एक अच्छा Domain Name चुनने से पहले – इन 10 बातों का ध्यान रखें । Domain Name Kaise Choose Kare । How Do I Choose A Domain Name For Business
How Do I Choose A Domain Name For Business
यदि आप एक ब्लॉगर है या बनना चाहते हैं तो Blogging में आने के लिए सबसे पहले एक खास चीज होती है । जिसके बारे में हमें काफी Research करना पड़ता है । वह है Domain Name ।
Domain Name क्या होता है ? डोमेन नेम किसे कहते हैं इसके ऊपर हमने एक डिटेल में आर्टिकल लिखा हुआ है आप उसे चाहे तो यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं । लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं । एक बेहतर डोमेन नेम जो आपके Website या Blog के लिए Perfect हो । उसे कैसे Choose करें ।
क्योंकि जब तक आप एक Perfect Domain Name Choose नहीं करेंगे । ना आप अपने ब्लॉग को Google में Rank कर पाएंगे और ना ही आपके Visitors को आपके Blog के बारे में सही जानकारी होगी ।
अगर आप एक नए ब्लॉगर है और ब्लॉग की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको अपने Blog या Website की डोमेन नेम को लेकर थोड़ा Research करना होगा । Domain Name ऐसा होना चाहिए जो एक यूनिक नेम हो । दूसरी बात जो शॉर्ट में हो जिसे आसानी से याद रखा सके । और जो Google के Search Results में बेहतर स्थान प्राप्त कर सके ऐसा डोमिन नेम आपको चुनना चाहिए । ( Domain Name Kaise Choose Kare )
Domain Name Kaise Choose Kare
आईए हम आपको बताते हैं कि Domain Name चुज करते समय हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । जिससे हम एक बेहतर Domain Name चुन सके । जिससे हमारे Blog को Google में रैंक करना काफी आसान हो सके और हमें काफी सारे Visitors मिल सके । Domain Name Kaise Choose Kare । How Do I Choose A Domain Name For Business
1. Domain Name छोटा हो :-
Domain Name Choose करते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि डोमेन नेम छोटा हो, सिंपल हो जिसे आसानी से याद रखा जा सके । जैसे कि google.com amazon.com या फिर आप हमारे वेबसाइट का Example ले सकते हैं rkhindi.com इस प्रकार के छोटा Domain Name यदि आप Choose करेंगे तो उस पर Traffic बहुत जल्दी आएगा । क्योंकि उसे लोग आसानी से याद रखेंगे और लोगों को आप की Website पर पहुंचने में काफी आसानी होगी ।
2. Unique डोमेन नेम हो
Domain Name Choose करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि डोमेन नेम थोड़ा Unique हो जिसे आसानी से याद रखा जा सके । एक बार कोई उसे पढ़ ले या सुन ले तो वह दोबारा उसे ना भूलें । इस प्रकार के यूनिक डोमेन नेम को यदि चुनेंगे तो आपको काफी लाभ होगा ।
3. Domain Name में आपके Blog का Keyword हो :-
आप जिस Category में Blog या Website बना रहे हैं उस Category के Keyword को अपने Domain Name में जरूर इस्तेमाल करें । इससे Google को आपके ब्लॉग या वेबसाइट को समझने में आसानी होगी । कि आप किस Category पर काम करते हैं । इस प्रकार के Domain Name को गूगल बहुत जल्दी अपने सर्च इंजन में रैंक करता है । और टॉप के पोजीशन पर रखता है । और ट्रैफिक बहुत ज्यादा आता है ।
4. Country Targeted Extension चुने :-
आप जिस देश को टारगेट करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट बना रहे हैं । उसी देश को Target करके Domain Extension चुज करें। जैसे कि google.co.in amazon.in इस प्रकार के Domain में जो Extension .in यूज हुआ होता है । तो वह खासकर इंडिया Country को टारगेट करके किया जाता है । यदि आप इंडिया देश से बिलॉन्ग करते हैं । या इंडिया को टारगेट करके कोई Blog या Website बना रहे हैं ।
तो आपको Domain Name में आखरी में .in एक्सटेंशन Use करना चाहिए । इसके अलावा जिस डोमेन नेम में आखिरी में .us.uk .net .org मैं जो एक्सटेंशन Use हुआ है । वह किसी खास देश या Work को Target करके किया जाता है । इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे हमने एक लिंक दिया हुआ है उस पर क्लिक करके पढ़ें।
5. Geography लोकेशन को चुनें :-
यदि आप किसी खास शहर को Target करके या किसी जगह को टारगेट करके अपने Blog या Website को बना रहे हैं । तो अपने Domain Name में उस शहर का नाम यूज कर सकते हैं । जैसे कि biharjob.in Mumbainews.in इस प्रकार के डोमेन नेम में यदि आप किसी खास शहर या राज्य को चुज करके ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं । तो आपके Blog पर उस शहर से ज्यादा से ज्यादा Traffic आएगा और कमाई अच्छी होगी ।
6. Number और Special Character युज न करें :-
Domain Name चुज करते वक्त अपने डोमेन नेम में Number या Special Character ( 1,2,3, @#&?% ) यूज ना करें । वरना आपके Blog या Website के डोमेन नेम को कोई भी आसानी से याद नहीं रख पाएगा । और Google में भी Rank करना थोड़ा मुश्किल होगा।
7. Trademark या Copyright डोमेन book न करें :-
Domain Name Choose करते वक्त अपने डोमेन नेम में किसी ब्रांड का नेम इस्तेमाल ना करें । वरना बाद में आपको कॉपीराइट स्ट्राइक मिलेगा और आपका डोमेन Remove कर दिया जाएगा । जैसे कि Ex amazon.com google.com facebook.com यह सभी ब्रांड हैं । इनका Trademark registered है और इन के नाम से मिलता जुलता Domain Name यदि आप लेते हैं तो बाद में आपको बहुत परेशानी होगी ।
8. Domain Name चुनने के लिए Tools का इस्तेमाल करें :-
यदि आप नया डोमेन नेम Choose करना चाहते हैं । और आपको समझ में नहीं आ रहा कि कैसे हम एक अच्छा डोमेन नेम Choose करें । तो इसके लिए आप Google में बहुत सारे टूल्स available है जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं । एक अच्छा Domain Name Choose करने के लिए ।
9. डोमेन नेम जल्दी से चूज करें :-
यदि आप एक नया Blog या Website बना रहे हैं तो अपने Category से मिलता जुलता जो भी Domain Name आप लेना चाहते हैं उसे जल्दी से Register करें । वरना हो सकता है कि आप जिस Domain Name को पसंद किए हैं कोई और उसको registered कर ले । क्योंकि आजकल ब्लॉग और वेबसाइट बहुत तेजी से बन रहे हैं हर कोई ब्लॉगर बनना चाहता है ।
इसलिए डोमेन कोई भी अपने मनपसंद का बहुत जल्दी Registered करा लेता है । ऐसे में यदि आपको कोई Domain Name पसंद आया हो तो आप उसे लेने में देर न लगाएं । क्योंकि एक अच्छा डोमेन नेम आपके Blog या Website को Google में बहुत अच्छी पोजीशन देता है Traffic ज्यादा आते हैं और कमाई भी ज्यादा होती है ।
10. Domain Name कहां से खरीदें :-
Domain Name खरीदने के लिए आपको godady.com namecheap.com जैसे कई सारे Domains Providers हैं जिस पर जाकर आप Domain रजिस्टर करा सकते हैं !
इसे भी पढ़ें :- वेबसाइट से बैकलिंक को कैसे रिमूव करें
इसे भी पढ़ें :- Blog Post को चोरी होने से कैसे बचाए ?
इसे भी पढ़े :- SEO क्या होता है ?
इसे भी पढ़े :- वेब होस्टिंग क्या है यह कैसे काम करता है ?
Conclusion :- Domain Name Kaise Choose Kare । How Do I Choose A Domain Name For Business
तो हमें उम्मीद है आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा । यदि यह आर्टिकल ( Domain Name Kaise Choose Kare । How Do I Choose A Domain Name For Business ) आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करें । इसके अलावा ब्लॉग या यूट्यूब से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप हमें Comment जरूर करें हम उसका रिप्लाई देंगे । ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।