Mobile में Virus और Hang होने के कारण & उपाय – पूरी जानकारी में | How To Remove Virus From Smartphone । Mobile Se Virus Kaise Hataye । Mobile Se Virus Kaise Nikale । Mobile Se Virus Kaise Delete Kare
Contents
hide
1
Mobile में Virus और Hang होने के कारण & उपाय – पूरी जानकारी में | How To Remove Virus From Smartphone । Mobile Se Virus Kaise Hataye । Mobile Se Virus Kaise Nikale । Mobile Se Virus Kaise Delete Kare
Smartphone : अगर आपका Mobile हैंग हो रहा है सही से काम नहीं कर रहा है या फिर उस में Virus आ गया है । अगर आप अपने Mobile से वायरस को Remove करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें । आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे How To Remove Virus From Smartphone । Mobile Se Virus Kaise Hataye मोबाइल में वायरस क्यों आ जाते हैं ।
मोबाइल हैंग क्यों हो जाता है इसकी जानकारी देंगे इसके अलावा Mobile से वायरस Remove करने के लिए कौन-कौन से तरीके हैं । उन सभी के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे । इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसे पूरा पढ़ने के बाद आपका मोबाइल भविष्य में कभी भी हैंग नहीं होगा और ना कभी वायरस आएगा ।
Q : Mobile हैंग होने और Virus आ जाने का 3 सबसे बड़ा कारण ?
1. Ram Memory फुल हो जाना :-
2. Third party Application इस्तेमाल करना :-
3. Mobile Overheating होना :-
1. Ram Memory फुल हो जाना :
Mobile हैंग होने का तीन सबसे बड़ा कारण है एक पहला मोबाइल में जितनी Ram की Memory होती है । उसमें आप बहुत सारे एप्लीकेशन Install कर देते हैं जिसकी वजह से किसी भी Application को एक्सेस होने के लिए रैम की मेमोरी की जरूरत पड़ती है । ( Mobile Se Virus Kaise Hataye )
मतलब यह कि अगर आपकी Mobile की Ram 4GB है और आपने 20-25 एप्लीकेशन को Install कर दिया तो आप की टोटल रैम की मेमोरी खत्म हो जाएगी । जिसके वजह से आपकी मोबाइल हैंग होने लगेगी । क्योंकि मोबाइल को चलने के लिए किसी भी Application को काम करने के लिए Mobile में रैम की Memory में थोड़ी सी स्पेस होनी चाहिए । अगर मेमोरी 4GB है तो उसमें 1GB हमेशा खाली रहनी चाहिए तभी कोई भी एप्लीकेशन सही से काम करता है ।
अब आप सोचेंगे कि Phone मेमोरी 64GB होती है उसका क्या काम होता है । फोन मेमोरी का काम Data को स्टोर करना होता है जैसे इमेज Video Music कोई File डाउनलोड करते हैं वह सभी फोन मेमोरी में Save होती है ।
लेकिन Application को Install होने के लिए Mobile फोन में रैम मेमोरी की जरूरत पड़ती है । जोकि 4GB या 6GB होती है डिपेंड करता है कि आपके मोबाइल की Ram कितनी है । ( Mobile Se Virus Kaise Nikale )
अगर आपके फोन की मेमोरी 4GB है और आप ने लगभग 20 एप्लीकेशन Install कर दिया तो मेमोरी Full हो जाएगी । जिसकी वजह से कोई भी Application सही से नहीं खुलेगा और ना ही काम करेगा और आपकी मोबाइल बार-बार हैंग होगी । इसलिए मोबाइल में उतनी ही एप्लीकेशन को रखें जितनी कि आपको जरूरत हो ज्यादा Unwanted Application को ना रखें । ( How To Remove Virus From Smartphone )
इसे भी पढ़ें :- Students घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 26 तरीके से पैसे कमाए
2. Third party Application इस्तेमाल करना :-
कुछ Application ऐसी होती है जो आपको Google प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होती हैं । उन्हें आप किसी Website
या Third party App के जरिए अपने Mobile में Install कर लेते हैं जिनसे वायरस आ जाता है । इन एप्लीकेशन के द्वारा आपके मोबाइल को हैंक किया जा सकता है । ( How To Remove Virus From Smartphone )
कुछ ऐसे एप्लीकेशन Internet पर मौजूद हैं जिनके द्वारा मोबाइल को हैक किया जाता है आपके Data को लिक किया जा सकता है। ऐसे एप्लीकेशन को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से एप्लीकेशन से मोबाइल में कभी भी Install नहीं करना चाहिए । Google ऐसे Application को अपने Play Store पर उपलब्ध नहीं होने देता है उन्हें हटा देता है ।
लेकिन यह एप्लीकेशन अपने Advertisement के जरिए आपको Facebook पर या Telegram पर दिखाई देते हैं । जिनमें आपको नए-नए Offers का लालच दिया जाता है और Application इंस्टॉल करने को कहा जाता है । जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को Install कर लेते हैं तो आपके मोबाइल का Data लीक हो जाता है । जैसे Photo, Videos, यहां तक कि आपके Bank Account डिटेल्स सब कुछ चोरी हो जाता है । इसलिए Google Play Store के बजाय किसी भी वेबसाइट से किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कभी भी ना करें।
इसे भी पढ़ें :- सोलर–इलेक्ट्रिक कार क्या है, पूरी जानकारी हिंदी में
3. Mobile Overheating होना :-
अगर आप अपने Mobile को लगातार इस्तेमाल करते हैं कॉलिंग करते हैं, गेम खेलते हैं, मूवीस देखते हैं, इंटरनेट पर सर्चिंग करते हैं तो लगातार इस्तेमाल करने की वजह से आपका मोबाइल गर्म हो जाता है । इसके अलावा भी आप मोबाइल चार्ज करने के दौरान भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो भी मोबाइल गर्म होते रहता है । ऐसे में लगातार इस्तेमाल करने की वजह से मोबाइल बहुत ज्यादा हिट हो जाता है जिसकी वजह से हैंग करने लगता है ।
इसलिए आपको Mobile को जितनी जरूरत हो उसने ही इस्तेमाल करना चाहिए लगातार इस्तेमाल करने से बचना चाहिए । क्योंकि ज्यादा हिट हो जाने की वजह से मोबाइल फट सकता है इस बात का आप को ध्यान रखना चाहिए । क्योंकि आए दिन ऐसे खबर सुनने को मिलते हैं कि मोबाइल पैकेट में रखे रखे फट गया। जोकि ओवरहीटिंग की वजह से होता है और Other कंपनी के Charger इस्तेमाल करने की वजह से भी होता है ।
Ans : Mobile हैंग से बचाव और Virus को Remove करने के उपाय :-
Smartphone Reboot करे :-
अगर आपका Mobile फोन अचानक से हैंग हो रहा है तो आपको मोबाइल को Reboot करना है । रिबूट करने के लिए आपको मोबाइल को Restart करना होता है जिससे आपका हैंग होना तुरंत ठीक हो जाता है ।
मोबाइल रिबूट करने के लिए Power Button को कुछ सेकड दबाए रखें । उसके बाद आपके सामने Reboot का ऑप्शन आ जाएगा उस पर Click करें फिर आपका मोबाइल Restart होगा ।
अब Restart होने के बाद आपके Mobile में जो भी Application इस्तेमाल ना होते हो उन्हें Uninstall कर दे आपका मोबाइल ठीक हो जाएगा ।
Anti-virus Application का इस्तेमाल करें :-
अपने Mobile से Virus को हटाने के लिए बेस्ट Antivirus Application का इस्तेमाल करें । नीचे हमने आपको कुछ एप्लीकेशन का नाम बताया है । जिसे आप अपने Play Store एप्लीकेशन से Install कर सकते हैं । जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से वायरस मेल बेयर, स्पाइवेयर, एडवेयर जैसे Virus को हटा सकते हैं ।
- Avast Mobile Security
- CM Security
- AVG Antivirus Security
- Avira Anti-virus Security
- 360 Security – Antivirus Boost
Cleaner app इस्तेमाल करें :-
कई बार हम अपने Mobile फोन में कई तरह के Application इस्तेमाल करते हैं । जिनसे हमारा बहुत सारा Ram मेमोरी फुल हो जाता है और जिन्हें हम Clean नहीं करते हैं जिसकी वजह से मोबाइल हैंग होने लगता है । ऐसे में कुछ Cleaner एप्लीकेशन Play Store पर उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल करके आप कुछ ही सेकंड में अपने मोबाइल से यूज्ड मेमोरी को Recover कर सकते हैं । जोकि आपके Cached डाटा, Junk डाटा को Remove कर देता है । जिससे आपकी Smartphone की Speed बढ़ जाती है और मोबाइल Hang नहीं होता है ।
- Clean master
- DU Speed Booster
- The Cleaner Speed Up & Clean
Third-Party Application को Uninstall करें :-
यदि आपने Mobile फोन में कोई ऐसा Application इंस्टॉल किया है । जिनको आपने Play Store से Download नहीं किया है ।जिसे किसी Third-Party Website या Application के जरिए Download किया है तो उसे तुरंत अपने मोबाइल से Uninstall कर दें । जिससे आपके मोबाइल वायरस जो भी होगा वह खत्म हो जाएगा और आपका पर्सनल डाटा सुरक्षित रहेगा ।
ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करें आपका मोबाइल हैंग हो ना ठीक हो जाएगा वायरस खत्म हो जाएगा । अगर फिर भी ठीक नहीं होता है तो नीचे बताए गए Last Option को चुने जिससे आपका Mobile पूरी तरीके से ठीक हो जाएगा । ( Mobile Se Virus Kaise Delete Kare )
इसे भी पढ़ें :- YouTube Se घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?
Smartphone Reset करें :-
यदि ऊपर बताए गए निदेशो को पालन करने से भी आपका मोबाइल हैंग होना बंद हो जाएगा । अगर फिर भी ठीक नहीं हो रहा है तो आप अपने Mobile को Reset कर दें मोबाइल को Restore करने से जो भी वायरस होता है वह खत्म हो जाता है । मोबाइल पहले जैसा फ्रेश हो जाता है । और हैंग होना भी बंद हो जाता है ।
मोबाइल को Restore करने से पहले अपना जो भी पर्सनल डाटा हो उसका Backup आवश्यक ले । बैकअप रखने के बाद आप अपने मोबाइल को Restore कर सकते हैं फिर बाद में बैकअप को स्टोर करके आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Backup का मतलब आपका जो भी Phone Number, Photo, Video, File Software जो आपकी Mobile में मौजूद है उसका एक Backup File बना देना चाहिए । जिसका बाद में कभी भी आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं ।
क्योंकि अगर आप अपने मोबाइल का बैकअप नहीं रखते हैं तो फिर मोबाइल रिस्टोर होने के बाद आपका जो भी फोटो, वीडियो, फोन नंबर, पर्सनल डाटा होगा वह सब Delete हो जाता है इस बात का ध्यान रखें ।
Conclusion :- How To Remove Virus From Smartphone । Mobile Se Virus Kaise Hataye
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी How To Remove Virus From Smartphone । Mobile Se Virus Kaise Hataye अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करें ताकि उन्हें भी Help मिल सके इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
FAQ :-
Q : मोबाइल हैंग होने का क्या कारण है ?
Ans : मोबाइल हैंग होने का दो सबसे बड़े कारण है रेम मेमोरी फुल हो जाना और ओवरहीटिंग होना
Q : मोबाइल से वायरस को कैसे रिमूव करें ?
Ans : मोबाइल से वायरस को रिमूव करने के लिए एंटीवायरस का इस्तेमाल करें और अनयूज़्ड एप्लीकेशन को ऑन इंस्टॉल कर दें
Q : मोबाइल क्यों फटता है ?
Ans : अगर आप मोबाइल की ओरिजिनल चार्जर से मोबाइल को चार्ज नहीं करते किसी दूसरे कंपनी के चार्जर से चार्ज करते हैं तो मोबाइल के फटने का चांस ज्यादा रहता है इसके अलावा मोबाइल लगातार इस्तेमाल करने से ओवरहीटिंग होने के कारण मोबाइल फटता है ।