Mobile Battery Charging Tips in Hindi | Fast Mobile Charging Tricks | मोबाइल चार्ज करते समय इन बातों का ध्यान रखें ।

Mobile Battery Charging Tips in Hindi | Fast Mobile Charging Tricks | मोबाइल चार्ज करते समय इन बातों का ध्यान रखें ।

Mobile Battery Charging Tips in Hindi Fast Mobile Charging Tricks मोबाइल चार्ज करते समय इन बातों का ध्यान रखें ।

Mobile Battery Charging Tips in Hindi | Fast Mobile Charging Tricks | मोबाइल चार्ज करते समय इन बातों का ध्यान रखें ।
दोस्तों क्या आप जानते हैं मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी कुछ जरूरी बातें हैं जो आपको जानने चाहिए। दोस्तों कई बार आपने ऐसा देखा होगा आप जो नया मोबाइल खरीदते हैं । उसके साथ 1 साल की वारंटी आती है और साथ में बैटरी की 6 महीने की वारंटी मिलती है। कई बार ऐसा होता है मोबाइल जैसे 1 साल पुराना होता है उसकी बैटरी बैकअप कम हो जाती है उसकी लाइफ डाउन हो जाती है। आखिर मोबाइल की बैटरी मोबाइल के 1 साल पुराना होते ही क्यों खराब हो जाती है बैटरी बैकअप क्यों कम देने लगती है कि आपने सोचा है।

Mobile Battery Charging Tips in Hindi Fast Mobile Charging Tricks मोबाइल चार्ज करते समय इन बातों का ध्यान रखें ।

1. Mobile Battery Charging Life
दोस्तों हम आपको बता दें कि बैटरी की जो लाइफ होती है वह 300 से 500 टाइम चार्जिंग की होती है। हमारा मतलब है कि जो आप मोबाइल यूज करते हैं उन बैटरी की एक लाइफ होती है जिसमें कंपनी की ओर से आपको बताया नहीं जाता | किसी भी मोबाइल के बैटरी की 300 से 500 बार उसको आप चार्ज कर सकते हैं पूरे साल के अंदर। यानी एक साल में 365 दिन होते हैं। इसके हिसाब से अगर आप अपने मोबाइल को खरीदने के साथ ही अगर आप डेली बेसिस पर उसे चार्ज करते हैं रोज एक बराबर चार्ज में लगाते हैं तो उसे 1 साल तक ही उसके बैटरी लाइफ को चलना चाहिए । जैसा कि हमने आपको बताया बैटरी की जो लाइफ होती है वह 300 से 500 बार चार्ज करने की होती है। अभी यहां सवाल यह उठता है कि कंपनी आकर बैटरी की लाइफ 6 महीने ही क्यों देती है। चलिए हम आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है कि बैटरी की लाइफ 6 महीने ही मिलती है उसकी वारंटी। आज के समय में सभी लोग मोबाइल पर इंटरनेट यूज करते हैं चाहे गेम खेलना हो या फिर वीडियो देखना हो या म्यूजिक सुनना हो या इंटरनेट पर कोई काम करना हो। इस हिसाब से तो मोबाइल की बैटरी भी जो आप चार्ज करेंगे हंड्रेड परसेंट तक पूरे दिन तो चलना मुश्किल होगा आप जरुर 1 दिन में उसे दो बार चार्ज तो जरूर लगाएंगे। जब आप 1 दिन में दो बार मोबाइल को चार्ज लगाते हैं उसे फुल चार्ज करने के लिए तो इस हिसाब से आप सोच लीजिए 6 महीने में 180 दिन होते हैं । और आप 1 दिन में दो बार मोबाइल को चार्ज करते हैं तो 180 दिन में कितनी बार मोबाइल आप चार्ज करेंगे।

180×2=360 इसका मतलब अगर आप दो बार मोबाइल चार्ज रोज करते हैं। तो पूरे 6 महीने में 360 बार चार्ज करेंगे मोबाइल को।
अब इस हिसाब से सोचिए अगर आप मोबाइल को 6 महीने में 360 बार चार्ज करते हैं तो। किसी भी मोबाइल की बैटरी की लाइफ 300 से 500 टाइम होती है चार्ज करने की । यानी आप 6 महीने में मोबाइल की बैटरी की लाइफ को चार्ज करके आपने पूरा कर दिया तो उसके बाद वह बैटरी ज्यादा बैकअप नहीं दे सकती। जिसके वजह से कंपनी मोबाइल की बैटरी की लाइफ 6 महीने देती है।
आज हम यहां मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी कुछ टिप्स आपको बताएंगे जिस को अपनाकर आप अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं वहीं 1 से 2 साल तक आप बैटरी लाइफ को आसानी से बढा सकते हैं। तो आइए जानते हैं मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी टिप्स कौन-कौन सी है।
Mobile Battery Charging Tips in Hindi Fast Mobile Charging Tricks मोबाइल चार्ज करते समय इन बातों का ध्यान रखें ।

2. ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें। Mobile Charging Tips in Hindi

मोबाइल को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें दूसरे मोबाइल के चार्जर से चार्ज ना करें क्योंकि दूसरे मोबाइल के चार्जर की पावर सप्लाई बहुत ज्यादा होती है जैसे मोबाइल चार्जिंग की जो पावर सप्लाई होती है वह 5 v. से लेकर 8 v. तक होती है ! सभी मोबाइल के चार्जर की पावर सप्लाई की वोल्टेज अलग होती है ।
अगर आपके मोबाइल के ओरिजिनल चार्जर की पावर सप्लाई 5 वोल्ट है और आप किसी दूसरे मोबाइल के चार्जर से अपने मोबाइल को चार्ज करते हैं । अगर उस चार्जर की पावर सप्लाई 7 वोल्ट है तो आपकी मोबाइल की बैटरी को वह डैमेज कर सकती हैं इसलिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर से ही अपने मोबाइल को चार्ज करें किसी और मोबाइल के चार्जर से चार्ज न करें।

Mobile Battery Charging Tips in Hindi Fast Mobile Charging Tricks मोबाइल चार्ज करते समय इन बातों का ध्यान रखें ।




3. मोबाइल को चार्ज करने से पहले उसके ऊपर लगे कवर को निकाल दें जो सेफ्टी के लिए लगा होता है।

क्योंकि मोबाइल चार्ज होते समय गर्म होती रहती है और उसका तापमान बढ़ता है तो मोबाइल के तापमान को ठंडा होने के लिए उसे कवर को निकालना जरूरी होता है। अगर आप मोबाइल को कवर लगे रहते ही चार्ज करते हैं तो मोबाइल बहुत ज्यादा हिट हो जाता है और फटने का चांस ज्यादा रहता है कई बार आपने सुना होगा कि मोबाइल चार्ज करते समय फट गया यह कवर की वजह से ही होता है अक्सर | इसलिए कवर को निकालकर ही मोबाइल चार्ज करें।
Mobile Battery Charging Tips in Hindi Fast Mobile Charging Tricks मोबाइल चार्ज करते समय इन बातों का ध्यान रखें ।

4. फास्ट चार्जिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल ना करें | Mobile Charging Tricks in Hindi

क्योंकि कोई भी एप्लीकेशन आपके मोबाइल की चार्जिंग की स्पीड को बढ़ा नहीं सकती उल्टा वह आपके मोबाइल को हैंग करती है बैकग्राउंड में चलते हुए। और इस तरह की एप्लीकेशन जो मोबाइल को फास्ट चार्ज करने का दावा करती है दरअसल वह आपके मोबाइल में पहले से चलता है हुआ बैकग्राउंड एप्लीकेशन को क्लोज कर देती है जिससे आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ थोड़ी बढ़ जाती है आपको लगता है कि एप्लीकेशन ने इसको बढ़ाया है जबकि वह पहले से चल रही है एप्लीकेशन को क्लोज कर देती है । इस तरह के कुछ अप्लीकेशन से मोबाइल का डाटा चोरी होने का डर बना रहता है। इसलिए मोबाइल चार्जिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल ना करें।
Mobile Battery Charging Tips in Hindi Fast Mobile Charging Tricks मोबाइल चार्ज करते समय इन बातों का ध्यान रखें ।

5. 10 परसेंट बैटरी रहते हुए मोबाइल को चार्ज में लगाएं। Mobile Charging Tips in Hindi

मोबाइल को कभी भी पूरी तरह से डिस्चार्ज ना होने दें 10 परसेंट रहते हुए ही मोबाइल को चार्ज में लगाऐ और 99% होते हुए ही चार्ज से निकाल दे उसे कभी 100 % तक न पहुंचने दें क्योंकि अगर आप 100 % तक मोबाइल को चार्ज में लगे रहने देते हैं तो बैटरी बहुत जल्दी खराब हो जाती है। इसलिए 10 %  रहने पर चार्ज में लगाए और 99 % होने पर चार्ज से निकाल दें ।
Conclusion:-
तो हमें उम्मीद है दोस्तों आपको यह Mobile Charging Tricks  से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी होगी दोस्तों मोबाइल से जुड़ी कोई और सवाल हो तो आपके मन में आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम उसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे। ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment