Flipkart Creator Studio Kya Hai – Benifits – फ्लिपकार्ट क्रिएटर स्टूडियो क्या है ? – इसके फायदे क्या क्या है
Flipkart Crateor Studio क्या है इससे क्या-क्या फायदे होने वाले हैं किन लोगों को इसका Benifits मिलेगा यदि ऐसे सवाल आपके मन में है तो आज हम आपको बताएंगे फ्लिपकार्ट क्रिएटर स्टूडियो क्या है और यह 3 लोगों के लिए फायदेमंद होने वाला है । तो आइए जानते हैं Flipkart Creator Studio क्या है ?
Flipkart Creator Studio एक प्रकार का Affiliate Marketing की तरह है एफिलिएट मार्केटिंग क्या है आपको हम थोड़ा शार्ट में बता देते हैं एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब यह होता है किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट अपने फ्रेंड सर्कल में या फिर किसी को आप शेयर करते हैं और वह प्रोडक्ट वह व्यक्ति खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है कंपनी की तरफ से बीच में शेयर करने के प्रोसेस को ही Affiliate Marketing कहते हैं।
जैसे आपने सुना होगा अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग, फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग या और भी कई कंपनी है सभी कंपनियों के अपने-अपने प्रोग्राम होते हैं उसी की तरह फ्लिपकार्ट भी Flipkart Creator Studio को लांच करने जा रहा है हालांकि फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम पहले भी था
लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से बाद में इसे बंद कर दिया गया फिलहाल अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग मार्केट में तेजी से चल रहा है लेकिन फ्लिपकार्ट ने अपने अपने प्रोग्राम को बंद करके अभी फिलहाल नया Flipkart Creator Studio को लॉन्च करने जा रहा है जिसका फायदा सबको मिलेगा फिलहाल Flipkart Creator Studio को आप अपने मोबाइल के फ्लिपकार्ट अकाउंट सेक्शन में देख सकते हैं।
फ्लिपकार्ट क्रिएटर स्टूडियो के क्या-क्या फायदे हैं – Flipkart Creator Studio -Benifits
Flipkart Creator Studio एक तरह का एफिलिएट प्रोग्राम ही है जैसे कि पहले फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम होता था बाद में उसे बंद कर दिया गया उसमें आपको कमीशन मिलता था Flipkart के प्रोडक्ट को आप किसी और को शेयर करते थे और सामने वाला व्यक्ति उसको खरीदा था तो आपको बीच में कमीशन मिलता था यह कमीशन 1% से 10% के बीच होता था वैसे ही फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को नए रूप में फिलिप कार्ड क्रिएटर स्टूडियो के रूप में लॉन्च किया है
इससे सभी को काफी फायदा होगा पहले फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम यूट्यूबर और ब्लॉगर्स के लिए होता था जिनका अपना वेबसाइट होता है या यूट्यूब चैनल है वे लोग फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम का इस्तेमाल करते थे । जिससे प्रोडक्ट के सेल होने पर कमीशन मिलता था
लेकिन अब फ्लिपकार्ट ने एफिलिएट प्रोग्राम को फ्लिपकार्ट स्टूडियो के नए फॉर्मेट में लॉन्च किया है इससे अब लग रहा है कि आम लोगों को भी काफी प्रॉफिट होगा क्योंकि Flipkart Creator Studio के इंटरफेस को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह सभी आप लोगों के लिए भी प्रॉफिटेबल होगा
जिससे आम लोग भी जैसे नार्मल यूजर्स है वह लोग अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट सेक्शन से किसी प्रोडक्ट को अपने रिलेशन में या किसी रिलेटिव को या दोस्त को रिश्तेदारों को शेयर करते हैं तो वह प्रोडक्ट खरीदते हैं तो इससे उनको कमीशन मिलेगा
यह कमीशन 1% से 10% के बीच हो सकता है। इससे सभी नॉर्मल यूजर्स को काफी प्रॉफिट होगा यह बहुत ही जल्द लांच होने वाला है इसका इंटरफस Flipkart के अकाउंट सेक्शन में दिख रहा है जो कि अब बहुत ही जल्द लांच हो सकता है ।
इसे भी पढ़ें :- Banksathi App Kya Hai – बैंक साथी ऐप से 1 लाख रूपए तक महीने कमाए
पहले युटुब और ब्लॉगर को इसका फायदा भी तो था लेकिन अब नॉर्मल यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा वह लोग भी Flipkart के प्रोडक्ट को अपने रिलेटिव में शेयर कर सकते हैं और प्रोडक्ट कैसे होने पर उन्हें कमीशन मिलेगा जिससे नॉर्मल लोग भी पैसे कमा सकेंगे
जिनका वेबसाइट या यूट्यूब चैनल नहीं भी है फिर भी वह सिर्फ के प्रोडक्ट को व्हाट्सएप ग्रुप या फेसबुक ग्रुप या फिर किसी को भी शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं यह बहुत ही अच्छा सराहनीय कदम है फ्लिपकार्ट की तरफ से इससे सभी को काफी ज्यादा फायदा होगा।
तो हमें उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि Flipkart Creator Studio Kya Hai इसके फायदे क्या क्या है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमारे पोस्ट को अपने व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पेज पर शेयर करें और उन्हें भी इसके बारे में बताएं जिससे उन्हें भी काफी फायदा होगा।