Flipkart Sell Back Scheme क्या है ? – फ्लिपकार्ट में पुराना मोबाइल कैसे बेचे पूरी जानकारी हिंदी में । Flipkart Sell Back Scheme Purana Mobile Kaise Bache
Flipkart Sell Back Scheme क्या है ?
हाल ही में फ्लिपकार्ट ने Flipkart Sell Back Scheme को लॉन्च किया है जिसके द्वारा आप अपने पुराने मोबाइल को Flipkart में सेल कर पाएंगे । जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे। जो आपके फोन की एक्चुअल कीमत होगी वह आपको मिल जाएगी । यदि आपके पास कोई सा भी पुराना स्मार्टफोन है जिसे आप यूज़ नहीं कर रहे हैं । ऐसे में आपके पास पुराना फोन पड़े पड़े बेकार हो रहा है तो आप उस फोन को Flipkart Sell Back Scheme के तहत Sell सकते हैं। उसके बदले में आपको पैसे मिल जाएंगे ।
इसके लिए Flipkart के तरफ से एजेंट आएंगे और आपके फोन को वेरीफाई करेंगे। फिर आपकी फोन की उचित कीमत लगाई जाएगी और आपको वह कीमत आपके बैंक अकाउंट में या फिर फ्लिपकार्ट Gift Card के तौर पर मिल जाएगा । जैसा ऑप्शन आप चुज करेंगे । आप Gift Card के तौर पर पैसे लेना चाहे तो ले सकते हैं या फिर सीधे अपने बैंक अकाउंट में आप ले सकते हैं । इसके लिए प्रोसेस क्या-क्या है आगे हम आपको बताएंगे।
Flipkart में पुराने स्मार्टफोन को कैसे बेचे :-
Flipkart में अपने पुराने स्मार्टफोन को बेचने के लिए सबसे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा । जैसे कि आपका फोन पहले से खुला हुआ ना हो, आपने उसे कहीं और रिपेयर ना कराया हो । क्योंकि अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को किसी और जगह रिपेयर करा देते हैं तो ऐसे में आपके स्मार्टफोन के फ्लिपकार्ट पर सेल होने की गुंजाइश थोड़ी कम हो जाती है।
Flipkart में आपका पुराना फोन आसानी से सेल हो सकता है । यह जरूरी नहीं कि आपका स्मार्टफोन पूरी तरीके से सही हो, कंडीशन में हो तभी सेल होगा। अगर आपका स्मार्टफोन टूटा हुआ हो या फिर स्क्रीन क्रेक हो या बैटरी फूली हुई हो फिर भी आप अपने पुराने स्मार्टफोन को Flipkart में सेल कर पाएंगे इसका क्या प्रोसेस है चलिए आपको हम बताते हैं ।
1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Flipkart एप्लीकेशन ओपन करना होगा।
2. इसके बाद आपको सच बार में Sell Back टाइप करना होगा और सर्च करना होगा।
3. फिर आपके सामने एक बैनर दिखाई देगा जिस पर पुराना Smartphone सेल करने का विकल्प होगा उस ऑप्शन को ओपन करना होगा।
4. फिर वहां आपको बहुत सारे Brand के नाम मिलेंगे। जिनमें आपका अपना जो भी स्मार्टफोन का ब्रांड होगा वह आपको सेलेक्ट करना होगा।
5. सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने स्मार्ट फोन का मॉडल नंबर चूज करना होगा जो भी आप का मॉडल नंबर हो जैसे कि आपका Xiaomi का स्मार्टफोन है मान लीजिए रेडमी 9 है तो आपको redmi 9 सिलेक्ट करना होगा ।
6. स्माटफोन ब्रांड और मॉडल चुज करने के बाद आपको आपके फोन की कीमत बताई जाएगी जो आपके पुराने स्मार्टफोन की कीमत नए स्मार्टफोन के कीमत से 60% कम होगी यानी 40% के आसपास होगी ।
7. उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगा उसमें आपको स्मार्ट फोन का IMEI नंबर भरना होगा
आईएमईआई नंबर फर्स्ट वाला जो होगा आप वही भरेंगे दोनों आईएमईआई नंबर भरने की जरूरत नहीं है।
8. इसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे 1, Gift Card 2. Bank Account
9. जिसमें आपको बताया जाएगा इस स्मार्टफोन के सेल करने के बाद जो फाइनल अमाउंट होगा वह आप कैसे लेना चाहते हैं गिफ्ट कार्ड के तौर पर या फिर सीधे बैंक अकाउंट में
10. अमाउंट आप गिफ्ट कार्ड के तौर पर अपने अकाउंट में लेना चाहते हैं या फिर अपने बैंक अकाउंट में अमाउंट को लेना चाहते हैं दोनों में से आपको कोई एक ऑप्शन सिलेक करना होगा।
11. आप पैसे अपने बैंक अकाउंट में लेना चाहते हैं तो वहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड अपना नाम भरकर सेव करना होगा।
12. उसके बाद आप नेक्स्ट करेंगे तो आपका ऑर्डर Sell Back के लिए सक्सेसफुल हो जाएगा।
13. उसके बाद आपके मोबाइल पर फ्लिपकार्ट के तरफ से स्मार्टफोन Sellback करने का एक मैसेज आएगा।
14. फिर अगले दो से 3 दिनों के बाद आपके पास फ्लिपकार्ट के तरफ से एक एजेंट आएंगे और वह आपके स्मार्टफोन को वेरीफाई करेंगे।
15. आपके Smartphone को वेरीफाई करने के लिए फ्लिपकार्ट के एजेंट आपके स्मार्टफोन में Mantra नाम की एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंगे उस एप्लीकेशन के जरिए आपके स्मार्टफोन के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर को चेक करेंगे और उसके बाद आपको एक फाइनल राशि बताएंगे जो आपको मिलने वाला होगा।
16. Flipkart में जो आपके Smartphone की तय राशि बताई जाती है वह राशि डिपेंड करती है आपके स्मार्टफोन के कंडीशन पर। अगर आपकी Smartphone की कंडीशन सही है सारी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की फंक्शन सही है। उसने कोई प्रॉब्लम नहीं है तो आपको तय राशि मिल जाएगी ।अगर कुछ हार्डवेयर जैसे स्क्रीन टूटा हुआ हो बॉडी क्रेक हो तो आपकी बताई हुई राशि घर जाएगी । एग्जांपल के लिए अगर आप की बताई हुई राशि 4500 है तो आपकी राशि ₹4000 के आसपास हो सकती है या उससे कम भी हो सकती है।
17. फिर आपको बताया जाएगा अगर आपको अपना स्मार्टफोन सेल करना है तो आप एजेंट को हां कहेंगे या फिर आप ना कह सकते हैं उन्हें मना भी कर सकते हैं अगर आपको अपनी मन मुताबिक राशि नहीं मिल रही है तो।
18. जब पूरी वेरिफिकेशन हो जाएगी तो आपके मोबाइल पर एक फाइनल मैसेज आएगा उसमें आपको मैसेज में एक लिंक दिया जाएगा । जिसको क्लिक करने के बाद अपने स्मार्टफोन के सेल को वेरीफाई करना होगा कि आप अपने स्मार्टफोन को सेल करना चाहते हैं उस पर आपके मोबाइल फोन पर एक मैसेज Show होगा । जब आप यस बटन दबाकर आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा आपने अपने स्मार्टफोन को सक्सेसफुली Flipkart एजेंट को सेल कर दिया है।
19. जिसके बाद आपके पुराने स्मार्टफोन को फ़्लिपकार्ट एजेंट ले करके अपने साथ चले जाएंगे और आपको एक छोटा सा पैकेट मिला होगा। जिसमें Sellback कार्ड दिया गया रहता है जो एक विजिटिंग कार्ड की तरह रहता है। उसमें कुछ खास नहीं रहता उसमें फ्लिपकार्ट Sellback के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होती है। बाकी आपका पैसा आपको आपके बैंक अकाउंट में ऐड कर दिया जाता है Flipkart में स्मार्टफोन Sell हो जाने के 24 घंटे बाद।
Flipkart में स्मार्टफोन को Sell करने के बाद पैसे कैसे मिलेंगे :-
Flipkart के एजेंट के द्वारा स्मार्टफोन वेरीफाई हो जाने के बाद जब वह अपने साथ स्मार्टफोन को लेकर चले जाएंगे। उसके 24 घंटे बाद आपके बैंक अकाउंट में आपको पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट की तरफ से आपको एक मैसेज भी आएगा या फिर आप अपने फ्लिपकार्ट के अकाउंट में ऑर्डर सेक्शन में जाकर Sellback ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको मैसेज Show होगा। आपके अकाउंट में आपकी बताई हुई राशि को credit कर दिया गया है।
Conclusion :- Flipkart Sell Back Scheme Purana Mobile Kaise Bache
तो हमें उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि Flipkart Sell Back Scheme Kya Hai
इसके फायदे क्या क्या है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमारे पोस्ट को
अपने व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पेज पर शेयर करें और उन्हें भी इसके बारे में
बताएं जिससे उन्हें भी काफी फायदा होगा।