Domain Name क्या है ? कहां से खरीदें – संपूर्ण जानकारी हिंदी में । Domain Name Kya Hota Hai in Hindi । Domain Name Kaha Se Kharide
Domain Name क्या है ? – Domain Name Kya Hota Hai in Hindi
Domain Name : ( Domain Name Kya Hota Hai in Hindi । Domain Name Kaha Se Kharide ) जब भी आप इंटरनेट पर गूगल सर्च बार में कुछ भी सर्च करते हैं वह सारी इनफार्मेशन एक वेबसाइट पर उपलब्ध होती है। आप जो भी आर्टिकल पढ़ते हैं । उस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान स्क्रीन के टॉप पर जो यूआरएल दिखाई देता है वही डोमेन नेम कहलाता है ।
जिसे हम वेबसाइट के नाम से जानते हैं। जैसा कि आप इस समय हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं और सामने स्क्रीन पर आप देखेंगे तो आपको टॉप बार में दिखाई देगा जो कि है www.rkhindi.com । यह पूरा url वेबसाइट कहलाता है जिसमें rkhindi.com यह एक Domain Name हैं।
इसी तरह से जब भी आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो पढ़ने के दौरान स्क्रीन पर जो टॉप बार में यूआरएल दिखाई देता है वह उस वेबसाइट का डोमेन नेम कहलाता है ।
उस पूरे url को वेबसाइट का एड्रेस कहा जाता है इसके जरिए आप किसी के भी सर्वर पर जा सकते हैं अगर उसके वेबसाइट का एड्रेस आपको पता हो तो ।
अगर आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट स्टार्ट करते हैं तो उसके लिए पहले आपको Domain Name लेना पड़ता है। बगैर डोमेन नेम के आप Website या Blog स्टार्ट नहीं कर सकते हैं । Domain Name Kya Hota Hai in Hindi । Domain Name Kaha Se Kharide
Domain Name तीन प्रकार का होता है
1. TLD ( Top Lable Domains )
टॉप लेवल डोमैंस को ( इंटरनेट डोमेन एक्सटेंशन) के नाम से लोग जानते हैं । जैसे कि www.rkhindi.com हमारे इस Website के डोमेन नेम में लास्ट में जो .com लिखा हुआ है यही Top Lable Domain कहलाता है । इस सबसे पहले डेवलप किया गया था । इसी डॉट कॉम के पहले कोई भी डोमेन नेम add कर देने से एक Website का यूआरएल तैयार हो जाता है जिससे ्किसी भी वेबसाइट पर जाया जा सकता है ।
.Com डोमेन नेम Top Lable का Extension होता है इससे जुड़े डोमेन नेम को Google बहुत जल्दी रैंक करता है ।
Example के लिए Top Lable Domain Extension को पढ़ें :-
.Com
.net
.gov
.biz
.info
.org
यह सभी Top Lable Domain Extension है। इन्हीं से जुड़ कर Domain तैयार होता है । जिसे वेबसाइट का डोमेन नेम कहा जाता है । जैसा कि google.com rkhindi.com youtube.com Facebook.com
2. CCTLD ( Country Code Top Level Domains )
CCTLD में डोमेन नेम के डॉट के बाद जो Extension यूज़ होता है वह किसी Country को Target करके किया जाता है जैसा कि amazon.in google.co.in relationshipguide.in इसमें डॉट के बाद जो Extension यूज़ हुआ है । यह India को टारगेट करके किया गया है जैसा कि डॉट इन ( .in ) इंडिया को टारगेट करके इस Domain को लिया गया है । इस प्रकार के Domain Name से उस particular Country में अपनी Website को Rank कराया जाता है । जहां से Traffic ज्यादा से ज्यादा मिलता है और वेबसाइट जल्दी रैंक होती है।
मान लीजिए कि आप अमेरिका में है तो आपको Domain Name के बाद जैसे relationshipguide.us इसमें डॉट के बाद जो लास्ट दो अक्षर लिया गया है .us यह अमेरिका को Target करके लिया गया है । इस प्रकार के Domain Name से बना Website या Blog केवल अमेरिका में Rank करेगा और सारे ट्रैफिक अमेरिका से ही आएंगे ।
अब इस तरह से आप समझ गए होंगे । आप किसी पार्टिकुलर Country को टारगेट करके कोई वेबसाइट बना रहे हैं तो आपको उस Country से जुड़ा हुआ Extension यानी कि डोमेन नेम लेना पड़ेगा । जिससे उस Country में आपका Website जल्दी Rank कर सके और Traffic आए ।
Example : के लिए नीचे दिए गए कुछ CCTLD Extension को पढ़ें :-
.in – India
.us – United State
.cn – China
.br – Brazil
.ru – Russia
3. SD Sub Domains
Sub Domains क्या होता है जैसा कि आपने जाना डोमेन नेम क्या होता है जैसे कि हमारे वेबसाइट का Domain Name है www.rkhindi.com इसमें rkhindi.com यह तो डोमेन नेम काहआता है । लेकिन इसी डोमेन नेम के ठीक पहले कोई कीबोर्ड को ऐड कर दिया जाए तो उसे Sub Domains कहा जाता है। जैसा कि education.rkhindi.com
Sub Domains को खरीदा नहीं जा सकता है यदि आपने पहले से Domain Name खरीदा है तो उसमें एक अपना कोई इक्षित कीवर्ड ऐड करके अपने उस Domain को आप Subdomain बना सकते हैं ।
Example के लिए Subdomain :-
hindi.webdunia.com इसमें Hindi एक कीवर्ड है जिसे webdunia.com डोमेन नेम के पहले जोड़कर Subdomain नेम बनाया गया है । Sub Domains का इस्तेमाल वेबसाइट के अलग-अलग कैटेगरी को Divide करने के लिए और किसी भी Language में Website को बनाने के लिए किया जाता है ।
Domain Name कहां से खरीदें । Domain Name Kaha Se Kharide
यदि आप अपने Blog या Website के लिए एक नया Domain Name खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए हमने आपको यहां कुछ Domain Providers के List बताएं हैं । जिन में से किसी एक पर आ प जाकर के Domain Name खरीद सकते हैं !
1. Godaddy
2. Namecheap
3. Hostinger
4. IPage
5. Bigrock
ऊपर List दिए गए सभी Domain Providers टॉप ब्रांड्स है इनमें से किसी एक के Website पर जाकर आप Domain Name खरीद सकते हैं । यहां हम आपको बताना चाहेंगे आज के समय में दो Domain Providers सबसे ज्यादा Popular हैं पहला Godaddy दूसरा Name Cheap ( इनके अलावा और भी जितने Domain Providers है वह भी अच्छे Offers देते हैं उनके वेबसाइट पर जाकर Check कर सकते हैं )
godaddy.com वेबसाइट पर जाकर आप Domain Name में खरीद सकते हैं । यहां से आपको 400 से ₹600 के बीच नया डोमेन नेम आसानी से मिल जाएगा 1 साल के लिए । उसके बाद अगले साल आप उसको Renewal करा सकते हैं जिसका Cost लगभग 1 हजार से 12 सो रुपए होगा ।
Name Cheap वेबसाइट पर जाकर के भी आप अपनी पसंदीदा Domain Name खरीद सकते हैं । यहां आपको डोमेन नेम काफी सस्ता मिलता है और इसका रिन्यूअल चार्ज काफी कम लगता है ।
इसे भी पढ़ें :- वेबसाइट से बैकलिंक को कैसे रिमूव करें
इसे भी पढ़ें :- Blog Post को चोरी होने से कैसे बचाए ?
इसे भी पढ़े :- SEO क्या होता है ?
इसे भी पढ़े :- वेब होस्टिंग क्या है यह कैसे काम करता है ?
Conclusion :- Domain Name Kya Hota Hai in Hindi । Domain Name Kaha Se Kharide
तो हमें उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी ( Domain Name Kya Hota Hai in Hindi । Domain Name Kaha Se Kharide ) अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके । इसके अलावा ब्लॉग से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर Comment करें । हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।