Relalme Narzo 60 Pro 5G Review & Full Specifications – कम कीमत में काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च

realme Narzo 60 Pro 5G Full Specifications & Review

realme Narzo 60 Pro 5G Full Specifications & Review

 

realme Narzo 60 Pro 5G : रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी बाजार जमाली है अब यह हर बड़ी नामी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है । यह कंपनी लगभग हर सेगमेंट में एक नई स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है । इन्हीं में से एक स्मार्टफोन है जो हाल ही में लॉन्च हुआ है realme Narzo 60 Pro 5G रियलमी का यह नया स्मार्टफोन काफी सारे 5G स्मार्टफोन को बड़ी टक्कर दे रहा है । आपको बताते चले की रियलमी यह स्मार्टफोन अपने पिछले पुराने स्मार्टफोन की एक अलग कॉपी है इसके स्पेसिफिकेशंस एंड डिजाइन अपने पिछले स्मार्टफोन से काफी मिलते-जुलते हैं । आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और डिटेल रिव्यू

वैसे भारतीय बाजार में मीड रेंज सेगमेंट में काफी सारी स्मार्टफोन कंपनियां अपनी धाक जमाई हुई है जिनमें लगातार कंपटीशन चलता रहता है । इसी कंपटीशन के बीच रियलमी ने हाल में अपना नया स्मार्टफोन realme Narzo 60 Pro 5G लॉन्च किया है ।
रियलमी का यह स्मार्टफोन अपने पिछले स्मार्टफोन realme 11 प्रो जैसा ही है । इन दोनों स्मार्टफोन में लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन एंड डिजाइन देखने को मिलते हैं ।
Design and look 
अगर आपने रियलमी 11 प्रो इस्तेमाल किया है तो आपको इस स्मार्टफोन में भी वैसा ही डिजाइन देखने को मिलेगा । हालांकि इसमें आपको ब्राइट और न्यू कलर में स्मार्टफोन देखने को मिलेगा हमने इसका मास ऑरेंज ऑरेंज कलर इस्तेमाल किया है जो की coverd डिस्प्ले और विगल लेदर वाला डिजाइन के साथ आता है । इसके रियल साइड में सर्कुलर कैमरा मॉडल दिया गया है । यह स्मार्टफोन देखने में काफी अच्छा लगता है क्योंकि इसमें वेगन लेदर का इस्तेमाल किया गया है । जिसमें ग्रिप काफी अच्छा मिलता है जिसके वजह से आपको इसमें वेजल्लेश  फ्रंट देखने को मिलता है । इसका लुक काफी अच्छा है उम्मीद है आपको भी पसंद आएगा ।
Display
Realme Narzo 60 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की Amoled डिस्प्ले देखने को मिल जाता है । जो की 120 हॉर्स रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसके साथ-साथ इसमें आपको एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट मिलता है । डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको डबल रिइंफोर्स ग्लास दिया गया है । इस स्मार्टफोन को आप इंडोर और आउटडोर दोनों ही कंडीशन में  काफी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Operating system
रियलमी का यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ट रियलमी यूआई सपोर्ट करता है ।
Processor
इस स्मार्टफोन में MediaTek dimensity 7050 प्रोसेसर सपोर्ट देखने को मिल जाता है । जैसा कि आपको पता होगा इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल रियलमी 11 प्रो में भी किया गया था । यह स्माटफोन 3 कंफीग्रेशन में आता है जैसे की 8GB + 128GB , 12GB + 256GB , 12GB + 1TB
इसमें आपको ओवरहीटिंग या लेगिंग की समस्या देखने को नहीं मिलती है । क्योंकि इसमें आपको काफी अच्छी प्रोसेसर सपोर्ट देखने को मिलती है । इसमें आप काफी आसानी से मल्टी टास्किंग कर सकते हैं गेमिंग भी कर सकते हैं कुल मिलाकर एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है ।
Camera
Realme Narzo 60 Pro मैं आपको ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट देखने को मिलता है जिसमें की 100 मेगापिक्सल मैनलेस सपोर्ट दिया गया है । जिससे इसका कैमरा परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन हो जाता है । डेलाइट या लो लाइट में आपको काफी अच्छी पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलती है। इसके साथ इसमें आपको नाइट मॉड भी देखने को मिलता है जो की काफी बेहतरीन फोटो क्लिक करता है ।
वहीं अगर फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट दिया गया है जो की इस बजट रेंज में काफी अच्छा है कुल मिलाकर कैमरा परफॉर्मेंस काफी अच्छा है इसमें आपको किसी प्रकार की शिकायत देखने को नहीं मिलती है ।
Battery & Others Features
Realme Narzo 60 Pro थिस स्मार्टफोन में आपको 5000 एम की बैटरी सपोर्ट दी गई है । जिस्मों की आपको 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है । जिसकी वजह से आप लगभग 50 मिनट के अंदर इस फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं । इसका स्पीकर भी काफी अच्छा है जो की काफी लाउड साउंड सपोर्ट देता है ।
Price
यह स्मार्टफोन आपको 23999 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है अलग-अलग वेरिएंट में कुछ हजार रुपए का डिफरेंस देखने को मिल जाता है । हालांकि योर स्माटफोन अपने बजट रेंज में काफी अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला स्मार्टफोन है । इस रेंज में काफी कम स्मार्टफोन इतने अच्छे फीचर्स के साथ देखने को मिलते हैं यह स्मार्टफोन अपने कंपीटीटर्स को काफी कड़ी टक्कर दे रहा है । अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे परचेस कर सकते हैं।
Conclusion : realme Narzo 60 Pro 5G
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी realme Narzo 60 Pro 5G अच्छी लगी होगी स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करें अगर आपको अन्य किसी स्मार्टफोन के बारे में डिटेल रिव्यू चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं इसके अलावा आप हमें सोशल मीडिया टेलीग्राम व्हाट्सएप चैनल एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment