Mobile से ATM PIN कैसे बनाएं 2024 ? – पूरी जानकारी हिंदी में । How To Generate ATM PIN Sbi Online

Mobile से ATM PIN कैसे बनाएं ? – पूरी जानकारी हिंदी में । How To Generate ATM PIN Sbi Online । Mobile Se ATM PIN Kaise Generate Karen । Mobile Se ATM PIN Kaise Banaya Jata Hai । Mobile Se ATM PIN Kaise Banaye

 

Mobile से ATM PIN कैसे बनाएं ? - पूरी जानकारी हिंदी में । How To Generate ATM PIN Sbi Online । Mobile Se ATM PIN Kaise Generate Karen । Mobile Se ATM PIN Kaise Banaya Jata Hai । Mobile Se ATM PIN Kaise Banaye

 

अगर आपने नया Bank Account खुलवाया है तो बैंक अकाउंट खुलवाने के बाद आपको Bank की तरफ से एक इनवेलफ मिला होगा । जिसमें आपका बैंक पासबुक, चेक बुक, और डेबिट कार्ड होगा या फिर आपने Bank से कोई नया Credit Card या Debit Card लिया है तो भी आपको उस डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए उसकी PIN को  Generate करना पड़ता है । ( Mobile Se ATM PIN Kaise Banaya Jata Hai )

क्योंकि जब Bank की तरफ से ATM Card दिया जाता है तो उसका PIN नहीं दिया जाता है PIN हमें खुद से ATM मशीन के द्वारा अथवा अपने Smartphone से Generate करना पड़ता है ।

तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप अपने ATM Card का PIN Generate कैसे करेंगे । यहां हम SBI के Debit Card को PIN Generate करने के तरीके के बारे में बताएंगे इसी तरीके के जरिए किसी भी Bank के किसी भी ATM Card PIN को आप Generate कर पाएंगे ।
                 Mobile Se ATM PIN Kaise Banaye । How To Generate ATM PIN Sbi Online

ATM Card क्या होता है ? What is ATM Card

ATM का फुल फॉर्म ऑटोमेटेड टेलर मशीन होता है एटीएम कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया जाता है । जो आपके Bank Account से जुड़ा होता है । जिसके जरिए आप किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाल सकते हैं, जमा कर सकते हैं या एटीएम कार्ड के द्वारा आप Online शॉपिंग कर सकते हैं । कुछ भी खरीदारी कर सकते हैं या किसी मॉल्स में एटीएम कार्ड के द्वारा आप शॉपिंग कर सकते हैं ।
आज यहां हम आपको ATM Card का PIN Generate करने का 3 तरीके बताएंगे । इन तीनों तरीके के द्वारा आप एटीएम पिन Generate कर सकते हैं आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं ATM PIN कैसे Generate किया जाता है । Mobile Se ATM PIN Kaise Banaye । How To Generate ATM PIN Sbi Online

Mobile से ATM PIN कैसे बनाएं ?

1. एटीएम मशीन द्वारा ATM कार्ड का PIN Generate कैसे करें ?

1. सबसे पहले आपको SBI के ATM Machine पर जाना होगा ।
2. अब आपको अपने ATM कार्ड को एटीएम Machine में डालना होगा । जिसके बाद आपके सामने बहुत सारे Options दिखाई देंगे उसमें PIN Generate ऑप्शन पर Click करना होगा ।
3. अब आपको अपना 11 डिजिट का Account Number डालना है उसके बाद Next पर क्लिक करें ।
4. अब आप अपना Registered Mobile Number डालें जब आपने Bank Account खुलवाते समय जो Mobile Number दिया था उसी मोबाइल नंबर को Enter करें ।
5. अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे एटीएम मशीन के Display मैं दिख रहे बॉक्स आइकन पर Enter करें ।
6. कंफर्मेशन के बाद आपके Mobile Number पर एक और OTO आएगा जो 2 दिनों तक Valid होगा ।
7. अब फिर से ATM Card को मशीन से बाहर निकालने के बाद दोबारा इंटर करें और फिर अपना OTP इंटर करें । इंटर करने के बाद फिर से आपके सामने बहुत सारे Options खुल कर आ जाएंगे ।
8. फिर आपके सामने Banking ऑप्शन पर Click करना है उसके बाद PIN Change का Option आएगा उस पर Select करना है । और एक नया पिन कोड 4 Digit का आपको अपनी इच्छा अनुसार चुनकर इंटर करना है । और उस PIN Code को अपने Mobile में या फिर किसी भी Paper पर Note कर लेना है ।
9. आपने जो 4 Digit का ATN PIN चुना है वही आपका ATM Card PIN होगा उसे किसी के साथ Share ना करें । जब भी आप ATM मशीन से पैसे Withdrawal करेंगे तो इसी PIN Code की जरूरत पड़ेगी।

2. SMS द्वारा ATM पिन Generate करें :-

1. अब आप अपने Mobile Number के द्वारा SMS सेंड करके एटीएम PIN Generate कर सकते हैं इसका Process कुछ इस प्रकार है ध्यान से पढ़े और समझे ।
2. सबसे पहले आपको अपने Registered Mobile से मैसेज टाइप करना है PIN CCCC AAAA और इसे 567676 पर Send करना है।
3. यहां पर CCCC मैं आपको ATM Card का Last 4 डिजिट अंक लिखना है और AAAA में अकाउंट नंबर का Last 4 Digit लिखना है। उदाहरण के लिए PIN 7856 1923
4. अब आपके Registered Mobile नंबर पर एक OTP आएगा जो 24 घंटे के लिए वैलिड होगा ।
5. अब आपको अपने नजदीकी ATM Machine पर जाना है वहां एटीएम में जाकर एटीएम मशीन पर अपना Debit Card डालना है फिर आपसे OTP पूछा जाएगा जो आपके मोबाइल पर आया था उसे Enter करें ।
6. फिर आपके सामने बहुत सारे Options आ जाएंगे जिनमें से आपको Banking वाले Option पर Click करना है फिर PIN Change के ऑप्शन पर Click करना है ।
7. उसके बाद आपको एक New 4 Digit का PIN इंटर करना है और Next पर क्लिक करना है आपका PIN Successfully Change हो जाएगा । अब आपने जो New PIN इंटर किया था । उसे याद करके रख ले कभी भी एटीएम पर पैसे withdrawal करने के दौरान इसी PIN की जरूरत पड़ेगी।

3. Internet Banking द्वारा ATM कार्ड का PIN Generate कैसे करें।

1. अब हम आपको Internet Banking द्वारा ATM कार्ड का PIN Generate करने के बारे में बताएंगे । इसके लिए Mobile फोन की Chrome Browser को Open करके कर सकते हैं या फिर Computer द्वारा भी Google Chrome Browser के जरिए कर सकते हैं ।
2. इसके लिए आपको SBI की Official वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना होगा।
3. अब Home Page पर जाने के बाद आपको अपना Internet Banking आईडी और पासवर्ड डालकर Login कर लेना है ।
4. फिर आपके सामने बहुत सारे Options दिखाई देंगे उन में E-Services ऑप्शन पर Click करके ATM Card Service ऑप्शन पर Click करना है ।
5. फिर उसके आगे ATM PIN Generate का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करना है ।
6. फिर आपके Mobile फोन पर एक OTP आएगा उसको डालकर नेक्स्ट Submit करना है ।
7. अब आपके सामने आपका Bank Account का Debit Card दिखाई देगा उस डेबिट कार्ड को Click कीजिए ।
8. अब आपके सामने 2 अंक का नंबर चुनने को कहा जाएगा उसे आप चुने और लास्ट दो अंक आपके Registered Mobile नंबर पर सेंड किया जाएगा ।
9. अब आपके Registered Mobile Number पर जो दो अंक आया हुआ है और जो अंक आपने चुना था । उन चारों अंको को मिलाकर Enter करें और Submit पर Click करें फिर आपका ATM PIN Generate हो जाएगा ।
10. अब यही चार अंक आपके ATN कार्ड का PIN होगा इसे याद करके रख ले । कभी भी ATM से पैसे Withdrawal करने के लिए इसी 4 Digit के PIN को इंटर करना होगा ।

Conclusion :- Mobile Se ATM PIN Kaise Banaye । How To Generate ATM PIN Sbi Online

तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी Mobile Se ATM PIN Kaise Banaye । How To Generate ATM PIN Sbi Online अच्छी लगी होगी इसके अलावा एटीएम कार्ड से जुड़ा और कोई सवाल आपके मन में हो तो हमें जरूर कमेंट करें । अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके ब्लॉक पर आने के लिए आपका धन्यवाद । ( Mobile Se ATM PIN Kaise Generate Karen )
FAQ
Q : एटीएम कार्ड में पिन जनरेट कैसे करें ?
Ans : एटीएम कार्ड में पिन जनरेट करने के लिए आप बैंक के ऑफिशियल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा एटीएम मशीन के द्वारा भी पिन जनरेट कर सकते हैं ।
Q : बिना एटीएम मशीन के पिन जनरेट कैसे करें ?
Ans : बिना एटीएम मशीन के पिन जनरेट करने के लिए आप बैंक के ऑफिशियल एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा ।
Q : बिना एटीएम मशीन के पिन कैसे बनाएं ?
Ans : बिना एटीएम मशीन के आप इंटरनेट बैंकिंग द्वारा एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी और आप बैंक के ऑफिशियल एप्लीकेशन द्वारा भी पिन जनरेट कर सकते हैं ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

1 thought on “Mobile से ATM PIN कैसे बनाएं 2024 ? – पूरी जानकारी हिंदी में । How To Generate ATM PIN Sbi Online”

  1. close button

Leave a Comment