YouTube Video Ka Thumbnail Kaise Banaye ? | How To Make a Thumbnail For Youtube
YouTube Video Ka Thumbnail Kaise Banaye ? | How To Make a Thumbnail For Youtube
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे अपने यूट्यूब चैनल का थंबनेल आप कैसे बना सकते हैं। दोस्तों युटुब चैनल को ग्रो होने में थंबनेल का बहुत बड़ा हाथ है। क्योंकि थंबनेल ही वह पिक्चर है जो आपके वीडियो के बारे में बताता है कि आप उस वीडियो में क्या बनाए हुए हैं उसमें क्या है। अगर थंबनेल अच्छा नहीं हुआ तो कोई भी आपके वीडियो पर क्लिक करके उस वीडियो को नहीं देखेगा । YouTube Video Ka Thumbnail Kaise Banaye
एक अच्छा थंबनेल बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आगे हम आपको बताने वाले हैं कि आप हमें कैसे बनाएंगे मगर उससे पहले आपको बता दें। अगर आपके चैनल पर बहुत सारे वीडियो अपलोड है पहले से अगर उनमें भी यूज़ नहीं आ रहे हैं तो आपको उन सभी वीडियो का थंबनेल फिर से अपलोड करना पड़ेगा।
तो थम्बनेल बनाने के लिए बहुत ही पॉपुलर दो एप्लीकेशन है जिसके जरिए एक बेहतर थंबनेल बना सकते हैं । इसके अलावा आप फोटोशॉप की मदद से भी एक अच्छा था मेरे बना सकते हैं कंप्यूटर के द्वारा ।
वैसे हम आपको बताते हैं गूगल प्ले स्टोर पर दो बेहतरीन एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसका नाम है।
1. Pixel lab 2. PicsArt
इन दोनों एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत अच्छे थंबनेल बना सकते हैं दोनों ही एप्लीकेशन काफी पॉपुलर है यूट्यूब पर जितने भी क्रिएटर्स हैं वह सभी इनिदु एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं अपने वीडियो के थंबनेल बनाने के लिए अगर आप मुझसे पूछे मैं अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो का थंब नेल इनमें से किस एप्लीकेशन के थ्रू बनाता हूं ।
तो मेरा जवाब है मैं पिक्सेल वेब एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता हूं इससे बहुत ही आसानी से थंबनेल बन जाता है । इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इस एप्लीकेशन से आप बाकी सारे एप्लीकेशन जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर का भी बैनर बना सकते हैं।
YouTube Video Ka Thumbnail Kaise Banaye ? | How To Make a Thumbnail For Youtube
पिक्सेल लैब ऐप का इस्तेमाल कैसे करना है इसके लिए मैंने यहां एक वीडियो दिया हुआ इस वीडियो को पूरा देखें जिससे आप समझ जाएंगे इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आपको कैसे करना है और अपने यूट्यूब चैनल विडियो के लिए हमने कैसे बनाना है ।
Conclusion :- YouTube Video Ka Thumbnail Kaise Banaye
तो हमें उम्मीद है दोस्तों आपने इस वीडियो को YouTube Video Ka Thumbnail Kaise Banaye पूरा देख लिया होगा आपको पता चल गया होगा कि अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो के लिए थंब नेल कैसे बनाया जाए। दोस्तों थंब नेल बनाना एक कला है इसको सीखने में आपको थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि इसकी डिजाइन आपको खुद करनी होती है तो धीरे-धीरे आप बेहतर से बेहतर थम्बनेल बनाना सीख जाएंगे ।
दोस्तों यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आप चाहे तो हमें यूट्यूब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।
Priyanka music Rajasthan
https://youtu.be/R12L-YoOwOA