Mobile से Biodata कैसे बनाएं – मात्र 5 मिनट में ! Mobile Se Biodata Kaise Banaye

Mobile से Biodata कैसे बनाएं – मात्र 5 मिनट में ! Mobile Se Biodata Kaise Banaye

 

Mobile से Biodata कैसे बनाएं - मात्र 5 मिनट में ! Mobile Se Biodata Kaise Banaye

 

अगर आप कहीं नौकरी के लिए आवेदन दे रहे हैं तो आपको Biodata की जरूरत पड़ती है । इसके अलावा विवाह संबंधी कार्यों में भी हमें बायोडाटा की जरूरत पड़ती है Biodata हमारी जीवन को शॉर्ट में दर्शाता है । जिसके जरिए सामने वाले को हमारा Name, Education, Address, Qualification सब कुछ 1 मिनट के अंदर पता चल जाता है । जिससे सामने वाले को हमें और हमारे काम को समझने में आसानी होती है ।

पहले हमें बायोडाटा बनवाने के लिए Cyber cafe जाना पड़ता था इस में Computer की जरूरत पड़ती थी । लेकिन अब Smartphone आ जाने की वजह से हमारी जिंदगी बहुत ही आसान हो गई है । अब हम लगभग Computer के आधे कार्य अपने Smartphone से ही कर सकते हैं । जैसे कि हमें कोई form fill up करना हो, कोई Documents ईमेल करना हो, या कहीं से हमें कोई डॉक्यूमेंट मंगाने हो तो वह सारे काम Smartphone के जरिए इंटरनेट के माध्यम से आसानी से हो जाता है ।
 ऐसे में अगर आपको Biodata की जरूरत है तो आपको किसी साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं आप अपने Mobile फोन से ही 10 मिनट के अंदर एक अच्छा सा बायोडाटा तैयार कर सकते हैं । और उसे जहां चाहे वहां जॉब के लिए देना हो तो दे सकते हैं या फिर जिस जगह जरूरत हो वहां दे सकते हैं । आइए जानते हैं Smartphone से Biodata कैसे बनाया जाता है । Mobile Se Biodata Kaise Banaye
हम आपको बता दें कि Smartphone से बायोडाटा बनाने का तीन तरीके है ।
1. Computer या Mobile से Online बायोडाटा बना सकते हैं ।
2. Mobile एप्लीकेशन के द्वारा Biodata बना सकते हैं ।
3. Google Docs की मदद से आप Biodata तैयार कर सकते हैं ।
आज हम आपको यह तीनों तरीके बताएगे जीसके जरिए आप आसानी से अपने Smartphone के जरिए Biodata बना सकते हैं।

1. Laptop या Mobile के जरिए Online Biodata कैसे बनाएं ?

1. आप अपने कंप्यूटर के जरिए वेबसाइट के द्वारा बायोडाटा बना सकते हैं । इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में या कंप्यूटर में Google Chrome Browser को Open करना है।
2. अब सर्च बार में यहां बताए गए biodatamaker.com वेबसाइट को टाइप करें और वेबसाइट के Homepage पर जाएं ।
3. वेबसाइट के Homepage खुल जाने के बाद आपको बहुत सारे Options दिखाई देंगे आपको थोड़ा स्लाइड करके नीचे की ओर आना है । नीचे की तरफ आने पर आपको Biodata Maker का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करना है ।
4. और अपना जो भी भाषा हो उसे अपडेट कर सकते हैं जैसे English या हिंदी जो आपका भाषा हो जिसमें अब बनाना चाहते हो उसे Select करें ।
5. अब आपके सामने नीचे की ओर Biodata का एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें बहुत सारे बॉक्स बने दिखाई देंगे उसमें जो आपके जरूरी जानकारी है उसे भरे जैसे कि नाम, पता, माता – पिता का नाम डेट ऑफ बर्थ, शैक्षिक योग्यताएं, मोबाइल नंबर, ईमेल ऐडस, हॉबीज शारीरिक विशेषताएं आदि जो जरूरी जानकारी हो उसे भरे ।
6.;सभी जानकारियां अच्छे से भरने के बाद एक बार उसका Review आपको देख लेना है की सभी जानकारियां अच्छे से भरी हुई है अथवा नहीं ।
7. अगर सब कुछ सही है तो Next आइकन पर क्लिक करें उसके बाद आपको Biodata का Format Choose करने को कहा जाएगा उसे अपनी पसंद अनुसार Select करें ।
8. अब बायोडाटा फॉर्मेट चुनने के बाद Next आइकन पर क्लिक करें फिर आपके सामने Print का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आप चाहें तो उसे डायरेक्ट प्रिंटर के माध्यम से प्रिंट ले सकते हैं ।
9. अथवा डेस्टिनेशन ऑप्शन पर क्लिक करके Save as PDF ऑप्शन को चुज करें और Save आइकन पर क्लिक करके Pdf फॉर्मेट में अपने लैपटॉप में Biodata को Save कर ले । यह सारे काम आप अपने मोबाइल फोन में गूगल क्रोम ब्राउजर के जरिए भी कर सकते हैं ।
10. अब सेव हुए Biodata pdf File को कहीं भी Share कर सकते हैं Email कल सकते हैं अपने स्मार्टफोन के द्वारा ।
इस तरीके से आप ऑनलाइन बायोडाटा बना सकते हैं अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप के जरिए 10 मिनट के अंदर।

2. Mobile से एप्लीकेशन के द्वारा Biodata कैसे बनाएं ?

1. अब हम आपको Mobile एप्लीकेशन द्वारा Biodata बनाने के बारे में बताएंगे । इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store एप्लीकेशन को Open करना है और सर्च बाद म टाइप करना है Intelligent CV
2. फिर आपके सामने एप्लीकेशन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Install आइकन पर टैब करना है ।
3. अब आपके Mobile फोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद उसे Open करना है ।
4. एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपके सामने होम पेज पर Create का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करें ।
5. अभी यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें आपको Personal Details, Mobile Number, Address, Email Address जो भी जरूरी Information है उसे भरे ।।
6. इस प्रकार सभी जानकारियां बढ़ते हुए Save करते रहे फिर आगे आपको View CV का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना है ।
7. इसके बाद आपको Biodata का Format चुज करने को कहा जाएगा सामने बहुत सारे Format होंगे उनमें से जो आपको पसंद है उसे Select करें और Next आइकन पर Click करें ।
8. फिर आपके सामने Download का ऑप्शन आ जाएगा डाउनलोड पर Click करते ही PDF File में आपका Biodata मोबाइल में Download हो जाएगा जिसे आप कहीं भी Share कर सकते हैं। और प्रिंटर के जरिए PrintOut ले सकते हैं ।

3. Google Docs द्वारा Biodata कैसे बनाएं ?

Google Docs द्वारा Biodata बनाने के लिए हमने आपको नीचे एक Video दिया हुआ है उस वीडियो को पूरा अंत तक देखें जिसके जरिए आप आसानी से गूगल डॉक्स द्वारा Biodata बनाना सीख जाएंगे।
FAQ :
Q : बायोडाटा में क्या-क्या पूछा जाता है ?
Ans : बायोडाटा में आपका अपना नाम पता क्वालिफिकशन
 और अपने हॉबी के बारे में बताना होता है ।
Q : रिज्यूम में क्या-क्या आता है ?
Ans : रिज्यूम में आपको अपने बारे में बताना होता है जैसे आपका क्वालिफिकेशन आप की बायोग्राफी आप क्या काम कर चुके हैं और किस लिए यह रिज्यूम दे रहे हैं इसके बारे में बताना होता है ।
Q : जॉब के लिए बायोडाटा कैसे बनाएं ?
Ans : जॉब के लिए बायोडाटा बनाने के लिए आप मोबाइल एप्लीकेशन intelligent CV का इस्तेमाल कर सकते हैं । इस एप्लीकेशन के माध्यम से एक बेहतरीन बायोडाटा या रिज्यूम बना सकते हैं ।

Conclusion :- Mobile Se Biodata Kaise Banaye

तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी ( Mobile Se Biodata Kaise Banaye ) अच्छी लगी होगी अगर इस आर्टिकल से आपको कोई हेल्प मिला तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके । इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment