TAFCOP Portal क्या है ? आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है – चेक करें Tafcop Portal Kya Hai

TAFCOP Portal क्या है ? आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है – चेक करें Tafcop Portal Kya Hai

TAFCOP Portal क्या है  - Tafcop Portal Kya Hai
                TAFCOP Portal क्या है – Tafcop Portal Kya Hai
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

TAFCOP Portal क्या है ? – Tafcop Portal Kya Hai

Tafcop Portal Kya Hai: TAFCOP का फुल फॉर्म Telecom Analytics For Fraud Management and Consumer Protection है। इस वेबसाइट पर सभी ग्राहकों के उनके मोबाइल कनेक्शन सिम संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है । यह पोर्टल भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित किया जाता है । इस पोर्टल पर ग्राहक अपने नाम पर जारी किए गए सिम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । अन्य कई प्रकार के भी कार्य कर सकते हैं आइए जानते हैं :-

Tafcop पोर्टल पर कौन-कौन सा कार्य कर सकते हैं ?

 

1. ग्राहक अपने नाम पर जारी किए गए सभी सिम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यानी कि आपका नाम पर कितना सिम चल रहा है यह देख सकते हैं ।

2. अनचाहे सीम यानी जिन सिम के बारे में आपको जानकारी नहीं है उस सिम को आप बंद करवा सकते हैं ।

3. आपकी सिम संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे सिम का नंबर सिम जारी करने की तारीख इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं ।

4. किसी प्रकार की हो रही आपकी सिम पर धोखाधड़ी को लेकर आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।

 

Tafcop Portal का उपयोग कैसे करें – How to Use Tafcop Portal

 

Tafcop पोर्टल का प्रयोग करने के लिए आपके पास आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर होना चाहिए । इस ऑफिशल वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपना आधार नंबर जन्मतिथि और ओटीपी दर्ज करना होगा । Tafcop portal यह एक सरकार द्वारा जारी किया गया महत्वपूर्ण पोर्टल है । जिस पर ग्राहक अपने सिम के साथ होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते हैं । इस पोर्टल पर ग्राहक अपने आधार कार्ड पर जारी होने वाले सभी सिम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अनचाहे सिम को बंद करवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं ।

Tafcop portal सिम कैसे बंद कराएं ?

 

1. Tafcop Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं ।

2. इसके बाद login ऑप्शन पर क्लिक करें ।

3. अब अपना आधार कार्ड का नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें ।

4. इसके बाद जेनरेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें ‌।

5. अब आप अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करें ।

6. इसके बाद दोबारा से login ऑप्शन पर क्लिक करें

7. इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड पर जारी हुए सभी सिम की जानकारी नंबर के साथ प्राप्त होगी उसमें से अपने अनचाहे सिम को सेलेक्ट करें ।

8. फिर सामने दिख रहे डीएक्टिवेट सिम आइकॉन पर क्लिक करें ।

9. इसके बाद आपको Submit आइकन करना होगा फिर टेलीकॉम विभाग द्वारा आपके अनचाहे सिम को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा ।

Read More ;-

Conclusion :- Tafcop Portal Kya Hai – How To Use Tafcop Website

 

तो हमें उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी Tafcop Portal Kya Hai – How To Use Tafcop Website जानकारी अच्छी लगी होगी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें । ताकि उन्हें भी धोखाधड़ी से बचने में सहायता मिले । इसके अलावा आप हमें सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम चैनल पर फॉलो कर सकते हैं । यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं ब्लॉक पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment