DRDO ‘Mission Divyastra’ क्या है ? जानिए जिस पर पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

DRDO ‘Mission Divyastra’ क्या है ? जानिए जिस पर पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

 

DRDO Mission Divyastra Kya Hai in Hindi
   DRDO Mission Divyastra Kya Hai in Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

DRDO Mission Divyastra Kya Hai in Hindi

DRDO Mission Divyastra Kya Hai in Hindi: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ की तरफ से मिशन दिव्यास्त्र भारतीय सैन्य शक्ति के प्रयास पर एक नई और शक्तिशाली उपस्थित है । इस मिशन के तहत विकसित की गई अग्नि 5 मिसाइल अपनी अचूक निशानेबाजी और विशाल मारक क्षमता के साथ-साथ दुश्मन को एक मजबूत संदेश देने में सक्षम है । आज इस आर्टिकल में हम आपको मिशन दिव्यास्त्र अग्नि 5 मिसाइल की विशेषताओं और इसकी मारक क्षमताओं के महत्व को विस्तार से बताएंगे ।

डीआरडीओ मिशन दिव्यास्त्र क्या है ? – DRDO Mission Divyastra Kya Hai in Hindi

मिशन दिव्यांश डीआरडीओ की तरफ से आगे बढ़ाया गया एक मजबूत प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य भारतीय सेवा को एक ऐसी मिसाइल प्रदान करना है जो एक ही समय में दुश्मन के विभिन्न युद्ध स्थलों पर निशाना साध सके । यह मिसाइल उच्चतम सटीकता वाले सेंसर पैकेजों और स्वदेशी एवियोनिकस से लैस है । जिससे यह मिसाइल दुश्मन के विभिन्न ठिकानों को बड़ी सरलता से निशाना बनाने में है ।

अग्नि 5 मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है ?

अग्नि 5 मिसाइल अग्नि मिसाइल सीरीज की एक प्रमुख क्षमता वाली मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से अधिक है । जैसा कि आपको पता होगा भारत ने दिसंबर 2022 में परमारशु क्षमता से लैस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था । जो इसे भारतीय रक्षा क्षमता में एक मजबूत कड़ी प्रदान करता है । वही अग्नि 5 मिसाइल की विशेषता की बात की जाए तो इसकी दूरी और मारक साटिकता इसकी खास विशेषता है । इसी खास वजह से यह अपने लक्ष्य को बड़ी ही सरलता से हिट करने में सक्षम  है ।

जानिए एमआइआरवी तकनीक और इसका महत्व

जैसा कि आपको पता होगा मल्टीप्ल इंटेलिजेंट टारगेट रि एंट्री व्हीकल तकनीक अग्नि 5 मिसाइल में इस्तेमाल की गई है । जिसकी वजह से इस मिसाइल की मारक क्षमता कई गुना अधिक बढ़ जाती है । इस तकनीक की मदद से मिसाइल एक ही प्रक्षेपण के दौरान कई हथियारों को ले जाने और विभिन्न लक्ष्य को सफलतापूर्वक हमला करने में सक्षम होती है । इस तकनीक की मदद से दुश्मन के कई ठिकानों को एक ही बार में निशाना साधा जा सकता है जिससे भारत की सामरिक क्षमता में काफी ज्यादा वृद्धि होती है ।

मिशन दिव्यास्त्र और अग्नि 5 मिसाइल के सफल परीक्षण से भारत की रक्षा और सुरक्षा क्षमता को एक नई ऊंचाई मिल चुकी है । एम आईआरवी तकनीक के वजह से भारत अब उच्च अंतरराष्ट्रीय देश की श्रेणी में आ चुका है । जिसके पास यह उन्नत सैन्य क्षमता वाला मिसाइल मौजूद है । इस मिशन दिव्यास्त्र और अग्नि 5 मिसाइल के सफल परीक्षण से भारत के रक्षात्मक क्षमता में काफी सुधार होगा । जिस देश को काफी मजबूत सुरक्षा मिलेगी ।

Read More :-

Conclusion :- DRDO Mission Divyastra Kya Hai in Hindi

तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी DRDO Mission Divyastra Kya Hai in Hindi अच्छी लगी होगी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी देश के वर्तमान मजबूत स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके । इसके अलावा हमारे ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए आप हमें व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment