Chakshu Portal क्या है – इसकी बेनिफ़िट जाने हिंदी मेंअब लगेगी लगाम साइबर क्राइम करने वालों पर

Chakshu Portal क्या है – इसकी बेनिफ़िट जाने हिंदी मेंअब लगेगी लगाम साइबर क्राइम करने वालों पर , Chakshu Portal Kya Hai । Chakshu Portal in Hindi

Chakshu Portal Kya Hai Chakshu Portal in Hindi
           Chakshu Portal Kya Hai Chakshu Portal in Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

Chakshu Portal Kya Hai । Chakshu Portal in Hindi

Chakshu Portal Kya Hai Chakshu Portal in Hindi:  भारत सरकार ने हाल ही में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए दो नए पोर्टल लॉन्च किए हैं जिम चक्षु और डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म नाम से दो नया पोर्टल सोमवार को लांच किया गया है।  इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों के बढ़ते हुए मामलों के खिलाफ एक ठोस कदम उठाना है । इन दो पोर्टल के माध्यम से केवल साइबर ठगी और धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के अलावा पीड़ित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करना भी है । आईए जानते हैं चक्षु पोर्टल और डिजिटल इंटेलिजेंस पोर्टल क्या है इसकी विशेषताएं कार्य प्रणाली और इससे क्या-क्या लाभ होगा ? आइए विस्तार से जानते हैं :-

Chakshu Portal क्या है ?

भारत सरकार की तरफ से हाल ही में Chakshu Portal को लांच किया गया है चक्षु पोर्टल एक तरह का डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसे भारत सरकार ने साइबर अपराधों को रोकने एवं स्टांप संबंधित गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए इसे विकसित किया है । इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य साइबर ठगी fraud कॉल Spam मैसेज फिशिंग एवं अनियन कई तरीके के ऑनलाइन धोखाधड़ी की गतिविधियों को लगाम लगाना है । Chakshu Portal आम नागरिकों को जिनके साथ किसी भी तरह का ऑनलाइन धोखाधड़ी हुआ है । उन्हें इस पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट करने की सुविधा देता है जिससे संबंधित अधिकारी समय रहते उचित कार्रवाई कर सकेंगे ।

इसके अलावा चक्षु पोर्टल का एक उद्देश्य साइबर सुरक्षा को मजबूत करना और डिजिटल स्पेस में उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा का सुनिश्चित करना है । इस पोर्टल की मदद से सरकार साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के साथ-साथ आम नागरिकों के समस्याओं को बहुत जल्द सुलझ पाएगी । जिससे कि साइबर अपराधों को कम से कम  किया जा सके ।

डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म क्या है ?

डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग धोखा धड़ी सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों एवं अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होने वाले साइबर अपराधों को रोकना है । इस प्लेटफार्म के माध्यम से सरकार साइबर अपराधियों के डाटा को संग्रहित एवं साझा करने काफी तेज मदद मिलेगी । जिससे कि साइबर अपराधों पर जांच करने एवं निवारण करने में काफी ज्यादा सहूलियत होगी ।

भविष्य होगा बेहतर

2004 मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार चक्षु पोर्टल और डिजिटल इंटेलिजेंस पोर्टल द्वारा साइबर अपराधों की पहचान और उनके निवारण करने में सक्षम होगी । Chakshu Portal और डिजिटल इंटेलिजेंस पोर्टल के शुभारंभ से भारत सरकार ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय कदम उठाया है जिससे न केवल साइबर अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी । बल्कि डिजिटल युग में सुरक्षा और गोपनियता की रक्षा करने में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।

Read More :-

PM Suraj Portal 2024: इस पोर्टल के द्वारा छोटे व्यवसाईयों को मिलेगा 15 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन

Ayushman Card कैसे बनाएं 2024 ? – जानें प्रक्रिया और बेनिफ़िट, ज़रूरी दस्तावेज क्या है

2024 में Digilocker Account कैसे बनाएं – सुरक्षित रखें जरूरी दस्तावेज, जानिए प्रक्रिया

Conclusion :- Chakshu Portal Kya Hai । Chakshu Portal in Hindi

तो हमें उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी Chakshu Portal Kya Hai । Chakshu Portal in Hindi अच्छी लगी होगी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी साइबर ठगी से बचने में मदद मिले । इसके अलावा आप हमें सोशल मीडिया व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सकते हैं हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment