Mobile Ki Speed Kaise Badhaye? | Mobile Ki Speed Badhane Ke Tips मोबाइल के स्पीड को कैसे बढ़ाए Mobile Secret Tips
Mobile Ki Speed Kaise Badhaye? मोबाइल के स्पीड को कैसे बढ़ाए
नमस्कार दोस्तों क्या आपका मोबाइल हैंग करता है क्या आप अपने मोबाइल के बार-बार हैंग होने से परेशान है उसकी स्पीड धीमी हो गई है आपका मोबाइल फास्ट काम नहीं करता है या आपके मोबाइल के इंटरनेट की स्पीड कम हो गई है अगर आपके मोबाइल में यह सारी परेशानी आ रही है तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हैं तो आइए जानते हैं मोबाइल से जुड़ी कुछ टिप्स जिसको फॉलो करके आप अपने Mobile Ki Speed को बढ़ा सकते हैं।
Mobile Ki Speed Badhane Ke Tips
आप अपने मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हैं बहुत ही आसानी से इसके लिए आपको जरूरत है Unused एप्लीकेशन को हटाने की । क्योंकि दोस्तों बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिसका आपके मोबाइल में कोई काम नहीं होता जिनके आपके मोबाइल में बेकार पड़े रहने की वजह से आपके मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है। दोस्तों आप सबसे पहले अपने मोबाइल के फोन बेकार एप्लीकेशंस को डिलीट कर दें जिसकी आपको कोई जरूरत नहीं है। आप अपने केवल उन्हीं एप्लीकेशन को रखे जिनका आपको इस्तेमाल करना हो रेगुलर बेसिस पर ।
मोबाइल में स्पीड के घटने की मुख्यत दो ही कारण होती है ।
1.Unused Application
2.Cache Data
1. Unused एप्लीकेशन को रिमूव करें ।
बहुत सारे ऐसे हाई एमबी वाले ऐप गेम एप्लीकेशन आते हैं जिनकी वजह से आपका मोबाइल हैंग करने लगता है अगर आप अपने मोबाइल में बहुत सारे गेम इंस्टॉल करके रखे हो जिन्हें आप इस्तेमाल ना करते हो तो उनको अपने मोबाइल से रिमूव कर दें। क्योंकि इन एप्लीकेशन की वजह से मोबाइल की स्पीड घटती है और आपकी मोबाइल की बैटरी की डिस्चार्ज होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है इन एप्लीकेशन की वजह से आपके मोबाइल की बैटरी बहुत जल्दी डाउन हो जाती है इसलिए हाई एमबी वाले गेम को अपने मोबाइल में ना रखें अगर आपको गेम खेलने का शौक है तो उन्ही गेम्स को रखो जीसे आप डेली बेसिस पर खेला करते हैं ।
आप अपने मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज को जितना ज्यादा खाली रखेंगे उतना ही आपके Mobile Ki Speed बढ़ेगी और अभी आपका मोबाइल हैंग नहीं होगा।
2. Cache Data को क्लियर करें ।
आप अपने मोबाइल के Cache Data समय-समय पर क्लियर करें ।
Cache Data क्या होता है इसे कैसे क्लियर किया जाता है ।
Cache Data आपके मोबाइल का वो डाटा है जिसमें आप अपने मोबाइल में किसी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं किसी इंफॉर्मेशन को पाने के लिए जैसे कि अगर आप अपने मोबाइल में यूट्यूब या गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो उसका डाटा आपका मोबाइल के उस एप्लीकेशन में स्टोर हो जाता है ।
Cache Data डाटा को रिमूव करने के लिए आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना होगा और उसके बाद
एप्लीकेशन सेटिंग में जाना होगा ।
|
1st |
और फिर आपने जिस जिस एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया है । उन एप्लीकेशन पर आपको टैब करना है।
|
2nd |
फिर आपके सामने Cache Data का ऑप्शन दिखेगा। जैसा कि नीचे दिए गए इमेज को देख सकते हैं।
अब आपको Cache Data ऑप्शन के सामने Clear ऑप्शन दिखाई देंगा इस ऑप्शन को टैब करना है।
|
3rd |
अब आपका Cache Data क्लियर हो जाएगा।
इसको करने के बाद अब देखेंगे आपके Mobile Ki Speed पहले से 4 गुना अधिक बढ़ जाएगी।
इन्हीं दो कारणों से आपके मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है आपका मोबाइल हैंग करने लगता है इंटरनेट स्लो चलने लगता है। दोस्तों इन दो प्रॉब्लम्स को फिक्स करने से आपके मोबाइल बहुत ही फास्ट काम करने लगेगा । और आपके मोबाइल में किसी भी तरह की समस्या कभी नहीं आएगी ।
और अगर यह करने के बाद भी आपके मोबाइल की स्पीड फास्ट नहीं हो रही है तो आपको अपने मोबाइल के फैक्ट्री रिसेट करना पड़ेगा। फैक्ट्री रिसेट कर देने से मोबाइल पूरी तरह से ठीक हो जाएगी और बहुत ही अच्छी तरह से काम करने लगेगी।
इसके अलावा हम आपको यह भी जरूर बताना चाहेंगे कि अगर आपका मोबाइल ज्यादा हिट हो रहा हो तो इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल को ठीक कर सकते हैं ।
कुछ जरूरी बातें जिन्हें आपको जानना चाहिए।
और यदि आप मोबाइल पर लगातार चार से 5 घंटे काम करते हैं तो आपका मोबाइल हीट हो जाता है ऐसे कंडीशन में आपका मोबाइल हैंग हो सकता है। क्योंकि ज्यादा हिट होने की वजह से मोबाइल का प्लीकेशन काम नहीं करता और मोबाइल स्लो हो जाता है। इसलिए आपका मोबाइल काम नहीं करता। अभी आप मोबाइल पर अगर ज्यादा काम करते हैं 4 से 5 घंटे तो मोबाइल को आधे घंटे के लिए आराम दें कि जिससे उसका प्रोसेसर ठंडा हो जाए और अच्छे से काम कर सके इसके अलावा अगर आप अपने मोबाइल को चार्ज में लगाते हैं तो फुल चार्ज होने के बाद आपका मोबाइल थोड़ा हिट हो जाता है तो चार्ज से निकालने के बाद कुछ देर तक मोबाइल को इस्तेमाल ना करें और जब आपका मोबाइल Cool हो जाए तो फिर अपने मोबाइल का इस्तेमाल करें।
Conclusion:-
तो दोस्तों मोबाइल से जुड़ी हुई यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं । इन टिप्स को अपनाने के बाद आपका मोबाइल कभी हैंग नहीं करेगा और बहुत ही फास्ट स्पीड से चलने लगेगा दोस्तों इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों में फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर करें उन्हें भी इसके बारे में बताएं। ताकि उन्हें भी अगर मोबाइल की समस्या हो तो उस उस प्रॉब्लम को इस पोस्ट को पढ़ने के बाद वे लोग भी फिक्स कर सके।
ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।