील कारण उठाया है केरल के तिरुवंतपुरम  स्थित केटीसीटी हाई स्कूल ने देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित महिला शिक्षक आइरिस को लॉन्च किया है । शिक्षा जगत में उठाया गया है यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित हो सकता है । क्योंकि यह भारतीय संस्कृति के प्रति एक गहरी समझ और सम्मान को भी प्रदर्शित करता है आईए जानते हैं देश की पहली महिला Ai टीचर क्या है और उनकी विशेषताएं क्या है ।

केरल स्कूल में पहली AI महिला शिक्षक

केरल के स्कूल में लांच हुई इस पहली महिला एआई टीचर का नाम आइरिस है । आइरिस का आविष्कार मेकरलैब्स एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है । जो एक शिक्षा क्षेत्र में नई दिशा लाने के लिए समर्पित संस्थान है । महिला टीचर आइरिस एक ह्यूमननाइड रोबोट है । जिसे मुख्य रूप से शिक्षण कार्य के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है । यह एआई टीचर भारतीय संस्कृति परंपरागत वेशभूषा से लैस साड़ी पहने हुए हैं । यह परंपरागत वेशभूषा भारतीय संस्कृति के प्रति आदर भी प्रदर्शित करता है ।

भारत में पहली बार AI आधारित टीचरमां केरल में

महिला एआई टीचर आईइरिस के आगमन से शिक्षा क्षेत्र में एक नया युग का शुरुआत होने जा रहा है । इसका उपयोग विभिन्न विषय को पढ़ने और छात्रों की संख्याओं को समाधान करने के लिए किया गया है । जिससे शिक्षा की पारंपरिक विधि को बदलने का एक मजबूत प्रयास किया गया है । जिससे कि आने वाले समय में छात्रों को एक अधिक इंटरएक्टिव और व्यक्तिगत शिक्षण अनुभव प्रदान किया जा सके ‌।

तीन भाषाओं में बात करती हैं ।

यह AI Teacher तीन अलग-अलग भाषाओं जैसे हिंदी अंग्रेजी और मलयालम में संवाद करने में सक्षम है । जिससे कि भारत के विविध भाषाओं परिदृश्य में और अधिक प्रभावी बनती है । इसी विशेषता की वजह से आयरिश को विभिन्न भाषाओं पृष्ठभूमि के छात्रों के साथ अधिक सहजता से जुड़ने और उनकी शिक्षक आवश्यकताओं को पूरा करने में सफल मजबूती प्रदान करती है ।

पढ़ाई को बहुत ही सरल और मजेदार बनाएंगी

आइरिस AI Teacher का मुख्य उद्देश्य शिक्षण प्रक्रिया को अधिक आकर्षक और आसान बनाने में इस्तेमाल किया गया है । इसके इंटरएक्टिव शिक्षक मॉड्यूल छात्रों के विषयों को गहराई से समझने और उनकी रुचि को बढ़ाने में मदद करते हैं ।आइरिस के इस इस्तेमाल से शिक्षा जगत में एक नई तकनीक और संस्कृति के बीच संतुलन स्थापित करने में भी सफल प्रयास साबित हो सकता है ।

Read More :-

Conclusion :- India’s First AI Teacher 2024

तो हमें उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी India’s First AI Teacher 2024 अच्छी लगी होगी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस लेटेस्ट जानकारी की समझ हो । इसके अलावा यदि आपके मन में और कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका रिप्लाई देंगे । इसके साथ-साथ आप हमें सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment