Apple iPhone 14 Release Date Price & Specifications – से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में

Apple iPhone 14 Release Date Price & Specifications - से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में

 

Apple अब अपना नया वेरिएंट Apple iPhone 14 लॉन्च करने जा रहा है ( Apple iPhone 14 Release Date Price & Specifications ) जिसका हम सभी को बहुत समय से इंतजार था । इंटरनेट पर iPhone के कई Features लीक होने से ऐसा लगता है कि इस बार iPhone 14 सीरीज के डिजाइन और हार्डवेयर दोनों में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसके डिजाइन में पंच होल देखने को मिल सकता है।
Apple के आईफोन 13 के जबरदस्त हिट होने के बाद उसका अगला वैरीअंट iPhone 14 लांच होने जा रहा है। जिसके सितंबर 2022 में लॉन्च होने की पूरी संभावना है ।  इसके अलावा Apple के नए वेरिएंट आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में होल प्लस पिल डिजाइन देखने को मिल सकता है । क्योंकि हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी। जिसमें इस तरह के फीचर्स होने का दावा किया जा रहा था।

Apple iPhone 14 सीरीज वेरिएंट :-

ऐसा माना जा रहा है iPhone 14 सीरीज को कुल 4 डिजाइन में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें आईफोन प्रो वेरिएंट में  6.1 इंच की डिस्प्ले मिल सकता है और वही दूसरे वेरिएंट iPhone 14 मैक्स, iPhone 14 Pro Max मैं 6.7 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी । अगर रिफ्रेश रेट की बात की जाए तो आईफोन प्रो मॉडल में 120 हॉट्स रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है । जिससे काफी स्मूथ फील होगा। ऐसा कहा जा रहा है आईफोन 4 सीरीज के कैमरे में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है उम्मीद है 48 मेगापिकल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा

Apple iPhone 14 सीरीज की कुछ लिक Features & Details :-

हाल ही में एक लिखे हुए फोटो में आईफोन 14 को सिंगल सेंटर पंच होल कैमरा के साथ दिखाया गया है। अरे वही रियर कैमरे की बात की जाए तो रियर पैनल फ्लैट हो सकता है जिसमें कोई कैमरा मॉड्यूल नहीं होगा । हो सकता है कैमरा सेंसर सरफेस के साथ लांच किया जाए। रेंडर में टाइटेनियम फ्रेम के साथ राउंड वॉल्यूम भी दिखाया गया है जोकि iPhone 4 से काफी मिलता-जुलता है।
वहीं अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो iPhone 14 मैं  6.6 इंच का OLED DISPLAY सपोर्ट मिलेगा । जिसमें Resolution 1170 × 2532 पिक्सेल  और रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। और वही आईफोन 14 प्रो में 120 हॉट्स रिफ्रेश रेट होगा। और इसके अलावा आईफोन 11 प्रो मैक्स में 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ 6 पॉइंट 7 इंच की OLED पैनल देखने को मिल सकता है ।
और वही हार्डवेयर की बात की जाए तो ऐसा माना जा रहा है एप्पल हर साल की तरह आईफोन 14 सीरीज में एक नए चिपसेट के साथ लांच करेगा । जोकि a16 बायोनिक हो सकता है क्योंकि कुछ जानकारियां लीक हुई है जिससे पता चलता है कि चिपसेट 4 nm या 6 nm पर आधारित हो सकता है । हालांकि इसकी उम्मीद कम है क्योंकि 4mm और 3nm चिपसेट के साथ प्रोडक्शन प्रॉब्लम देखने को मिल रहे हैं। हो सकता है Apple 5mm चिपसेट के साथ ही चलता रहे।
और वही स्टोरेज की बात की जाए तो Apple ने आईफोन 13 सीरीज की स्टोरेज को 1TB कर दिया है उम्मीद है की एप्पल इस बार अपने नए वेरिएंट आईफोन 14 pro सीरीज के स्टोरेज को 2TB तक कर सकता है । और वही डैम की बात की जाए तो आईफोन प्रो मॉडल में 8GB राम देखने को मिल सकता है और आईफोन 14 मैं 6GB तक रैम हो सकता है। और वही कैमरे की बात की जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि कैमरा 48 मेगापिक्सल का मिल सकता है। जोकि 8k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

Apple iPhone 14 Price :-

ऐसा उम्मीद किया जा रहा है एप्पल अपने अगले वैरीअंट iPhone 14 को सितंबर महीने के शुरुआती दिनों में लांच कर सकता है । क्योंकि आईफोन 13 सितंबर के महीने में ही लांच हुआ था। और वही एप्पल के iPhone 14 price के बारे में बात की जाए Apple के iPhone 14 की कीमत भारतीय रुपए 59,000 के approx होने की उम्मीद है। और वही iPhone 14 Max के price की बात की जाए तो इसकी कीमत लगभग 66,499 रूपीस हो सकती है। इसके अलावा एप्पल के iPhone Pro Max की कीमत 69,999 हो सकती है।

Conclusion :- Apple iPhone 14 Release Date Price & Specifications

तो याद थी Apple iPhone 14 Release Date Price & Specifications  सीरीज की जानकारी हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी आप इसे अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment