YouTube SEO क्या है ? Channel और Video का SEO कैसे करें – पूरी जानकारी हिंदी में ! Youtube SEO Kya Hota Hai in Hindi । Youtube Seo Kaise Kare in Hindi । Youtube Channel Seo Kaise Kare in Hindi । Youtube Video Seo Kaise Kare in Hindi
Youtube SEO : अगर आप एक YouTuber हैं और आप अपने YouTube Channel पर Daily वीडियो Publish करते हैं । लेकिन आपके यूट्यूब Videos पर Views नहीं आ रहे हैं तो ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है । क्योंकि अक्सर यह प्रॉब्लम नए युटयुबर्स को होती है ।
कारण यह होता है कि उन्हें YouTube के SEO ( Search Engine Optimization ) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होता है । YouTube का SEO कैसे करते हैं इसके बारे में आपको हम डिटेल्स में बताएंगे । आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें । Youtube Channel Seo Kaise Kare in Hindi । Youtube Video Seo Kaise Kare in Hindi
दोस्तों YouTube Channel के Videos का SEO करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान से समझना होगा । सबसे पहले आप YouTube चैनल पर जो Videos आप Publish करते हैं । आपको उसके बारे में यह जानकारी होनी चाहिए कि आप जो Video बना रहे हैं उसकी जरूरत लोगों को कितनी है ।
अगर आप Trending Topic पर काम करेंगे जिसे Daily सर्च किया जा रहा हो या जो Viral चल रहा हो तो आपके YouTube चैनल के Videos पर Automatic Views आएंगे । ( Youtube Channel Seo Kaise Kare in Hindi । Youtube Video Seo Kaise Kare in Hindi )
1. YouTube Channel के Videos पर Views कैसे आते हैं ?
YouTube पर काम करने के लिए दो चीजों को हमें ध्यान रखना होता है ।
एक हमें Evergreen Videos पर काम करना होता है दूसरा Trending Topic पर काम करना होता है । Evergreen Videos का मतलब होता है । वैसा वीडियो आप बनाइए जो हमेशा Search किया जाता है । उसके बारे में आप इंफॉर्मेशन लोगों को दीजिए तो आपके YouTube चैनल पर Views आते रहेंगे ।
इसके साथ-साथ YouTube चैनल के Videos पर Views बढ़ाने के लिए आपको Viral Trending Topic पर काम करना चाहिए । जब आप Trending Topic पर Videos बनाएंगे । तो आपके YouTube Channel पर Views ज्यादा से ज्यादा आएंगे । आपको SEO करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । लेकिन फिर भी आप को SEO ( Search Engine Optimization ) की पूरी नॉलेज होनी चाहिए ।
2. YouTube SEO कैसे करें ?
YouTube का SEO करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है । आपको बस कुछ चीजों को समझना होता है । चलिए आपको बताते हैं कि YouTube SEO क्या होता है ।
YouTube में आप जो भी Video बनाते हैं । उसकी Category क्या है । इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए । अगर आप Tech YouTuber हैं । आप Technical Knowledge देते हैं । जैसे कि अगर आप Gadgets के बारे में बताते हैं या Mobile एप्लीकेशन Review करते हैं।
मान लीजिए कि अगर आपका एक Tech Channel है और आप उस पर Technical इंफॉर्मेशन देते हैं । तो आपको अपने Channel की Settings में अपने Category से रिलेटेड Keywords को डालना होता है । यह काम आप YT Studio के सेटिंग में जाकर कर सकते हैं । Desktop Mode में ।
3. YouTube Channel के Settings मैं Keywords डाले ।
मान लीजिए कि अगर आप Tech YouTuber हैं आप Mobile का Unboxing करते हैं, Review करते हैं, Technical Knowledge देते हैं । तो आपको कुछ Keywords को अपने YouTube चैनल के YT Studio के Settings में डालना होगा । जोकि होगा Technical Tips, Mobile Review, Gadgets Review, Tips & Tricks जैसे कुछ Keywords डालना होगा । ( Youtube Channel Seo Kaise Kare in Hindi । Youtube Video Seo Kaise Kare in Hindi )
जिसको आप को अपने YT Studio के Settings में inverted, ( , ) लगाकर Save करना होगा । जिससे आपका Channel यूट्यूब के Search Engine रिजल्ट में जल्द से जल्द टॉप 1 में रैंक करेगा । इससे आपको अपने चैनल पर Views ज्यादा से ज्यादा मिलेंगे।
इसे ही YouTube चैनल का SEO कहा जाता है । इसमें आप अपने Category के बारे में YouTube को यह बताते हैं कि आपका Channel किस Theme पर Based है जिस पर आप इंफॉर्मेशन दे रहे हैं । अगर आप अपने Category के Videos को अच्छे से फाइंड कर लेते हैं और उसके Keyword को अपने Channel के सेटिंग में लगा देते हैं तो आपके YouTube Videos पर Views ज्यादा से ज्यादा आएंगे।
4. Video के Title, Tags, & Description सही तरीके से डाले ।
इसके अलावा सबसे ज्यादा जरूरी जो काम होता है वह यह होता है कि आप जो भी Video पब्लिश कर रहे हो उस वीडियो का Title क्या है । मान लीजिए कि आपने YouTube चैनल पर कोई Video Publish कर रहे हैं आपने एक Video बनाया जिसमें आपने बताया है How To Make Money Online यह एक Title हो गया इसके ऊपर आपने वीडियो बनाया और अपने Channel पर Publish कर दिया ।
इसी वीडियो को और कई सारे लोग अलग-अलग तरीके से Search करते हैं जैसे कि Online Paise Kaise Kamaye, Online Paise Kamane Ke Tarike या Online Paisa Kaise Kamaya Jata Hai । यह एक प्रकार का Keywords होता है । जो लोग अलग-अलग तरीके से YouTube पर सर्च करते हैं । लेकिन इन सभी Keywords का मतलब एक ही होता है कि हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ।
तो इन Keywords को आपको अपने वीडियो के Title में, Description में और Tags में लगाना होता है । इसे ही SEO ( Search Engine Optimization ) कहा जाता है । और यह सबसे ज्यादा जरूरी होता है आपके YouTube Videos को Search Engine में टॉप में लाने के लिए । अगर यह काम आप कर लेते हैं तो आपका Videoa यूट्यूब के Search Engine में Show होने लगेगा और Views भी ज्यादा से ज्यादा आएंगे ।
Keywords Finder Tool का इस्तेमाल करें ।
आप जब भी वीडियो बनाएं Video के Title में उस Keyword को लिखें जिस Topic पर आप वीडियो बना रहे हो । आप पता करें किसी भी Keyword Research Tool से कि उस Topic को लोग किस तरीके से Search करते हैं । आपको Keyword ideas मिल जाएंगे और उन Keywords को आप YouTube Channel के Videos के Title में लगाएं, Description में डालें और Tags में डालें इन तीन जगह पर Keywords को डाल देने से आपके YouTube Channel के Videos का SEO हो जाएगा और आपके Videos पर Views ज्यादा से ज्यादा आने लगेंगे।
5. YouTube Video के Thumbnail बनाने पर विशेष ध्यान दें ।
लेकिन इसके अलावा भी SEO के कई सारे और Part होते हैं जैसे कि Unique Thumbnail । अगर आप अच्छा से अच्छा Videos बनाकर Publish करते हैं । अगर आप Thumbnail सही नहीं बनाएंगे तो आपके Videos पर Views नहीं आएंगे । वीडियो पर Views सबसे ज्यादा Thumbnail Attractive होने के बाद ही आते हैं ।
इसलिए सबसे पहले आपको Thumbnail पर ध्यान देना होगा अब जो भी Video Publish करें Thumbnail यूनिक हो । जिसे देख कर लोग आपके Video को Click करके Video पूरा देखें । ऐसा Thumbnail आपको बनाना चाहिए
Thumbnail कैसे बनाते हैं इसके ऊपर आप YouTube पर Video देख सकते हैं। इसके साथ-साथ आप जो भी Videos Publish करें उसमें Correct Information दे । अगर आप इंफॉर्मेशन सही देंगे तो Viewer का Trust आप पर बढ़ेगा और वह आपके Channel को Subscribe भी करेंगे और आपके आने वाले अगले वीडियो को भी देखेंगे ।
6. Consistency बनाए रखें । Video वायरल होगा
आप अपने यूट्यूब चैनल पर कोशिश करें कि Regular वीडियो Publish हो क्योंकि साल में 365 दिन होता है तो कम से कम 300 Videoa जरूर Publish करें 1 साल में ! तभी आपके Video Viral होंगे ।
40-50 वीडियो Publish कर देने से Video Viral नहीं होते हैं । करीब करीब 300 से 500 वीडियो पब्लिश करना होता है तो उसमें दो-चार Video Viral होते हैं । बाकी Videos पर रेगुलर Views आते रहते हैं इस बात को आप को जानना होगा । क्योंकि यह हमारा कई सालों का एक्सपीरियंस है ।
इसे भी पढ़ें :- YouTube पर Subscribers कैसे बढ़ाये?
इसे भी पढ़ें :- Youtube से लाखों रुपये कैसे कमायें ?
इसे भी पढ़ें :- YouTube कॉपीराइट क्या होता है – संपूर्ण जानकारी हिंदी में
इसे भी पढ़ें :- Sponsorship क्या होता है ? और कैसे मिलता है
इसे भी पढ़ें :- YouTube Shorts Videos से पैसे कैसे कमाए – संपूर्ण जानकारी हिंदी में
Conclusion :- Youtube Channel Seo Kaise Kare in Hindi । Youtube Video Seo Kaise Kare in Hindi
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी ( Youtube Channel Seo Kaise Kare in Hindi । Youtube Video Seo Kaise Kare in Hindi ) अच्छी लगी होगी अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों में जरुर Share करें । ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके इसके अलावा YouTube से जुड़ा कोई और सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें हम उसका रिप्लाई देंगे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
FAQ
Q : यूट्यूब SEO क्या है ?
Ans : जब कोई youtube पर कोई भी वीडियो सर्च करता है तो वह जो कीवर्ड टाइप करता है उसी कीवर्ड को youtube के टाइटल, टैग और डिस्क्रिप्शन में लगाना ही SEO कहलाता है ।
Q : वीडियो SEO क्या है ?
Ans : यूट्यूब वीडियो SEO Clickable थंबनेल होता है ।
Q : यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में क्या डाले ?
Ans : यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने वीडियो के इंफॉर्मेशन को शार्ट में बताएं जिसके बारे में आप वीडियो में लोगों को बताना चाहते हैं इसके अलावा #Keyword का प्रयोग करें ।