How To Record WhatsApp Video Call | WhatsApp Video Call Record Kaise Kare
दोस्तों WhatsApp का इस्तेमाल आज दुनिया भर के लोग बहुत तेजी से कर रहे हैं । जितने लोग WhatsApp आने से पहले फेसबुक के दीवाने थे उतने ही लोग आज व्हाट्सएप के भी दीवाने हैं आज अगर वीडियो कॉलिंग की बात आती है तो WhatsApp का नंबर सबसे पहले आता है इसकी खास बात यह है कि इसमें कोई ऐड शो नहीं करता है और WhatsApp का interfere बहुत आसान है। इसमें Chat के अलावा WhatsApp voice call कर ही सकते हैं साथ में Video call बहुत आसानी से हो जाता है
अब यहां बात आती है वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने की क्योंकि बहुत से लोग चाहते हैं कि कोई ऐसा फीचर्स हो जिससे व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड किया जा सके।
क्योंकि बहुत से लोगों को इसकी जरूरत पड़ती है ऐसे में यदि आप WhatsApp video call या Facebook Messenger या IMO video call को भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो
आज हम यहां कुछ ऐसे ट्रिक्स लाए हैं जिसको इस्तेमाल करके अपने मोबाइल के किसी भी वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं
व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करें ?
दोस्तों इसके लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना होगा और उसके Search Bar मैं टाइप करना होगा AZ Screen Recorder | उसके बाद इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।
उसके बाद AZ Screen Recorder ओपन करना होगा
एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपके मोबाइल पर एक Pup up दिखाई देगा इसके बाद रिकॉर्डिंग वाले ऑप्शन को टैब करना होगा ।
इसके बाद आप जब भी किसी को WhatsApp Video Call करेंगे तो वह वीडियो रिकॉर्ड होने लगेगा और कॉल कट करने के बाद Pup up टैब करें वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफ कर दें । इससे वह वीडियो रिकॉर्डिंग आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा ।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी वीडियो कॉल को कभी भी रिकॉर्ड कर सकते हैं जब आप चाहे
तो हमें उम्मीद है दोस्तों आप यह जान गए होंगे कि व्हाट्सएप के वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कैसे करेंगे दोस्तों इसी तरह से टिप्स एंड ट्रिक से रिलेटेड कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम उसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।