BharatGPT क्या है ? 2024 और यह कैसे काम करता है? – Bharat GPT Kya Hai in Hindi

BharatGPT क्या है ? 2024 और यह कैसे काम करता है? – Bharat GPT Kya Hai in Hindi

Bharat GPT Kya Hai in Hindi
                                     Bharat GPT Kya Hai in Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

BharatGPT क्या है ? । Bharat GPT Kya Hai in Hindi

Bharat GPT Kya Hai in Hindi : आज जमाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है मार्केट में आज कई तरह के AI सॉफ्टवेयर आ चुके हैं । इसी को देखते हुए भारत में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देते हुए मुकेश अंबानी जो कि रिलायंस जिओ के फाउंडर हैं । उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की फील्ड में कदम रखते हुए चार्ट बॉर्डर पर काम करना शुरू कर दिया है । जिसको कंपनी द्वारा Bharat GPT नाम दिया गया है ।

इस Chat Bot को जल्द ही भारत के मार्केट में लांच करने के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी लांच किया जा सकता है । लेकिन इसका सबसे ज्यादा फायदा भारतीय लोगों को ही होगा क्योंकि यह भारत का अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर होगा जो की ‍ Chat GPT की तरह ही होगा। आईए जानते हैं Bharat GPT क्या है और यह कैसे काम करता है ।

Bharat GPT Kya Hai

Bharat GPT को आप एक चैट बोर्ड की तरह समझ सकते हैं जो आपके साथ कम्युनिकेशन करेगा । या ठीक उसी प्रकार आपके साथ वार्तालाप पडेगा जैसे कि chat GPT आपके दिए हुए कमांड के अनुसार कार्य करता है । और सबसे बड़ी बात या भारत का अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट होगा । इसके अलावा यह नया कई प्रकार के भाषा जैसे हिंदी तेलुगु, बंगाली, मराठी, तामिल आदी भाषाओं में सपोर्ट देगा । Bharat GPT इसमें आपको 12 भारतीय भाषाओं के साथ चैट 120 विदेशी भाषा का सपोर्ट देखने को मिलेगा ।

Bharat GPT से क्या फायदा होगा ।

Bharat GPT यह रिलायंस जिओ के तरफ से लांच किया जाने वाला एक जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जिसे Bharat GPT नाम दिया गया है । रिलायंस जीओ के तरफ से iit मुंबई के साथ जुड़कर इस पर काम किया जा रहा है । Bharat GPT भी लार्ज लैंग्वेज मॉड्यूल पर काम करता है । मतलब आप इसे जो सवाल पूछेंगे उसी अनुसार यह जवाब देगा । यानी कि जैसे इसे आप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बायोग्राफी को संक्षेप में जानना चाहेंगे तो आपके चुने हुए लैंग्वेज अनुसार यह आपको संक्षेप में लिखकर देगा ।

Bharat GPT कैसे काम करता है ?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित यह टूल यूजर को chat के माध्यम से इनफॉरमेशन प्रदान करता है । जैसे chat GPT काम करता है ठीक उसी प्रकार यह तो भी काम करेगा । गूगल पर जो भी डाटा मौजूद है उन्हें में से आपकी सही सवालों का जवाब चुनकर आपके सामने रखेगा । उम्मीद की जा रही है कि इस पर दिया जाने वाला जवाब लगन 90 पर्सेंट तक सही होगा और अन्य प्रकार की गलती को डेवलपर के द्वारा समय के साथ सुधार किया जाएगा ।

Bharat GPT के डेवलपर कौन है ?

Bharat GPT के डेवलपर की बात की जाए तो यह कंपनी भारत के कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में मौजूद है जिसका नाम CoRover है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है । जिसके द्वारा AI की सहायता से चैट बोट का डेवलपमेंट किया जाता है । इस कंपनी को अंकुश सभरवाल कि द्वारा स्थापित किया गया है । इस कंपनी के द्वारा भारतीय रेलवे वेबसाइट आईआरसीटीसी में चैट बोट का काम किया गया है । भारत के प्रधानमंत्री और माइक्रोसॉफ्ट के साउंड द्वारा भी इस कंपनी की प्रशंसा की गई है ।

Bharat GPT और Chat GPT में अंतर क्या है ।
 

1. Bharat GPT कार डेवलपमेंट अपने देश के कंपनी द्वारा किया जा रहा है जबकि chat GPT डेवलपर विदेशी कंपनी है यह सबसे बड़ा डिफरेंस है ।

2. Bharat GPT को CoRover कंपनी द्वारा किया जा रहा है जो की बेंगलुरु में स्थित है । वही chat GPT को open Ai कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है ।

3. Bharat GPT का इस्तेमाल आप 12 भारतीय भाषाओं और 120 दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में कर सकते हैं जबकि chat GPT का इस्तेमाल लगभग 95 भाषाओं में कर सकते हैं ।

Bharat GPT कब लॉन्च होगा ?

Bharat GPT यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भारत में कब लांच किया जाएगा इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है । किंतु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 के जून महीने तक इसको लॉन्च किया जा सकता है ।

Read More :-

Conclusion :- Bharat GPT Kya Hai in Hindi

तो हमें उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी Bharat GPT Kya Hai in Hindi अच्छी लगी होगी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी लेटेस्ट इनफार्मेशन प्राप्त हो सके । इसके अलावा अन्य किसी प्रकार के सवाल के जवाब के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं । हमारे ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप और एग्जाम चैनल पर फॉलो कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment