Top Budget Mic For YouTubers Under 1500 Rs.
नमस्कार दोस्तों
मुझे बहुत से लोगों ने पूछा कि मैं अपनेVideos में Audio की Recording किससे करता हूँ या फिर audio को record करने के लोए best microphone कौन सा है। तो आज इस पोस्ट में आपको मैं बताऊंगा Top Budget Mic For YouTubers Under 1500 रिकॉर्ड करने के लिए .
तो दोस्तो मैं आप लोगो को बताऊंगा की बजट (Budget) में सबसे बढ़िया Best Mic कौन सा है और मैं कौन सा use करता हूँ
दोस्तो आपको बता दूँ, मैं अपने ज्यादातर videos घर पर ही शूट करता हूँ मेरा Camera Canon 200D है।मैं अपने फोन में Boya by m1 Mic attach कर देता हूँ, इस तरीके से audio अलग record होती है और video अलग।
फिर बाद में मैं audio से noise remove कर देता हूँ और वीडियो के साथ sync यानी जोड़ देता हूं और इस तरीके से एक बेहतर video एक बेहतर audio क्वालिटी के साथ बन जाती है।
Audio record करने के लिए कौन सा Mic use करे:-
मैं use करता हूँ एक सस्ता वाला boya by m1 mic जिसकी price 800-1000 है।और आप इसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं
इसके साथ साथ मैंने एक और Boya का mic लिया जो
Boya Video Microphone Universal Compact
Boya Video Microphone Universal Compact
मैं directly DSLR कैमरा में attach कर देता हूँ जिससे मुझे audio और video को sync करने में टाइम बच जाता है।
boya का MIC LOW BUDGETमें काफी बढियां mic है। इसमे आपको करीब 20 फ़ीट का वायर मिल जाता है जिसको आप आराम से थोड़े दूर से भी shoot कर सकते हैं।
तो मैं जिन जिन mic को recommend किया है वो है –
1.boya by m1 mic 2.Boya Video Microphone Universal Compact
1.boya by m1 mic 2.Boya Video Microphone Universal Compact
अगर आपका इससे ज्यादा का बजट है तो आप Boya Video Microphone Universal Compact के लिए जा सकते हैं जिसकी audio quality एक नंबर मिलेगी।
तो हम कहेंगे कि आप Boya mic में से ही कोई सेलेक्ट कीजिये, क्योंकि मेरा काफी अच्छा अनुभव रहा और मैं अभी भी यही use कर रहा हूँ ।
उम्मीद है आपको क्लियर हो गया होगा कि कौन सा mic किया जाए और कौन सा नहीं क्योंकि बजट में इससे बढ़िया आपको दूसरा नही मिलेगा ।
ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद