Mobile से Delete हुआ Message वापस कैसे लाएं – मात्र 5 मिनट में । Mobile Se Delete Message Recovery App

Mobile से Delete हुआ Message वापस कैसे लाएं – मात्र 5 मिनट में । Mobile Se Delete Message Recovery App । Mobile Se Delete Message Kaise Nikale । How To Recover Deleted Messages of Whatsapp

 

Mobile से Delete हुआ Message वापस कैसे लाएं - मात्र 5 मिनट में । Mobile Se Delete Message Recovery App । Mobile Se Delete Message Kaise Nikale । How To Recover Deleted Messages of Whatsapp

 

आजकल Smartphone इस्तेमाल करना हर किसी के लिए आसान हो गया है हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा है । उसमें अपने पर्सनल Data, Message, Photo, Video Save करके रख रहा है । इसके अलावा भी कई बार ऐसा होता है कि हमें Banking से जुड़ी काफी सारी Message आते हैं जो Smartphone पर ही आते हैं ।

और साथ में कई सारे अन्य जरूरी मैसेज होते हैं जिसकी सभी Data हमारे Mobile फोन में मौजूद रहती है । लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारी गलती से या अनजाने में स्मार्टफोन Restore हो जाता है । या फिर उसमें से कुछ Message Delete हो जाता है जो हमारे लिए बहुत जरूरी होता है तो ऐसे में हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

अगर आप भी Delete हुए Message को वापस पाना चाहते हैं। तो ऐसे में आपको उसका कुछ Technical नॉलेज होना चाहिए जिसके बारे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे । आइए जानते हैं Mobile से Delete हुए Message को वापस लाने का कौन कौन सा तरीका है । Mobile Se Delete Message Recovery App । Mobile Se Delete Message Kaise Nikale
अगर आप PC या Laptop चलाते हैं तो यह जानकारी आपको बिल्कुल ही होगी कि Windows OS में आपको Recycle Bin का एक Icon मिलता है । जिसके द्वारा Delete किया हुआ File को वापस Recover किया जा सकता है । ठीक उसी प्रकार Smartphone के लिए भी Recycle Bin एप्लीकेशन आता है । जिसे एक बार अपने Mobile में आप Install कर लेते हैं तो उसके बाद गलती से Delete हुए Message और Video को रिकवर कर सकते हैं ।
इसके लिए एक Application आता है Dumpster Recycle Bin इस एप्लीकेशन को यदि एक बार आप अपने Mobile फोन में Install कर लेते हैं । तो आप कभी भी Delete हुए Message, Photo को वापस ला सकते हैं । इस Application को आप Google Play Store  की मदद से अपने मोबाइल में Install कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि कभी आपको Mobile Restore करना हो या Reset करना हो तो ऐसे में आपके Phone का Backup सारा डाटा Delete हो जाता है । यदि आप चाहे तो उसका बैकअप लेकर रख सकते हैं । अपने Computer में Save कर सकते हैं जिसे बाद में आप SMS Backup Restore Application की मदद से वापस ला सकते हैं ।
यह सबसे बेहतरीन तरीका है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हमारा फोन हैंग हो जाता है और हमें अपने Smartphone को Restore करना पड़ता है । ऐसे में Important Message और Data डिलीट हो जाता है । लेकिन आप उसका बैकअप पहले ही सेव कर लेते हैं तो उसे दोबारा Recover कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको Google Play Store पर एक एप्लीकेशन Download करना होगा । s.m.s. Backup एंड Restore इस एप्लीकेशन की मदद से आप कभी भी पुराने बैकअप को Recover कर सकते हैं । बशर्ते आपको अपना बैकअप इस Application के जरिए Save करना होगा जिसे बाद में कभी भी Restore कर सकते हैं ।
अब बात कर लेते हैं यदि आपके Smartphone से Important मैसेज यदि Permanent डिलीट हो गया है उसे Recover कैसे किया जाए । इसके लिए आपके पास एक Computer होना चाहिए तभी आप अपने Smartphone से Delete  हुए Message Recover कर सकते हैं । क्योंकि इसमें आपको एक Software और Data Cable की जरूरत पड़ेगी ।

Mobile से Delete हुआ Message वापस कैसे लाएं – SMS Recovery Software 

1. सबसे पहले SMS Recovery Software को अपने PC या Laptop में Download करके Install करें ।
2. उसके बाद अपने Smartphone के Settings में जाएं ।
3. सेटिंग में Devloper Mode ऑप्शन में जाएं ।
4. डेवलपर मोड ऑप्शन में USB Debugging ऑप्शन को Enable करें ।
5. अब अपने Smartphone को Data Cable की मदद से कंप्यूटर से Connect करें ।
6. अब अपने कंप्यूटर में SMS Recovery Software ओपन करें और जो भी आपका डिलीट s.m.s. है उसे Recover करें ।
इस तरीके से Computer की मदद से अपने Delete हुए मैसेज को आप वापस पा सकते हैं । यह बहुत आसान है यह Software आपको Google से मिल जाएगा । जिसे आप अपने Computer में Install करके Data Cable के जरिए Mobile से Delete हुए Message को Recover कर सकते हैं ।

Conclusion :- Mobile Se Delete Message Recovery App । Mobile Se Delete Message Kaise Nikale

तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी ( Mobile Se Delete Message Recovery App । Mobile Se Delete Message Kaise Nikale ) अच्छी लगी होगी यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करें । ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके इसके अलावा स्मार्टफोन से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर Comment करें । ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment