ATM Card Block karne ke liye Number | How to Block ATM Card by Number | How to block SBI ATM Card by SMS | How To Block Sbi Atm Card by phone call | How To block sbi atm Card by Yono
एटीएम कार्ड बंद करने का नंबर | How To Block ATM Card By Number
अगर आपका ATM Card खो गया है या चोरी हो गया है तो आपको अपने ATM Card को तुरंत Block करा देना चाहिए जिससे आपके bank account का पैसा सेफ रहेगा।
आज हम यह बताएंगे कि अगर आपका ATM Card चोरी हो गया है या खो गया है । तो आप उसे कैसे Block कर सकते हैं। वह भी खुद अपने मोबाइल से।
इसे भी पढ़ें :- बैंक साथी ऐप से 1 लाख रूपए तक महीने कमाए
एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने का पूरा प्रोसेस जाने क्या क्या है?
इसके लिए आपको अपने उस नंबर का उपयोग करना पड़ेगा जो आपने बैंक अकाउंट खुलवाने के समय दिया होगा बैंक में । यहां पर हम उन सारे बैंकों के टोल फ्री नंबर दे रहे हैं । All Bank Toll Free Number
यहां पर लगभग सभी बैंकों का टोल फ्री नंबर हम दे रहे हैं आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक का टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं । तो आइए जानते हैं
इसे भी पढ़ें :- Students घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे कमाए – 26 तरीके से
ATM Card Block Karne Ka Number | एटीएम हेल्पलाइन नंबर
- SBI toll free number -1800 425 3800
- HDFC toll free number – 1800 227 227
- Union Bank of India toll free number – 1800 222 244
- PNB toll free number – 1800 122 222
- Axis Bank toll free number – 1800 419 5959
- Andhra Bank toll free number – 1800 425 1515
- Bank of Baroda toll free number – 1800 102 4455
- ICICI Bank toll free number – 1800 102 4242
- Bank of India toll free number – 1800 220 299
अगर आपका इनमें से जो आपके बैंक का टोल फ्री नंबर है उस नंबर पर कॉल करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं इसके बाद आपके मोबाइल पर एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का मैसेज आ जाएगा ।
इसके अलावा आप बैंक अकाउंट जिस शाखा में है वहां पर जाकर के अपना पासबुक दिखाकर एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं
इसे भी पढ़ें :- YouTube Se Paise Kaise Kamaye ?
Conclusion:- ATM Card Block karne ke liye Number
दोस्तों हमें उम्मीद है आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा ATM Card Block karne ke liye Number अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम उसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद