HP m1005 Printer Cartridge Toner Powder Refill Cost Rs.100

HP m1005 Cartridge Refill cost Rs.100 | HP m1005 Printer Cartridge Refill | Hp 12a Cartridge Toner Refilling Powder


HP m1005 Cartridge Refill cost | Hp 12a Cartridge Toner Refilling Powder

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एचपी लेजरजेट m1005 प्रिंटर के Refill cost  के बारे में दोस्तों अगर आपके पास Ho LaserJet M 1005 प्रिंटर है तो आप उसमें ink खत्म हो जाने पर cartridge change करते हैं या उसे मार्केट में Refill करवाते होंगे या आप Cartridge Change करते हैं तो यह आपको बहुत ही Costly पड़ता होगा या फिर अगर आप कोई सस्ता Cartridge लेते हैं तो वह भी लगभग ₹600 के आसपास पड़ता होगा क्योंकि मार्केट में अब बहुत सारे कंपनी के Local cartridge जो ₹600 से ₹1000 के बीच बेचे जाते हैं जिन्हें आप खरीद कर अपने प्रिंटर में यूज करते हैं 
 
लेकिन दोस्तों ये Cartridge एक बार यूज हो जाने के बाद दूसरी बार यूज नहीं हो पाते  क्योंकि इन cartridge के सारे पार्ट्स खराब हो जाते हैं जैसे OPC Drum, Paper roller, magnetic stripe इसलिए यह  cartridge दोबारा यूज़ नहीं होते । 
 
लेकिन अगर आपके पास Original cartridge है तो आप उसे रिफिल करवाने के लिए मार्केट में जाते हैं तो आपको Original cartridge रिफिल करवाने में ₹300 से ₹500 तक लग जाते हैं क्योंकि दोस्तों एक रिफिल करने का चार्ज ₹300 होता है और ₹200 OPC Drum बदलने का लगता है अगर OPC Drum नहीं बदला जाए तो आप को कम से कम ₹300 जरूर लगेगा रिफिल करवाने के लिए । 
 
लेकिन हम आपको बताएंगे आप खुद से कैसे आप अपना original cartridge रिफिल कर सकते हैं वह भी केवल ₹100 में जी हां दोस्तों आप अपने ओरिजिनल कॉटेज को खुद से बहुत आसानी से रिफिल कर सकते हैं वह भी मात्र ₹100 के खर्च पर । 
 
इसके साथ ही अगर आपके पास Local cartridge है तो उसे भी आप एक से दो बार रिफिल कर सकते हैं खुद से । दोस्तों HP LaserJet m1005 प्रिंटर मैं 12a cartridge लगा होता है और Cartridge को रिफिल करने के लिए आपको Tonner Powder मार्केट  से खरीद सकते हैं जो ₹100 में मिल जाएगा आसानी से आप चाहे तो Online भी खरीद सकते हैं Tonner Powder इसका लिंक भी मैंने यहां दे दिया है आप यहां से क्लिक करके खरीद सकते हैं Tonner Powder :-

इसे भी पढ़ें :- Omicron BF.7 क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है ?

 

1.Buy online HP m1005 Cartridge Refill Tonner Powder

2. Buy online HP m1005 Cartridge


इसके बाद आप खुद से रिफिल कर सकते हैं यहां हमने एक वीडियो दिया हुआ है आप वीडियो को प्ले करके देख सकते हैं यहां से आपको रिफिल कैसे करना है अपने कॉटेज को आसानी से देखकर सीख सकते हैं और खुद से रिफिल कर सकते हैं :-

                      Best A3 LaserJet Printer For Small Business

हमें उम्मीद है दोस्तों आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो एक प्यारा सा कमेंट कर दे अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे आप हमारे ब्लॉग को भी सबस्क्राइब कर सकते हैं और साथ ही साथ आप हमें सोशल मीडिया यूट्यूब इंस्टाग्राम आप फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment