Web Hosting Kya Hai l वेब होस्टिंग क्या है यह कैसे काम करता है

Web Hosting Kya Hai l What is Web Hosting | Hosting Site वेब होस्टिंग क्या है ?यह कैसे काम करता है

Web Hosting Kya Hai l What is Web Hosting Hosting Site वेब होस्टिंग क्या है यह कैसे काम करता है

Web Hosting Kya Hai ? l What is Web Hosting
नमस्कार दोस्तों आपके मन में भी सवाल होगा वेब होस्टिंग क्या है? दोस्तों जब हम कोई वेबसाइट बनाते हैं उस पर हम कोई पोस्ट लिखते हैं या उससे हम कोई फाइल अपलोड करते हैं तो उस पोस्ट को इंटरनेट पर आने के लिए स्पेस की जरूरत पड़ती है जगह की जरूरत पड़ती है स्टोर होने के लिए। किसी भी फाइल को इंटरनेट पर रखने के लिए स्पेस की जरूरत पड़ती है उसे स्पेस को ही हम होस्टिंग कहते हैं अगर पोस्टिंग ना रहे तो आपकी फाइल लोगों तक नहीं पहुंचेगी लोग आपके बारे में नहीं जान पाएंगे जैसे मोबाइल में मेमोरी कार्ड होती है उसमें हम फाइल मूवीस गेम म्यूजिक यह सब रखते हैं ठीक उसी प्रकार होस्टिंग एक सर्विस है जिस पर हम अपने फाइल्स को रखते हैं जैसे कोई वेबसाइट बनाते हैं उस पर इमेज अपलोड करते हैं कोई वीडियो अपलोड करते हैं कोई कांटेक्ट लिखते हैं उस सब को रखने के लिए स्पेस की जरूरत पड़ती है उसी को होस्टिंग करते हैं होस्टिंग हमें खरीदनी पड़ती है।

अगर आपका कोई वेबसाइट है तो आपको सबसे पहले अगर आपका कोई वेबसाइट है तो आपको सबसे पहले उसको डोमेन से जोड़ना होता है उसके बाद उस वेबसाइट को आपको होस्टिंग से भी जोड़ना पड़ता है तभी आप उस वेबसाइट पर कोई काम कर सकेंगे कोई भी फाइल अपलोड कर सके कुछ लिख सकेंगे जैसे डोमेन को खरीदने के लिए पैसे लगते हैं । वैसे ही होस्टिंग के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं ।

Web Hosting Kya Hai l वेब होस्टिंग क्या है यह कैसे काम करता है





होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं?

Shared web hosting
VPS virtual private server
Dedicated hosting
Cloud web hosting
 
शेयर्ड वैब होस्टिंग क्या है? Shared Hosting Kya Hai | Shared Hosting in Hindi
एक ऐसा होस्टिंग है या स्पेस है जहां कई सारे वेबसाइट जुड़े हुए होते हैं। इस होस्टिंग में आपको पैसे कम लगते हैं क्योंकि यहां पर बहुत सारे वेबसाइट जुड़े होते हैं सब एक ही स्पेस में काम करते हैं अगर किसी वेबसाइट की विजिटर्स की संख्या बढ़ जाए तो बाकी सभी वेबसाइट धीमे हो जाएंगे इस पर अगर कोई एक वेबसाइट पर लोगों की संख्या ज्यादा है तो बाकी वेबसाइट बहुत धीमी गति से चलेगी पोस्टिंग उन लोगों के लिए बेस्ट है जो नए है जिन पर विजिटर की संख्या कम है । इस पर हस्टिंग के पैसे कम लगते हैं
 यह सिर्फ नए ब्लॉगर्स के लिए सही है जिन पर बहुत कम विजिटर्स आते हैं अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा विजिट आने लगे तब आपको शेयर रोस्टिंग को बंद कर देना चाहिए उसकी जगह कोई और होस्टिंग खरीदनी चाहिए ।
वर्चुअल प्राइवेट सर्वर क्या है? VPS Hosting Kya Hai | VPS Hosting in Hindi
एक प्रकार का प्राइवेट हस्टिंग है
 यहां पर अगर आपका वेबसाइट होस्टिंग है तो उस होस्टिंग में कोई और वेबसाइट नहीं जुड़ सकता है एक तरह से आपको प्राइवेट स्पेस मिलता है । इसमें पैसे ज्यादा लगते हैं क्योंकि आप प्राइवेट होता है।
इसके अलावा इसकी सिक्योरिटी बहुत ही बेस्ट होती है इस पर आपकी वेबसाइट काफी सुरक्षित होते हैं  हैक होने की संभावना बहुत कम होती है ।
 
डेडीकेटेड होस्टिंग क्या होती है ? Dedicated Hosting in Hindi
यह होस्टिंग एक तरह का प्राइवेट नेटवर्क होता है । इस पर सिर्फ एक ही वेबसाइट लोड रह सकती है और उसकी पूरी सिक्योरिटी भी होती है लेकिन अगर सिक्योरिटी से रोने रिलेटेड कोई यीशु होता है तो उसकी जिम्मेदारी केवल होस्टिंग लेने वाले के पास ही होती है। या काफी महंगा होस्टिंग है । इसका इस्तेमाल करने के लिए काफी टेक्निकल नॉलेज होना बहुत जरूरी है बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग का इस्तेमाल करती हैं ।
क्लाउड वेब होस्टिंग क्या है? What is Cloud Hosting in hindi
क्लाउड होस्टिंग एक ऐसा होस्टिंग है। इसका मतलब या दूसरे वेबसाइट के सर्वर के वर्चुअल रिसोर्सेज का इस्तेमाल करता है । जो आपके होस्टिंग के सभी जरूरत को पूरा करता है। इस पर सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा जाता है क्लाउड होस्टिंग भी काफी मंग होता है
वेब होस्टिंग कहां से खरीदें? बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर  कौन सा है।
वैसे तो होस्टिंग के लिए कई सारी वेबसाइट है जैसे
1.Hostgator India


2.Godaddy


3.Bluehost


4.Bigrock
दोस्तों हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी । आपको आपके सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम उसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके अलावा यदि आप चाहे तो हमें सोशल मीडिया यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment