Vivo Y36i Specifications and Price – Low Budget मैं दमदार स्मार्टफोन
हाल ही में Vivo ने अपने Smartphone की सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Vivo Y36i लॉन्च कर दिया है । वीवो Y सीरीज में आने वाला है यह नया स्मार्टफोन 4GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा । इसके अलावा भी इस फोन में आपको बेहतरीन फीचर देखने को मिलेगा । मिली जानकारी अनुसार इस स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच की Display देखने को मिलेगा जो की 90 हॉर्स रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाएगा । इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में आपको वर्चुअल रैम सपोर्ट भी देखने को मिलेगा । Vivo Y36i Specifications and Price
Vivo Y36i Specifications and Price
Vivo Y36i इस नए स्मार्टफोन में आपको फुल एचडी + रेजोल्यूशन के साथ डिस्प्ले देखने को मिलेगा । जो की 1612 * 720 रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है । इसके साथ-साथ इसमें आपको 90 हॉर्स रिप्लेस सेट के साथ 180 हॉर्स टच सैंपलिंग रेट के साथ फीचर देखने को मिलेगा । इस नए स्मार्टफोन में आपको पिक ब्राइटनेस लेवल 840 नीटस तक का मिल जाता है ।
अगर इससे स्मार्टफोन के Ram की बात की जाए तो इसमें आपको 4GB रैम LPDDR4x राम सपोर्ट देखने को मिलेगा और साथ में 128 जीबी इंटरनल Storage UFS 2.2 का सपोर्ट मिलेगा । अगर वहीं इसके Processor की बात की जाए तो इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट देखने को मिलेगा । अगर Camera की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में आपको में कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का में कैमरा सपोर्ट मिलेगा ।
इस Smartphone का में कैमरा 10x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ आता है । और वहीं इसके फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिल रहा है । हालांकि फ्रंट कैमरा अपने स्मार्टफोन बजट अनुसार थोड़ा और अच्छा हो सकता था । इस स्मार्टफोन मै आपको 5000Mah की Battery सपोर्ट दी गई है । जो की 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है । और यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड स्मार्टफोन है ।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है Connectivity के लिए इसमें आपको वाई-फाई 5.1 जीपीएस के साथ-साथ 3.5mm इयरफोन जैक ओटीजी सपोर्ट और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है ।
- Infinix Smart 8 HD दमदार फीचर्स और कम बजट में उपलब्ध – खरीदे ₹6000 से भी कम कीमत में ।
- Tecno Spark Go 2024 भारत में लॉन्च – कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स । Tecno Spark Go 2024 Specifications and Price in Hindi
Conclusion :- Vivo Y36i Specifications and Price
तो हमें उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी Vivo Y36i Specifications and Price अच्छी लगी होगी । अन्य स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं इसके अलावा अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी नए-नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिल सके ब्लॉक पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।