Blogger Me Adsense ka Auto ads Kaise Lagaye | Blogger Me Auto Ads Kaise Lagaye

Blogger Me Adsense ka Auto ads Kaise Lagaye ? | Blogger Me Auto Ads Kaise Lagaye | Website Me add Kaise Lagaye

Blogger Me Adsense ka Auto ads Kaise Lagaye   Blogger Me Auto Ads Kaise Lagaye  Website Me add Kaise Lagaye

ब्लॉगर मैं ऑटो ऐड कैसे लगाते हैं? Blogger Me Adsense ka Auto ads Kaise Lagaye
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं ब्लॉगिंग से संबंधित प्रश्नों के बारे में दोस्तों अगर आपका एक ब्लॉग है और आपको ऐड शंकर अप्रूवल मिल गया है लेकिन अगर आपको अपने ब्लॉग में ऐडसेंस की ऐड लगाने में परेशानी हो रही है तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे ब्लॉगर में एसेंस की ऑटो ऐड कैसे लगाएं। दोस्तों एसेंस की तरफ से ऑटो ऐड का पिक्चर्स लॉन्च कर दिया गया है । पहले क्या होता था कि आपको ऐड सेंस की कोड को लगाने के लिए अपने ब्लॉग में हर पेज में उसके कोड को लगाना पड़ता । मैनुअली।

लेकिन अब एसएस की तरफ से एक नया फीचर अपने यूजर्स को दिया गया है जिसमें आप अपने किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में ऑटो ऐड लगा सकते हैं।
Blogger Me Adsense ka Auto ads Kaise Lagaye | Blogger Me Auto Ads Kaise Lagaye



ऑटो ऐड क्या होता है?

ऑटो एट का काम होता है आपके ब्लॉग या वेबसाइट में किसी भी खाली जगह ऑटोमेटिक ऐड शो करना इसके लिए गूगल ऐडसेंस की तरफ से आपको एक कोड मिलता है उस कोर्ट को आपको अपने ब्लॉक के एचटीएमएल पेज में पेस्ट करना होता है सिर्फ एक कोड को पेस्ट कर देने के बाद । आपके ब्लॉक में गूगल की ओर से ऑटोमेटिक ऐड शो करने लगता है आपके ब्लॉक में जहां पर भी खाली स्थान वहां ऑटोमेटिक ऐड तो होने लगता है आपको मैनुअली ऐड कहीं भी लगाना नहीं पड़ता है । सिर्फ एक कोट क अपने ब्लॉग में पेस्ट कर देने के बाद आपके ब्लॉक में हर जगह गूगल की ओर से ऑटोमेटिक ऐप जो होने लगता है और इससे आपकी रेवेन्यू इनक्रीस होता है हो जाती है।
ब्लॉगर मैं ऑटो ऐड कैसे लगाते हैं? Blogger Me Adsense ka Auto ads Kaise Lagaye
इसके लिए आपको ब्लॉगर के थीम सेक्शन में जाना होगा । थीम सेक्शन में जाने के बाद आपको एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने टीम का एचटीएमएल पेज इडिट हो जाएगा । फिर आपको अपने एचटीएमएल पेज के अंदर एक क्लिक करना होगा किसी स्थान पर सिर्फ एक क्लिक करना है । उसके बाद आपको अपने कीबोर्ड पर कंट्रोल प्लस एप प्रेस करना है । फिर आपके सामने छोटा सा सर्च बॉक्स ओपन होगा उसमें आपको हेडटेक को टाइप करना होगा। टाइप करने के बाद आपको इंटर प्रेस करना है। फिर आप देखेंगे आपके सामने येलो कलर का है टैक्स हाईलाइट हो जाएगा। हैट्रिक के सामने एक क्लिक करना है। फिर उसके बाद इंटर प्रेस करना है। फिर आपके सामने एक एसपेस बन जाएगा ।
फिर आपको अपने ऐडसेंस के होम पेज से ऑटो एड को कॉपी करना है इसके लिए आपको ऐडस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा आपके सामने दो ऑप्शन होंगे एक ऑटो एक दूसरा ऐड बाई यूनिट । आपको ऑटो ऐड ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां से ऐड को कॉपी टो क्लिपबोर्ड करना है।
फिर उसके बाद आप उस ऐड कोर्ट को अपने ब्लॉगर के थीम सेक्शन में जहां है टैग है जहां आपन एडिट एचटीएमएल को ओपन किया था। वही हेडटैग के नीचे ऑटो ऐड कोड को पेस्ट कर देना है।
Blogger Me Adsense ka Auto ads Kaise Lagaye | Blogger Me Auto Ads Kaise Lagaye

इसके बाद आपको सेब थीम पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको आधे घंटे वेट करना है। अब आपको 30 मिनट के बाद अपने ब्लॉग को रिफ्रेश करके देखना है उस पर ऑटो ऐड शो होने लगेंगे । दोस्तों ऑटो ऐड से आपकी कमाई बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी । क्योंकि आपके ब्लॉग में जितना ज्यादा स्पेस होगा उतना ज्यादा ऐड शो होगा और ज्यादा ऐड के ज्यादा पैसे मिलेंगे।

तो हमें उम्मीद है दोस्तों ब्लॉग से जुड़ी हुई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । दोस्तों ब्लॉगिंग से जुड़ी और कोई सवाल हो आपके मन में तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम उसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे। ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment