Humble One: सोलर–इलेक्ट्रिक कार क्या है, पूरी जानकारी हिंदी में, नाम, रेंज, कीमत, कब आयेगी, भारत में, लाभ, हानि (Solar–Electric Car in Hindi) (Name, Humble One, Range, Price, in India, Pros, Cons,
Humble One: सोलर–इलेक्ट्रिक कार (Solar-Electric Car in Hindi)
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नई कार ने एंट्री किया है जो अपने आप में अनोखी है । जिसका नाम है हम्बल वन यह कार सोलर पावर से चलती है। अभी तक आपने सोलर लाइट सोलर बैटरी सोलर फैन जैसे कई उपकरणों के बारे में सुना होगा । जो दुनिया में बहुत ही तेजी से ग्रो कर रही है इन्हीं में एक और नई प्रोडक्ट जुड़ गई है जोकि सोलर कार है जो सोलर ऊर्जा से चलती है। इस कार को कैलिफर्निया स्थित हंबल मोटर्स ने लॉन्च किया है।
इस कार को हंबल मोटर्स ने एक टैगलाइन भी दिया है जो कि है ‘ एक ऐसी कार जो अपने आप में अनोखी हो ‘ इस कार में पेट्रोल, डीजल, सीएनसी में से किसी भी चीज की जरूरत नहीं है यह कार सोलर पावर पैनल से चार्ज होती है । इस कार को यदि आप चाहें तो डायरेक्ट इलेक्ट्रिक से भी चार्ज कर सकते हैं । इस कार को इस्तेमाल करने में प्रदूषण बहुत कम फैलेगा और इसको इस्तेमाल करने में खर्चा भी बहुत कम होगा । तो आइए जानते हैं इस कार की विशेषताएं, कीमत, लाभ और हानि क्या क्या है जानते हैं विस्तार से :-
सोलर इलेक्ट्रिक कार हम्बल वन (Solar-Electric Car Humble One)
- कार का नाम – हम्बल वन
- किसके द्वारा की जा रही है तैयार – हंबल मोटर्स
- कौन से इंधन से चलेगी – सौर ऊर्जा
- कार की रेंज – 805 कि भी
- कीमत – 80 लाख
- कब होगी लांच – साल 2024 -25
सोलर इलेक्ट्रिक कार का नाम ? – ( Solar Electric Car Name )
Humble One: सोलर–इलेक्ट्रिक कार – (Features and Services)
- इस कार को बहुत ही अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है इसकी बॉडी भी काफी शानदार है इसी वजह से इस कार्य को दुनिया का पहला सोलर पावर्ड व्हीकल कहा जा रहा है
- सबसे बड़ी बात यह कार सूरज की रोशनी से चार्ज होती है और अच्छी माइलेज देती है।
- इस कार को बनाने में इस बात का बेहतर तरीके से ध्यान रखा गया है कि यह कार ड्राइविंग के साथ-साथ चार्ज होती रहे इसके लिए कार की छत और विंड पर 80 वर्ग फुट का सोलर पैनल लगाया गया है जिससे कार की बैटरी चार्ज होती रहे।
- कंपनी का दावा है कि वह कार के वजन का विशेष ख्याल रख रही है जितना हो सके उतना कम इस कार का वजन रखने वाली है जिससे यह कार अच्छी माइलेज दे सके ।
- हंबल मोटर्स का यह दावा है कि यह कार आपको सिंगल चार्ज पर लगभग 800 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देगी
- कंपनी ने इस बात का विशेष ख्याल रखा है कि आपको इसमें एक अच्छा स्टिंग स्पेस मिल सके जिससे इस कार में 5 लोग आसानी से टेबल कर सके
- हंबल मोटर्स ने इस कार की लंबाई का विशेष ध्यान रखा है। 198 इंच जोकि पॉपुलर कार टेस्ला मॉडल एस जैसा ही है।
Humble One: सोलर–इलेक्ट्रिक कार के लाभ ( ‘Humble One’ Solar-Electric Car – Pros)
- इस कार को लेने में आप का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसको आपको इस्तेमाल करने में काफी कम खर्च लगेगा क्योंकि यह कार्य सोलर एनर्जी से चलती है ।
- इस कार में 4 से 5 लोगों को सफर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी । इसके लिए कार में पर्याप्त स्पेस दिया गया है।
- इस कार को इस्तेमाल करने में आपको जगह-जगह पेट्रोल पंप या सीएनजी के लिए इंतजार नहीं करना होगा । क्योंकि यह सोलर एनर्जी से चलती है ।
- इस कार की डिजाइन काफी शानदार है और यह बजट फ्रेंडली साबित हो सकता है। और यह कार सभी को बहुत पसंद आएगी ।
Humble One: सोलर–इलेक्ट्रिक कार से हानि ( ‘Humble One’ Solar-Electric Car – Cons)
- इसकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि यह कार सोलर एनर्जी और बिजली से चार्ज होती है । अगर बारिश के दिनों में सफर करते हैं और चार्जिंग फैसिलिटी आपको सफर में ना मिले तो आपको थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
- अगर इस कार में कोई प्रॉब्लम हो तो आपको इस कार को सर्विसिंग कराने में थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है । क्योंकि आपको हंबल मोटर्स के शोरूम में जाकर ही इस कार्य को सर्विस कराना होगा । कहीं किसी और जगह आप इसकी सर्विसिंग नहीं करा सकते हैं।
- इसका की सर्विस चार्ज बाकी और गाड़ियों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
- इस कार में आप ज्यादा सामान लेकर ट्रेवल नहीं कर सकते । क्योंकि कार की छत पर सोलर पैनल लगा होगा । इसके वजह से आप ज्यादा समान लेकर टेबल नहीं कर सकते
Humble One: सोलर–इलेक्ट्रिक कार की कीमत (‘Humble One’ Solar-Electric Car – Price)
Humble One: सोलर–इलेक्ट्रिक कार भारत में कब लांच होगी (‘Humble One’ Solar-Electric Car – Launch in India)
Conclusion :- Humble One: सोलर–इलेक्ट्रिक कार क्या है (Solar-Electric Car in Hindi)
यह है आपके सवालों का जवाब अगर आपको यह जानकारी Humble One Solar Electric Car Price Features अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।
इसके अलावा जिंदगी से जुड़ा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें कमेंट
कर सकते हैं । ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद …!