Mobile से Delete हुआ Video वापस कैसे लाएं ? – मात्र 5 मिनट में । How To Recover Deleted Videos

Mobile से Delete हुआ Video वापस कैसे लाएं ? – मात्र 5 मिनट में । Mobile Se Delete Hui Video Kaise Wapas Laye । Mobile Se Delete Video Ko Kaise Recover Kare । How To Recover Deleted Videos From Android Phone । Mobile Se Delete Video Wapas Kaise Laye

 

Mobile से Delete हुआ Video वापस कैसे लाएं ? - मात्र 5 मिनट में । Mobile Se Delete Hui Video Kaise Wapas Laye । Mobile Se Delete Video Ko Kaise Recover Kare । How To Recover Deleted Videos From Android Phone । Mobile Se Delete Video Wapas Kaise Laye

 

आजकल Smartphone हम सभी की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी में इस कदर हमारा मेंबर बन चुका है जैसे कि हमारा कोई अपना हो जिसके बिना हम एक पल भी रह नहीं सकते । पहले Mobile फोन केवल Calling करने के लिए हुआ करता था लेकिन आज वही Mobile फोन Smartphone बन गया है । इसके जरिए हम Computer से जुड़े आधे से ज्यादा काम घर बैठे अपने Smartphone से कर लेते हैं ।

यहां तक कि आज लोग Mobile के जरिए Video बनाकर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं । इसके अलावा बहुत सारे लोग Smartphone के जरिए Movies देखते हैं, Music सुनते हैं, Photo क्लिक करते हैं । जिससे कि हमारी जिंदगी काफी आसान हो गई है । लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारी गलती की वजह से हमारे Smartphone से जरूरी डाटा Delete हो जाते हैं । Photo या Video डिलीट हो जाते हैं

जो कि हमारे अपने किसी फैमिली मेंबर का होता है हमारा Personal Data होता है जिसे हम खोना नहीं चाहते हैं । ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है आपके Mobile से जरूरी Photo या Video डिलीट हो गया है जिसे आप Recover करना चाहते हैं । तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अपने स्मार्टफोन से डिलीट हुए वीडियो को या फोटो को वापस कैसे लाएं । Mobile Se Delete Hui Video Kaise Wapas Laye । How To Recover Deleted Videos From Android Phone

Mobile फोन से Delete हुए Video या Photo को वापस लाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं । इसमें से कुछ Free तरीके हैं कुछ paid तरीके हैं । हम आपको दोनों तरीके के बारे में बताएंगे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए । आइए जानते हैं Mobile फोन से Delete हुआ वीडियो और फोटो वापस कैसे लाएं । ( Mobile Se Delete Video Ko Kaise Recover Kare )

Mobile से Delete हुआ Video वापस लाएं – मात्र 5 मिनट में

1. Dumpster Photo Video Recovery App

1. सबसे पहले आपको अपने Mobile के Play Store में जाना है Play Store ओपन करने के बाद सर्च बार में आपको टाइप करना है Dumpster Photo Video Recovery
2. Application खुलने के बाद उसे अपने Mobile में Install कर लेना है जैसा कि नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं ।
Mobile से Delete हुआ Video वापस कैसे लाएं ? - मात्र 5 मिनट में । Mobile Se Delete Hui Video Kaise Wapas Laye । Mobile Se Delete Video Ko Kaise Recover Kare । How To Recover Deleted Videos From Android Phone । Mobile Se Delete Video Wapas Kaise Laye

 

3. अब इस Application को Install होने के बाद Open करना है एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपके सामने Delete हुआ Photo और Video दिखाई देने लगेगा ।
4. अब उसमें से डिलीट हुए फोटो या वीडियो को जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं उसे Select करें ।
5. Photo और Video जिसे अपने Select किया है सिलेक्ट करने के बाद नीचे के साइड में आपको Restore All का Option दिखाई देगा उस पर Click करें ।
6. Restore पर Click करने के बाद आपका Delete हुआ Photo और Video वापस Recover होना शुरु हो जाएगा Recover होने के बाद अपना Photo, Video वापस आप Gallery में जाकर देख सकती हैं ।
7. यह बेहद आसान तरीका है इसे किसी भी Delete हुए Photo और Video को आप Recover कर सकते हैं ।
इसके अलावा अगर आपके मोबाइल से कोई फोटो डिलीट हो गया है अगर वह रिकवर नहीं हो पा रहा है तो उसे भी रिकवर करने का एक और तरीका है Restore Image ( Super Easy ) एप्लीकेशन

2. Restore Image ( Super Easy )

1. सबसे पहले Google Play Store ओपन करना है और सर्च बार में टाइप करना है Restore Image ( Super Easy )  अब इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Install कर लेना है ।
Mobile से Delete हुआ Video वापस कैसे लाएं ? - मात्र 5 मिनट में । Mobile Se Delete Hui Video Kaise Wapas Laye । Mobile Se Delete Video Ko Kaise Recover Kare । How To Recover Deleted Videos From Android Phone । Mobile Se Delete Video Wapas Kaise Laye

 

2. एप्लीकेशन Install होने के बाद उसे Open करना है उसके बाद आपके सामने सभी Photo दिखाई देंगे जो Delete हुए हैं ।
3. अब उनमें से जिसे आपको Recover करना है उसे Select करें और नीचे की ओर एक Option दिखाई देगा  Restore Image पर Click करें ।
4. उसके बाद आपका Delete हुआ Image रिकवर हो जाएगा । अगर समय की बात की जाए तो डिपेंड करता है आपने कितने Images को Select किया है उतना समय ले सकता है ।
5. इस तरीके से आप Delete हुए Photo को आसानी से Recover कर सकते हैं । ( Mobile Se Delete Video Wapas Kaise Laye )

Conclusion :- Mobile Se Delete Hui Video Kaise Wapas Laye । How To Recover Deleted Videos From Android Phone

 

तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी ( Mobile Se Delete Hui Video Kaise Wapas Laye । How To Recover Deleted Videos From Android Phone ) अच्छी लगी होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके । यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें जरूर Comment करें हम उसका रिप्लाई देंगे । ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
FAQ
Q : वीडियो डिलीट हो जाए तो वापस कैसे लाएं ?
Ans : वीडियो डिलीट हो जाए तो वापस लाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से वीडियो रिकवरी एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें !
Q : गैलरी से डिलीट वीडियो फोटो वापस कैसे लाएं ?
Ans : गैलरी से डिलीट वीडियो फोटो को वापस लाने के लिए डंपस्टेर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें ।
Q : डिलीट हुए फोटो वापस लाने का ऐप्स ?
Ans : डिलीट हुए फोटो वापस लाने के लिए रीस्टोर इमेज ऐप का इस्तेमाल करें ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

1 thought on “Mobile से Delete हुआ Video वापस कैसे लाएं ? – मात्र 5 मिनट में । How To Recover Deleted Videos”

  1. Both choices are fairly popular online since people play both types. Every useful on line casino information offers you loads of selections to find out|to search out} the proper online slots sport for you — with welcome bonus codes to attempt them for free earlier than you make investments your cash in them. Also, whenever you play real cash slots online, you'll be able to|you probably can} check the games themselves. Usually, you discover it in the settings of the slot sport or in the 'assist' section. Every slot machine review we publish includes a section devoted to the payout share with easy-to-understand data concerning the games with frequent payouts and whether or not one is a free 솔카지노 slot or not. A lot of novices play on line casino games thinking that all one|that each one} slots are similar and so they solely differ in graphics, options, and bonus rounds.

    Reply
  2. close button

Leave a Comment