Mobile से Documents को Scan कैसे करें ? – मात्र 2 मिनट में । How To Scan Documents in Mobile Phone

Mobile से Documents को Scan कैसे करें ? । How To Scan Documents in Mobile Phone । Mobile Se Documents Kaise Scan Kare । Mobile Se Scan Kaise Kiya Jata Hai । Kisi Bhi Document Ko Scan Kaise Kare । How To Scan Photo in Mobile

 

Mobile से Documents को Scan कैसे करें ? । How To Scan Documents in Mobile Phone । Mobile Se Documents Kaise Scan Kare । Mobile Se Scan Kaise Kiya Jata Hai । Kisi Bhi Document Ko Scan Kaise Kare । How To Scan Photo in Mobile

 

आजकल हमें अपने Documents को कहीं भी किसी को भेजने के लिए या नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए या कहीं फॉर्म फिल अप करना हो तो Documents को देने के लिए हमें उसे Scan करने की जरूरत पड़ती है । कई बार ऐसा होता है हमारे पास Printer मौजूद नहीं रहता है । जिससे हम Documents को Scan कर पाए तो हम फोटो खींच कर उस डॉक्यूमेंट को कहीं भेजते हैं तो हमारा डॉक्यूमेंट Reject हो जाता है ।

क्योंकि Mobile से फोटो खींचने से Document अच्छी तरीके से दिखाई नहीं देता है कभी लाइट की कमी होती है तो कभी सही तरीके से Crop नहीं होता है । जिसके वजह से हमारा भेजा हुआ Documents रिजेक्ट हो जाता है । ऐसे में अगर आप किसी शॉप  पर Computer से Scan कराने जाते हैं अपने Documents को । तो आपको पैसे देने पड़ते हैं । लेकिन हम यहां आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं ।

जिसके जरिए घर बैठे अपने Mobile फोन से किसी भी तरह के Documents को जैसे Certificate, I-Card, Voter ID Card  या जो भी Paper हो । उन्हें आप Mobile से Scan कर सकते हैं वह भी बिल्कुल Clear और साफ PDF फॉर्मेट में उसे Save करके कहीं भी भेज सकते हैं । आइए जानते हैं Mobile से किसी Documents को Scan कैसे करें ? How To Scan Documents in Mobile Phone । Mobile Se Documents Kaise Scan Kare
     ( Kisi Bhi Document Ko Scan Kaise Kare )

Mobile से किसी Documents को Scan कैसे करें ?

 

1. आज जिस Application के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह बहुत ही ज्यादा Popular एप्लीकेशन है । लगभग सभी लोग इसे इस्तेमाल करते हैं Mobile फोन में Documents को Scan करने के लिए जिसका नाम है कैमस्कैनर
2. सबसे पहले अपने Mobile फोन में Play Store एप्लीकेशन को Open करें उसके बाद सर्च बार में टाइप करें CamScanner एप्लीकेशन और सर्च करें ।
3. अब आपके सामने CamScanner एप्लीकेशन खुलकर सामने आ जाएगा वहां पर आपको Install का आइकन दिखाई देगा । उस पर Click करें और अपने Mobile फोन में CamScanner एप्लीकेशन को Install करें ‌‌।
4. Application इस्टॉल होने के बाद उसे Open करें अब आपके सामने Camera का Icon दिखाई देगा उस पर Click करें।
5. अब Camera खोलने के बाद आपका जो भी Documents है सामने रखें और फोटो Click करें ।
6. Photo क्लिक खोने के बाद सामने आपको कुछ Edit के Options दिखाई देंगे फोटो को Resize करे अनचाहे Background को एडजस्ट करें ।
7. अब आपका Photo बिल्कुल सही तरीके से Scan . हो जाएगा सामने Save का icon दिखाई देगा । उस पर Click करके अपने  Document को Save करें।
8. अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा पहला Normal File और दूसरा PDF File जिस भी फॉर्मेट में चाहे आप Save कर सकते हैं।

 

इस तरीके से आप किसी भी File, Documents, Voter ID Card , Photo, Certificate को Scan कर सकते हैं । उसका PDF फाइल बनाकर Save कर सकते हैं । यह Application बहुत ही ज्यादा Popular है । इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है इसे आपको किसी भी File को Scan करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए । ( How To Scan Photo in Mobile )

Conclusion :- How To Scan Documents in Mobile Phone । Mobile Se Documents Kaise Scan Kare

तो हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल ( How To Scan Documents in Mobile Phone । Mobile Se Documents Kaise Scan Kare  ) पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
FAQ
Q : मोबाइल पर डाक्यूमेंट्स स्कैन कैसे किया जाता है ?
Ans : मोबाइल में डाक्यूमेंट्स स्कैन करने के लिए कैमस्कैनर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें जो कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है
Q : किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन कैसे करें ?
Ans : किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए मोबाइल में कैमस्कैनर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें
Q : क्या मैं अपने फोन से दस्तावेजों को स्कैन कर सकता हूं
Ans : हां आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को अपने मोबाइल फोन से स्कैन कर सकते हैं इसके लिए कैमस्कैनर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment