आशी सिंह ( Meet ) का जीवन परिचय – Ashi Singh Biography Boyfriend, Age, Family

Ashi Singh biography in Hindi Boyfriend, Age, Family – आशी सिंह ( Meet ) का जीवन परिचय

Ashi Singh Biography in Hindi Boyfriend, Age, Family - आशी सिंह ( Meet ) का जीवन परिचय

 

Ashi Singh biography in Hindi Boyfriend, Age, Family – आशी सिंह ( Meet )

दोस्तों क्या आप आशी सिंह का बायोग्राफी जानना चाहते हैं । Ashi Singh के Boyfriend कौन है Height, Age क्या है उनकी रियल लाइफ कैसी है क्या आपको इन सभी सवालो का जवाब चाहिए तो दोस्तों आज हम यहां आपको Ashi Singh Biography के बारे में बताएंगे । तो आइए दोस्तों जानते हैं आशी सिंह कौन है आशी सिंह बायोग्राफी इन हिंदी ।

हम आपको बता दें कि आशी सिंह एक इंडियन टेलिविजन एक्ट्रेस है । जो अपने टेलीविजन सीरियल ये उन दिनों की बात हे से फेमस हुई हैं। इस समय आशी सिंह  का एक  पॉपुलर सीरियल Zee tv पर चल रहा है । जिसका नाम है मीत ( Meet ) इस सीरियल में उनका एक नया लुक देखने को हमें मिल रहा है वह लुक सभी को काफी भा रहा है शायद इसी वजह से आप उनके बायोग्राफी के बारे में जानने के लिए हमारे इस पोस्ट पर आए हैं । तो आइए जान लेते हैं आशी सिंह कौन है उनका बायोग्राफी क्या है ?
Ashi Singh Biography in Hindi Boyfriend, Age, Family - आशी सिंह ( Meet ) का जीवन परिचय

 

इसे भी पढ़ें :- Mampi Yadav Acting Queen Biography in Hindi

                    Anjali Arora Biography in Hindi

Ashi Singh Biography – आशी सिंह का जीवन परिचय

हम आपको बता दें कि आशी सिंह का जन्म 12 अगस्त 1997 को आगरा जिले में राज्य उत्तर प्रदेश में हुआ था । आशीष सिंह ने अपनी स्कूल की पढ़ाई आगरा में ही की है उसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई मुंबई के संधवी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से की है ।
मुंबई आने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की इसके लिए उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए एक्टिंग क्लासेस किया एक्टिंग सीखी फिर वह काम की तलाश में मुंबई में अलग जगह पर ऑडिशन देती रही ।
फिर उनको पहला tv सीरियल में काम मिला जिसका नाम था सीक्रेट डायरी द हिडन चैप्टर जो कि साल 2015 में आया था । इसी टीवी सीरियल से उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके अलावा आशी सिंह ने कई छोटे बड़े सीरियल्स में काम किया जिसको लोगों ने खूब पसंद किया ।
Ashi Singh Biography in Hindi Boyfriend, Age, Family - आशी सिंह ( Meet ) का जीवन परिचय

 

इसके बाद आशीष सिंह को अपने करियर का सबसे बड़ा Tv सीरियल ये उन दिनों की बात है मैं काम मिला।
जिसमें वह लीड एक्ट्रेस थी । ये उन दिनों की बात है। काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाला सीरियल है ये सीरियल काफी पॉपुलर हुआ था जिससे आशी सिंह का कैरियर काफी ऊंचाइयों पर आ गया फिर आशी सिंह को सभी लोग पहचानने लगे । इस सीरियल को लोगों ने काफी एंजॉय किया जिसकी वजह से यह सीरियल 2019 तक चला ।
इसके बाद आशीष सिंह को सन 2019 में अलादीन नाम के सीरियल में यासमीन का किरदार मिला । इसमें भी आशी सिंह ने काफी बेहतरीन एक्टिंग की। इस सीरियल को भी लोगों ने काफी पसंद किया अलादीन सीरियल भी काफी पॉपुलर हुआ था जिसके वजह से आशी सिंह के फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुके थे।
Ashi Singh Biography in Hindi Boyfriend, Age, Family - आशी सिंह ( Meet ) का जीवन परिचय

 

इसके बाद आशीष सिंह को ZEE TV के सीरियल मीत  ( Meet ) में मीत किरदार मिला जो कि एक अलग ही अंदाज में है क्योंकि इसमें आशी सिंह एक लड़की होते हुए इस लड़के के सारे काम करती हुई नजर आ रही है कि सीरियल में इनके लुक को बदल दिया गया है जिससे आशी सिंह को पहचानना थोड़ा मुश्किल होगा अगर आपने जी टीवी का सीरियल मीत देखा होगा तब सीरियल में आशी सिंह के हेयर स्टाइल को भी चेंज कर दिया गया है उनके हेयर स्टाइल को बॉय कट हेयर स्टाइल में बदल दिया गया है। जिसमें कि वह काफी फनी लग रही है और लोगों को खूब हंसा रही है अपने एक्टिंग के अंदाज से इस सीरियल को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
इसके साथ साथ हम आपको बता दें कि आशी सिंह एक हिंदी मूवी में भी काम कर चुकी है जिस मूवी का नाम है कैदी बंद ।

इसे भी पढ़ें :- Kumkum Bhagya Pragya Biography

Ashi Singh Biography – Boyfriend, Age, Height, Family

  • रियल नेम – आशी सिंह
  • निक नेम – आशिया
  • जॉब – एक्ट्रेस
  • जन्मतिथि – 12 अगस्त 1997
  • उम्र – 25 वर्ष ( 2022 के अनुसार )
  • जन्म स्थान – आगरा , राज्य उत्तर प्रदेश
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • होमटाउन – आगरा उत्तर प्रदेश
  • पिता –
  • माता –
  • भाई –
  • बहन –
  • पति –
  • पता – मुंबई महाराष्ट्र
  • शिक्षा – स्नातक
  • तब यू टेलिविजन – सीक्रेट डायरी द हिडन चैप्टर 2015
  • मूवी – कैदी बैंड 2017
  • पुरस्कार – भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार 2019 सर्वश्रेष्ठ जोड़ी पुरस्कार

Height Figer विवरण :-

  • ऊंचाई – 5.5 फीट
  • वजन – 53 किलो
  • फिगर – 34-26-34
  • आंखों का रंग‌ – भूरा
  • रुचि – फोटोग्राफी एक्टिंग और डांस

Married Status :-

  • वैवाहिक – नहीं
  • बॉयफ्रेंड – नहीं
  • वेतन – Update
  • नेटवर्थ – Update
Conclusion : – Ashi Singh Biography in Hindi
तो दोस्तों हमें उम्मीद है आपको Ashi Singh Biography in Hindi अच्छी लगी होगी उनके बारे में जो भी डिटेल्स अभी उपलब्ध थे उन सभी डिटेल्स के बारे में हमने आपको बताया है बाकी जो भी आगे डिटेल्स आएंगे हम आपको अपडेट देते रहेंगे इसी पोस्ट के माध्यम से इसके अलावा
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें व्हाट्सएप ग्रुप या फेसबुक ग्रुप के माध्यम से और साथ में अगर आपको किसी और एक्ट्रेस या एक्टर्स के बारे में बायोग्राफी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपसे वादा करते हैं हम उनके ऊपर भी बायोग्राफी ले करके आएंगे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment