How to Start Business from Home with Zero Investment ? Meesho Reselling App

 अगर आपसे कोई पूछे की How to Start Your Business from Home with Zero Investment? तो शायद आप थोड़ा confuse हो जायेंगे की बिना पैसे लगाये बिज़नस कैसे स्टार्ट कर सकते है? 



Dosto Online ऐसे बहुत से platform है जहाँ से बिना पैसे invest किये business शुरू किया जा सकता है.कुछ तरीके ऐसे होते है जिसमे आपको नाम मात्र के investment की जरुरत होती है जैसे की Blogging, लेकिन यहाँ से earning तुरंत start नहीं होता है इसे लिए आपको 6 month या साल भर wait करना होगा और कुछ तरीके ऐसे होते है.जिसमे कोई investment नहीं करना होता है और earning पहले दिन से start हो जाती है जैसे की Reseller business. चूकि हम यहाँ पर ऐसे नए उपाय के बारे में बात करने वाले है जिससे हम पहले दिन से ही पैसे कमा सके तो आईये जानते है की,


Reseller Business क्या है?

Reseller business का standard मतलब होता है की कोई व्यक्ति किसी manufacturer से product ख़रीदे और उसे मुनाफ़े के साथ sell करे. अगर आप एक reseller बनते है तो आप manufacturer और customer के बीच bridge का काम करेंगे manufacturer आपको product sell करेगा और आप उसमे price को थोडा बढ़ाकर customers को सेल करेंगे.लेकिन यहाँ पर मैंने आपको जिस reseller business के बारे में बताने वाला हूँ उसमे आपको product ख़रीदना नहीं है. आप बिना ख़रीदे ही उसे मुनाफ़े के साथ अपने customers को sell कर सकते है.Reseller business के फायदे:

  • इसका सबसे बड़ा फायदा है ये की इसमें पहले दिन से income मिलना start हो जाता है जैसा की Affiliate और dropshipping business में ही possible है.
  • Paid promotion से पैसे कमाने के लिए आपको पहले बड़ा brand बनाना होता है उसके बाद से ही आप को paid promotion मिल सकता है. लेकिन Reseller business में आपको किसी brand value बनाने की जरुरत नहीं होती है आप को पहले दिन से ही product मिल जाता है.
  • Without investment business से अगर आपको unlimited पैसे कमाने है तो सबसे सही है और सबसे फायदेमंद business है reselling ही है. आ बहुत से लोगो केवल reselling की वजह से अपने खुद company बना लिए है.

India’s #1 Reselling platform – MeeshoApp:

अगर आप जानना चाहते है की Reseller business से बिना investment पैसे कैसे कमाए? और इसका सबसे platform कौन है? तो इसका जवाब है Meesho mobile app,यह India का number one reselling plaftom है 1 करोड़ से भी ज्यादा reseller जुड़ चुके है और उनकी average monthly income 25,000 रुपये है.Meesho App 5000 से भी ज्यादा छोटे और बड़े शहरों में मौजूद है जहा पर resellers ने अभी 90 लाख से भी ज्यादा product sell कर दिए है.

कैसे ज्वाइन करे Meesho App Reselling Program: 

अगर आप Amazon affiliate join करने जाते है तो आपको इसके लिए पूरा detail जानकारी देना होता है की आपके पास website है या app है. monthly traffic कितना है, किस category है इत्यादि लेकिन Meesho reselling program में बिलकुल ऐसा नहीं है.इस join करना है WhatsApp join करने से भी आसान है आप बस इसको download करके mobile number से login कर सकते है और इसके लिए आपके पास website, YouTube या कोई mobile app हो या ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता.इसे join कैसे करना है? इसके बारे में आपको step by step डिटेल से जानकारी देता हूँ.STEP 1.सबसे पहले जरुरी होता है इस डाउनलोड करने का, जिसे आप play store या यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके तुरंत डाउनलोड कर सकते है.अभी करे: Meesho app download STEP 2. Download & install करने के बाद फ़ोन में मौजूद mobile number से register करे और OTP verify करे (जो की automatically verify हो जायेगा)


STEP 3. अब अगर आप नए है और आपको जानना है की Meesho app काम कैसे करता है? तो आप Hindi, English जैसे और भी बहुत से regional language में दिए गए video को देख सकते है.


STEP 4. Setup पूरा करने के बाद आप Meesho shopping एरिया में इंटर कर जायेंगे जहा से कोई भी product select कर सकते है और उसे अपने मुनाफ़े के साथ sell कर सकते है.



Meesho App से sell कैसे करे?

जब आप shopping एरिया में पहुँच जाते है तो वहा पर आपको kids, men, women और electronic के बहुत से product आपको मिल जाते है. जैसा की Flipkart और Amazon पर देखने को मिलता है, अगर कोई व्यक्ति Meesho app एक reseller के रूप में join करता है.तो उसे इन्ही product को sell करना होता है और इसके लिए Meesho app की तरफ से पूरी मदद मिलती है. जो भी product आप sell करने के लिए select करते है उसे आप image और product detail के साथ share कर सकते है


Meesho Reselling App के फायदे:

इस app को खास  कर उन लोगो के लिए बनाया गया है जो की घर बैठ कर पैसे कमाना चाहते है जैसे की Housewife, student और employee. आज के समय में WhatsApp, Facebook जैसे social media platform को हर कोई use करता है.

  • Meesho app से आप इन्हें social media का इस्तेमाल करके हर महीने 20 से 25 हज़ार रुपये कमा सकते है.
  • Work from home में जितने भी product होते है उसमे से ज्यादातर में आपको पैसे लगाने होते है या फिर दिन 4 से 5 घंटे काम करने होते है जबकि Meesho में ऐसा बिलकुल नहीं है. ना तो आपको पैसे लगाने है और ना ही 4 से 5 घंटे बैठ कर काम करने की जरुरत है.
  • हर एक product का अपना fix price होता है जो की wholesale के हिसाब से तय किया जाता है अगर कोई customer आपसे product खरीदना चाहता है तो आप तय कीमत के बाद जितने में भी sale करेंगे सब आपका होगा.

दोस्तों, Meesho App के ऐसा reselling platform है जो की दूसरो से कही हट कर है और इसे without invesment कोई भी join कर सकता है. आप इसे एक बारे जरुर download करे और इस्तेमाल करे साथ इसके बारे में अपने विचार कमेंट में शेयर करना ना भूले.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment