Top 8 Best Free Data Recovery Software For Android । Windows Download – हिंदी में !
2023 Best Free Data Recovery Software For Android । Windows Download
अगर आप इस Smartphone इस्तेमाल करते हैं या Laptop इस्तेमाल करते हैं । तो कभी ना कभी ऐसा होता है कि आपका Data अचानक से Delete हो जाता है या Format हो जाता है तो आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । क्योंकि कई बार स्मार्टफोन हो या लैपटॉप हो उसमें हमारी Personal Data होती है । उससे जरूरी File Photo Video होती है जिन्हें हम खोना नहीं चाहते हैं ।
ऐसे में अगर वह अचानक से आपके मोबाइल लैपटॉप से यह Delete हो जाए तो उसे आपको Recovery करने के लिए Software की जरूरत पड़ती है । बगैर सॉफ्टवेयर के आप Data को Recover नहीं कर सकते हैं ऐसे में अगर आपको Best Free Data Recovery Software की जरूरत है जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं ।
अपने खोए हुए Data को वापस पाना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन Data Recovery Software के बारे में बताएंगे । जिनमें से किसी एक का इस्तेमाल करके आप अपने Delete हुए Data को वापस पा सकते हैं । आइए जानते हैं 2023 Best Free Data Recovery Software For Android । Windows Download कौन सा है ।
1. Undelete 360
यह एक बहुत ही Popular Recovery Software है जिसके जरिए आप अपने Smartphone, Laptop, Digital Camera, Memory Card से डिलीट हुए Data को आसानी से Recover कर सकते हैं । इसका User Interface बहुत ही Simple और Unique है। जिसको इस्तेमाल करना काफी आसान है । इसके जरिए आप सभी प्रकार के Data जैसे फोटो, वीडियो, फाइल जैसे डाटा को आसानी से Recover कर सकते हैं ।
2. EaseUs data Recovery wizard
EaseUs data recovery wizard : यदि आप एक Free data Recovery Software Download करना चाहते हैं । जिसका इस्तेमाल करके अपने किसी भी File, Photo, Video को Recover करना चाहते हैं तो आप इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं । इस Software में आपको 2GB तक डाटा रिकवर करने का फैसिलिटी मिलता है । इससे ज्यादा मेमोरी की डाटा Recover करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Paid version लेना होगा ।
यह सॉफ्टवेयर Windows और Mac दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है । यह एक यूजर फ्रेंडली डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है इसका यूजर Interface काफी अच्छा है । इससे आप काफी आसानी से किसी भी फाइल फोटो वीडियो को जो आपके Harddisk से डिलीट हो गया उसे Recover कर सकते हैं । यह सॉफ्टवेयर Virus Attack System Crush के कारण Delete हुए Data को भी आसानी से रिकवर कर देता है इसका इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए ।
3. Mini Tool Power data recovery
यह भी एक Popular Data Recovery Software है जिसका इस्तेमाल करना काफी आसान है । इसके जरिए आप 1GB डाटा Recover कर सकते हैं । इससे ज्यादा रिकवर करने के लिए आपको इसका पैड वर्जन लेना होगा यह Windows सिस्टम पर वर्क करता है । इस Software के जरिए आप Harddisk Memory Card Pen Drive से डिलीट Data को रिकवर कर सकते हैं । इसके जरिए आप फोटो फाइल वीडियो जैसे फाइल को Recover कर सकते हैं ।
4. Disc drill data recovery
यह भी एक Free डाटा रिकवरी Software है जोकि Windows Mac और Android तीनों पर काम करता है । इसके जरिए आप फोटो वीडियो म्यूजिक डाक्यूमेंट्स या अन्य फाइलों को Recover कर सकते हैं । इसकी डाटा रिकवरी लिमिट 500 एमबी है यदि आपको Free Version और Paid Version दोनों ही रूप में मिल जाता है ।
5. Wise data recovery
इसे भी आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं यह डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है जो कि काफी Popular है । इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप कोई भी फाइल डॉक्यूमेंट इमेज वीडियो को Recover कर सकते हैं । यह विंडोज और मैं दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है यह FAT NTFS, HFS & EXT फाइल फॉरमैट को सपोर्ट करता है । यह एक Fast Data Recovery Software है यह बहुत ही कम समय में आप के Delete हुए डाटा को को Recover कर लेता है ।
6. Advanced disc recovery
यदि एक Popular डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है यह विंडोज और मैं और एंड्राइड तीनों पर काम करता है । इसके जरिए आप अपने Laptop Smartphone या iPhone का डिलीट हुआ डाटा रिकवर कर सकते हैं । इसमें आपको Quick Scan मोड और Deep Scan मोड दोनों ही Features मिलते हैं जिसके जरिए आप Very Fast डाटा को रिकवर कर सकते हैं । इसका यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है । इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार के डाटा को बहुत ही कम समय में भी Recover कर सकते हैं ।
7. Un delete my file Pro
यह Software Free और Paid दोनों ही Version में उपलब्ध है इसका इस्तेमाल आप Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर कर सकते हैं । जिसके जरिए आप अपने Laptop, Android Phone, iPhone का डाटा Recover कर सकते हैं ।
8. Recuva
इस Data Recovery Software से आप अपने System के Permanent Deleted Files को भी Recover कर सकते हैं यह Windows OS पर वर्क करता है । इसके जरिए आप Harddisk, Memory Card Smartphone iPhone जैसे डिवाइस से Data Recover कर सकते हैं । यह विंडोज के FAT, EXFAT, NTFS फाइल सिस्टम पर काम करता है ।
Conclusion :- Best Free Data Recovery Software For Android । Windows Download
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी ( Best Free Data Recovery Software For Android । Windows Download ) अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर Comment करें ब्लॉक पर आने के लिए आपका धन्यवाद
Post Views: 152