YouTube Shorts Videos से पैसे कैसे कमाए 2024 – हर महीने 7.5 लाख तक होगी कमाई

YouTube Shorts Videos से पैसे कैसे कमाए 2024 – संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Contents hide
1 YouTube Shorts Videos से पैसे कैसे कमाए 2024 – संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

 

YouTube Shorts Videos से पैसे कैसे कमाए 2023 - संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

 

Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

जबसे टिक टॉक बंद हुआ है तब से YouTube पर Shorts Video बनाने वाले की बाढ़ आ गई है । क्योंकि एक टिक टॉक ही अकेला ऐसा Popular Platform था । जहां बहुत सारे लोग अपना Short Video बनाते थे और वायरल हो जाते थे । जिससे उनको काफी पहचान मिलती थी लोग उन्हें जानने लगे थे ।

लेकिन जब टिकटोक बैन हुआ तो काफी सारे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । ऐसे में YouTube ने इस मौके पर चौका मारा यूट्यूब पहले से ही काफी पॉपुलर था Long Videos के प्लेटफार्म के रूप में । लेकिन YouTube ने मौके की नजाकत को समझा और अपना Short Video के Features को अपने Platform पर लॉन्च कर दिया ।

जिससे काफी सारे लोग जो Allready टिक टॉक पर Famous थे । उन्हें YouTube पर आकर अपना Shorts Video बनाना शुरू कर दिया और बहुत ही जल्दी वह यूट्यूब पर भी Popular हो गए । क्योंकि वह पहले से पॉपुलर थे ।

ऐसा नहीं कि अकेला YouTube ने ही Shorts Features को लॉन्च किया है । इससे पहले Instagram पर फेसबुक ने भी Shorts Video Features को लांच किया था । और भी काफी सारे Application लांच हुए थे । लेकिन वह उतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाए जितना कि आज के तारीख में YouTube पॉपुलर है
इसकी खास वजह है YouTube । Content क्रिएट करने वालों को जो लोग Short Videos बनाते हैं या Long Videos बनाते हैं । उन सभी को YouTube काफी Support करता है उन्हें वीडियो बनाने के बदले में पैसे भी देता है । उनके Videos पर Advertisement Show करता है । जिससे लोगों को एक पहचान के साथ-साथ बहुत सारे पैसे भी मिल रहे हैं । जिससे लोगों की जिंदगी बदल रही है ।
YouTube से लोग आज लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं महीने के । अगर आप भी एक Short Video Creater है तो आपको YouTube पर अपना Short Video बनाना शुरु कर देना चाहिए । अगर आप YouTube पर Short Video बनाने की सोच रहे हैं । उससे ढेर सारे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आए हुए हैं । आज हम आपको YouTube के बारे में काफी सारी जानकारियां देंगे । जिससे आप यूट्यूब पर न सिर्फ Popular हो पाएंगे बल्कि लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं बशर्ते आप को सही जानकारी हो।

Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye in Hindi । YouTube Shorts Videos से पैसे कैसे कमाए 2023

जैसा की आप सभी को पता होगा YouTube पर काफी सारे लोग बहुत पहले से ही पॉपुलर हैं । क्योंकि वह लॉन्ग वीडियो बनाते हैं । जिससे महीने के लाखों रुपए कमाते हैं लेकिन अगर आपको Short Video बनाना अच्छा लगता है तो आप शॉर्ट वीडियो बनाकर के भी पैसे कमा सकते हैं ।
क्योंकि YouTube ने हाल ही में अपना YouTube Shorts monetization Features लॉन्च कर दिया है जिसके कुछ नियम और शर्ते हैं जिसको आप को समझना होगा। तो आइए जानते हैं YouTube पर Shorts Video कैसे बनाएं और उस से पैसे कैसे कमाए। Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

YouTube Shorts Videos  नियम व शर्तो

यूट्यूब पर Short Video बनाने से पहले YouTube के कुछ नियम व शर्तो के बारे में जाने ।
1. YouTube पर आप शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं शॉर्ट वीडियो की लंबाई 15 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक हो सकती है।
2. आपको यूट्यूब पर शार्ट वीडियो में अपना योगदान करना होगा जैसे कि आपको उसमें अपना वीडियो Create करना होगा । किसी और का वीडियो कॉपी करके नहीं डालना होगा।
3. यूट्यूब पर Shorts वीडियो बनाते हैं तो उसमें जो Music यूज होगा या जो गाना आप Use करेंगे । वह आप यूट्यूब के Short Music Library से लेंगे आप को बाहर से अलग से इस्तेमाल नहीं करना होगा ।
4. अगर आप YouTube Shorts Video बनाने के लिए YouTube Library से Music का इस्तेमाल करते हैं तो आप का वीडियो Monetize हो जाएगा और आपको वीडियो बनाने के लिए पैसा मिलेगा । लेकिन अगर आप बाहर से Music लगाते हैं तो उस पर Copyright Claim आएगा और आपकी कमाई नहीं होगी ।
5. आप यूट्यूब पर 1 दिन में 15  वीडियो अपलोड कर सकते हैं ।

How To Monitaize YouTube Shorts Video ?

  • YouTube Shorts Video से पैसे कमाने के लिए एक खास नियम है जोकि है आपको अपने यूट्यूब शॉर्ट वीडियो में 10 मिलियन Views चाहिए होंगे अगले 3 महीनों मे ।
  • जिससे कि आपका चैनल Monitaization हो जाएगा आप के वीडियो पर Advertisement Show होगा और आपकी कमाई होगी ।
  • अगर आप 90 दिनों के अंदर 10 मिलीयन Views अपने Shorts Video पर नहीं ला पाते हैं तो फिर आपको अगले 3 महीनों में 10 मिलीयन व्यूज लाना होगा । मतलब Last 90 दिनों में 10 मिलीयन Views होने चाहिए ।
  • जरूरी नहीं कि आप एक वीडियो से ही 10 मिलीयन व्यूज लाएं आप 3 महीनों के अंदर जितने भी Videos बनाएंगे उन सभी वीडियोस के भी Views को मिलाकर 10 मिलीयन व्यूज होना चाहिए।
  • जिससे कि आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा आपके वीडियोस पर Advertisement Show होंगे और आपकी कमाई होगी ।
  • इसके अलावा भी एक और नियम है कि आप यूट्यूब पर Long Videos बनाकर के भी चैनल को Monitaize कर सकते हैं ।
  • जिसमें कि आपको अगले 365 दिनों में 4000 घंटे का WatchTime कंप्लीट करना होगा और 1000 Subscribers कंप्लीट करना होगा । इस तरीके से भी आप यूट्यूब पर Shorts Videos या Long Videos बना कर के भी Channel को मोनीटाइज कर सकते हैं ।
  • अगर लॉन्ग वीडियो से आपके चैनल पर 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट हो जाते हैं 1 साल के अंदर तो आप शॉर्ट वीडियो प्लस लोंग वीडियो दोनों बना कर के पैसे कमा सकते हैं।

YouTube पर Shorts Video अपलोड कैसे करें ? – How To Upload Youtube Shorts

1. YouTube पर Shorts Video अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लीकेशन Open करना होगा ।
2. उसके बाद Screen पर सबसे नीचे साइड में आपको ( + ) का आइकन दिखाई देगा उस पर Click करना होगा ।
3. उसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Create a Shorts ,  Upload a Video और Go Live इनमें से आपको Create a Shorts ऑप्शन पर Click करना होगा ।
4. उसके बाद सामने आपको रेड कलर का आइकन दिखाई देगा रेड कलर के Icon पर आप Click करके 60 सेकंड का शॉट वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
5. Red कलर के आइकन पर दबाए रखने के दौरान जितनी देर तक आप आइकन दबाएं रखेंगे उतनी देर का शॉट वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं । आप चाहे तो 15 सेकंड या 30 सेकंड तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
6. अब आप अपने Short Video में Filters लगाने के लिए Next पर Click करें ।
7. अपनी पसंद अनुसार Filter लगाएं उसके बाद सबसे पहले आप शॉर्ट वीडियो का Title क्रिएट करें ।
8. उसके बाद आप अपना Audiance सिलेक्ट करें आपने शॉर्ट वीडियो बच्चों के लिए बनाया है या फिर बड़ों के लिए बनाया है
9. अब आपको Upload के ऑप्शन पर Click करना होगा जिससे कि आपका Short Video यूट्यूब पर Upload हो जाएगा ।
10. इस तरीके से आप 1 दिन में 15  वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
11. युटूब की शुरुआत में शॉर्ट वीडियो या लोंग वीडियो पर व्यूज कम आते हैं । 2 -4 -5 -10 उसके बाद धीरे-धीरे व्यूज पड़ने लगते हैं । जैसे कि 50-100-200-500-1000 इस तरह से कुछ दिनों बाद आपके Views आने लगेंगे ।

जल्दी से पैसा कमाने और फेमस होने के लिए किस तरह का शॉट वीडियो Upload करें ।

YouTube पर जल्दी पॉपुलर होने के लिए और पैसे कमाने के लिए आपको Entertainment टाइप वीडियो अपलोड करना चाहिए । जिसमें थोड़ी बहुत मस्ती मजाक हो कॉमेडी हो । क्योंकि इस तरह के वीडियो यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा देखे जाते हैं उन पर मिलियंस Views आते हैं ।

YouTube पर जल्दी Grow कैसे करें ?

YouTube पर जल्द से जल्द फेमस होने और पैसे कमाने के लिए एकमात्र तरीका है आप रोजाना Video Upload करें । हर हाल में हर दिन एक वीडियो जरूर अपलोड करें । अगर हो सके तो दो-तीन वीडियो रोज Upload करें । इससे आपका चैनल चार-पांच महीने के अंदर ही मोनीटाइज हो जाएगा और आप पैसे कमाने लगेंगे ।
आप चाहे तो 2 दिन या 3 दिन पर एक वीडियो Upload कर सकते हैं । लेकिन यह तरीका केवल Long Video पर लागू होता है । Short Video से पैसे कमाने के लिए आपको रोजाना 2-3 शॉर्ट वीडियो अपलोड करना होगा । तभी आप यूट्यूब से ढेर सारे पैसे कमा पाएंगे ।

बगैर Monitaization किए YouTube से पैसे कमाने के तरीके

आप Affiliate Marketing करके भी YouTube से शुरुआती महीनों से ही कमाई शुरू कर सकते हैं ।
Affiliate Marketing क्या होता है इसके ऊपर हमने एक आर्टिकल लिखा है उसे जरूर पढ़ें । Click here
Affiliate Marketing के बारे में हम आपको थोड़ा शॉर्ट में बता देते हैं आप किसी भी कंपनी के किसी Product को अपने वीडियो के माध्यम से Promote कर सकते हैं । अपने YouTube Channel पर जिससे उस कंपनी का प्रोडक्ट Sell होगा और आपको Commission मिलेगा । जिससे आपकी कमाई होगी इसके लिए Channel Monitaization करने की जरूरत नहीं है ।
जैसे कि आप Long Videos बनाते हैं या Short Videos बनाते हैं । तो आप वीडियो में किसी Company के किसी भी प्रोडक्ट मोबाइल, लैपटॉप, फ्रीज, प्रिंटर्स आदि । किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को आप वीडियो के माध्यम से लोगों को Suggest कीजिए । और उस प्रोडक्ट का Link अपने वीडियो के Description में दीजिए । और लोगों से कहें इस प्रोडक्ट को अगर पसंद आए तो खरीदें जिससे कि आपको उस Product पर Commission मिलेगा । और आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं अगर Affiliate Marketing करते हैं तो यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से।
इसके अलावा भी और भी कई सारे तरीके हैं YouTube से पैसे कमाने के लिए वह भी बगैर मोनीटाइज किए हुए अपने चैनल को । इसके लिए आप YouTube पर बहुत सारे वीडियो देख सकते हैं । फिलहाल हम यह कहेंगे कि आप Short Videos से पैसे कमाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू कर दें ।

YouTube Channel पर Subscribers कैसे बढ़ाए

YouTube पर जल्दी फेमस होने के लिए और पैसे कमाने के लिए आज के समय में Short Video बहुत तेजी से चलन में है । आपको लॉन्ग वीडियो के बजाय शॉट वीडियो बनाना चाहिए । क्योंकि Short Video बहुत जल्दी Viral होते हैं और Subscribers हमें लाखों में मिलते हैं । एक बार आपके Channel पर लाखों Subscribers हो गए तो फिर आप लॉन्ग वीडियो बना कर के भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं । और आपका चैनल भी Grow हो जाएगा इसलिए आप YouTube Shorts Videos जरूर बनाएं ।

Conclusion :- Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

तो हमें उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल ( Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye in Hindi ) पसंद आए हो  आप इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें  । ताकि उन्हें भी पैसे कमाने के नए तरीकों के बारे में पता चले । इसके अलावा यूट्यूब से जुड़ा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें । ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

1 thought on “YouTube Shorts Videos से पैसे कैसे कमाए 2024 – हर महीने 7.5 लाख तक होगी कमाई”

  1. close button

Leave a Comment