TikTok Star Anjali Arora, Biography, Wiki, & Age
TikTok Star Anjali Arora Biography
आज लोग यूट्यूब से ज्यादा टिकटोक पर समय दे रहे हैं। क्योंकि टिकटोक मनोरजन का एक ऐसा साधन बन चुका है जहां हर कोई स्टार है। यहां आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े स्टार् तक इस पर अपनी सेल्फी अपलोड करते हैं शार्ट वीडियो अपलोड करते हैं लोगों को इटरटेन करते हैं।
आज हर कोई टिक टॉक का दीवाना हो गया है। और हो भी क्यों ना कि क्योंकि टिक टॉक आपको म्यूजिक के साथ वीडियो बनाने का प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। आप इस पर अपने म्यूजिक अनुसार जैसा चाहे वैसा वीडियो अपलोड कर सकते हैं और इस पर कोई कॉपीराइट भी नहीं आता है यूट्यूब की तरह। आज लोग टिक टॉक से सिर्फ इंटरटेन ही नहीं हो रहा है बल्कि टिकटोक से लाखों रुपए कमा भी रहे हैं। इन्हीं में से एक है टिकटोक स्टार अंजली अरोरा
अरोरा टिक टॉक पर बहुत ही अच्छी कॉमेडी वीडियो अपलोड करती है जिन्हें लाखों लोग पसंद करते हैं। इसी वजह से टिक टॉक पर उनके 35 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है ! इसके साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी इनके लाखो फ्लोवर्स है।
TikTok Star Anjali Arora Biography
टिक तोक स्टार अंजली अरोरा को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत बड़ा शौक था। इनका जन्म 6 दिसंबर सन 2000 को नई दिल्ली में हुआ था। इनकी उम्र 20 साल है।