YouTube Se Paise Kaise Kamaye | How To Start Youtube Channel | यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं

YouTube Se Paise Kaise Kamaye | How To Start Youtube Channel

 

YouTube Se Paise Kaise Kamaye | How To Start Youtube Channel | यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं

YouTube Se Paise Kaise Kamaye? यूट्यूब से पैसे

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके के बारे में दोस्तों आप यूट्यूब तो जरूर चलातेेेे होंगे आप अभी तक तो YouTube पर वीडियो देखतेेेे होंगे या म्यूजिक सुनते जि होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर Channel बनाकर उसमें वीडियो अपलोड करके लाखोंंं रुपए कमाए जा सकते हैं। दोस्तों पहले यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालना थोड़ा मुश्किल थाा क्योंकि यूट्यूब चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती थी वह भी हाई स्पीड पहलेेे ₹250 में

1GB डाटा मिलता था वह भी 2G स्पीड पर लेकिन अब जिओ के आ जाने की वजह से इंटरनेट इस्तेमाल करना बहुत आसान हो गया है और साथी इंटरनेट की दुनिया में क्रांति आ गई है अब जिओ के ₹250 के रिचार्ज पर 2GB 4G डाटा मिलता है हाई स्पीड के साथ जिओ आने के बाद से यूट्यूब पर बहुत सारे क्रिएटर आ चुके हैं वह रोज वीडियो अपलोड करते हैं और लाखों रुपए कमाते हैं
YouTube Se Paise Kaise Kamaye | How To Start Youtube Channel | यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं

 

 How to Start YouTube channel यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं

दोस्तों यूट्यूब पर चैनल स्टार्ट करना बहुत आसान है इसमें कोई पैसा नहीं लगता आप अपने जीमेल आईडी से यूट्यूब को लॉगिन करके न्यू चैनल क्रिएट कर सकते हैं उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर Verify करना होगा उसके बाद आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं दोस्तों यूट्यूब पर आप जिस टॉपिक पर वीडियो डालना चाहते हैं वह वीडियो आप का खुद का बनाया हुआ होना चाहिए किसी और का वीडियो आपको अपलोड नहीं करना है अगर अपलोड करेंगे तो आपको कॉपीराइट का प्रॉब्लम आएगा और आपकी वीडियो डिलीट हो जाएगी आपको खुद का वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है यूट्यूब पर आप Genuine Content अपलोड कर सकते हैं कोई भी adult content नहीं डाल सकते हैं वरना आपका चैनल डिलीट हो जाएगा। दोस्तों यूट्यूब से पैसे के साथ साथ आप नाम भी कमा सकते हैं बहुत सारे लोग आपको जान जाएंगे आपके वीडियो के वजह से ।
यूट्यूब पर Technology, health tips, education ,yoga, vlog, comedy etc बहुत सारे कैटेगरी है इनमें से किसी एक टॉपिक पर आप वीडियो बना कर डाल सकते हैं अपने चैनल पर ।
यूट्यूब नियम व शर्त
दोस्तों वीडियो को मोनेटाइज करने के लिए आपको यूट्यूब के अपने वीडियो पर 4000 घंटे का Watchtime और 1000 Subscribers अपने चैनल पर पूरे करने होंगे उसके बाद चैनल मोनीटाइज होगा और उस पर ऐड शो होगा ।
4000 Watchtime = 2,40,000 मिनट होता है 
दोस्तों आप अपने चैनल पर रोज दो वीडियो अपलोड करेंगे तो यह 4000 घंटे का Watchtime पूरा हो जाएगा साथ ही 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाएंगे लेकिन आपको वीडियो बहुत अच्छा बनाना होगा उसमें बहुत अच्छे से बोलना होगा तभी लोग आपके वीडियो को देखना पसंद करेंगे ।
तो हमें उम्मीद है दोस्तों आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा दोस्तों यूट्यूब से रिलेटेड कोई भी सवाल हो आपके मन में तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे दोस्तों आप हमें यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment