Mobile से Photo Editing कैसे करें – मात्र 5 मिनट में बनाएं Professional Photo

Mobile से Photo Editing कैसे करें – मात्र 5 मिनट में बनाएं Professional Photo । Mobile Se Photo Editing Kaise Kare । How To Edit Photos in Mobile Like a Professional

Contents hide
1 Mobile से Photo Editing कैसे करें – मात्र 5 मिनट में बनाएं Professional Photo । Mobile Se Photo Editing Kaise Kare । How To Edit Photos in Mobile Like a Professional

 

Mobile से Photo Editing कैसे करें - मात्र 5 मिनट में बनाएं Professional Photo । Mobile Se Photo Editing Kaise Kare । How To Edit Photos in Mobile Like a Professional

 

Mobile से Photo Editing कैसे करें – Mobile Se Photo Editing Kaise Kare

अगर आप Facebook, Instagram जैसे Application इस्तेमाल करते होंगे तो आपने बहुत सारे लोगों को बेहतर Quality का फोटो अपलोड करते हुए देखा होगा । उन पर बहुत सारे Likes मिलते हैं कॉमेंट्स आते हैं जो आपको बहुत अच्छा लगता है । ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं अपना एक बेहतर क्वालिटी का Photo क्रिएट किया जाए और उसे इंस्टाग्राम फेसबुक जैसे एप्लीकेशन पर Upload किए जाए । या फिर अगर आप किसी को फोटो Share करना चाहते हैं या खुद का Personal Photo खींच कर उसे Edit करके अपने पास रखना चाहते हैं ।

तो ऐसे में आपके मन में भी ख्याल आता होगा Photo को Edit कैसे किया जाए । क्योंकि हम बहुत बार ऐसे Photos खींचते हैं जहां का Background अच्छा नहीं होता हमें उसे Change करना होता है । फोटो में Light क्वालिटी Low होती है उसे High करना होता है Photo का कलर कंबीनेशन सही करना होता है । ऐसे तमाम Editing के जो Features होते हैं वह एक Photo Editor Application में ही मौजूद होते हैं ।
ऐसे में अगर आपको Photo Editing करना सीखना हो और अगर आप फोटो एडिटिंग करना चाहते हो Mobile से तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए । हम आपको बताएंगे Mobile से Photo Editing कैसे करते हैं एक High Quality का फोटो कैसे बनाते हैं । Mobile Se Photo Editing Kaise Kare । How To Edit Photos in Mobile Like a Professional

एक अच्छा फोटो खींचने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें :-

1. एक बात आपको बताना चाहेंगे Photo Editing एक कला है जिसे आप जितना ज्यादा समय देंगे सीखने में । उतना ही बेहतर Quality का Photo बना पाएंगे ।
2. आप खराब से खराब फोटो को सुंदर Photo बना सकते हैं  अपने मनचाहे लुक को फोटो में दे सकते हैं । इसके लिए आपको अपने Mobile में Photo Editor Application को Install करना होगा । जिसके बारे में आगे हम बात करेंगे लेकिन उससे पहले आपसे एक बात कहना चाहेंगे ।
3. जब आप Photo खींचते हैं अपने Mobile से या Camera से तो फोटो को बहुत ही Professional तरीके से सूट कीजिए । फोटो खींचना भी एक कला है । आप मोबाइल से फोटो ले रहे हैं तो Mobile को बगैर हिलाए एकदम सही डायरेक्शन में मोबाइल को एडजस्ट करके फोटो खींचे । इससे फोटो बेहतर Quality की आती है ।
4. फोटो खींचते समय लाइट का ख्याल रखें जब आप सामने से किसी का Photo खींच रहे हो तो आपके पीछे साइड से लाइट आनी चाहिए उसके चेहरे पर । जिससे फोटो बेहतर क्वालिटी की आती है इस बात का ध्यान रखें।
5. बेहतर क्वालिटी के फोटो खींचने के लिए Background को ब्लर करना पड़ता है । जब आप फोटो खींचते हैं तो मोबाइल में बहुत सारे Options होते हैं । उनमें ब्लर वाले ऑप्शन को adjust करना पड़ता है कि बैकग्राउंड में आपको कितना ब्लर रखना है और फोटो कैसा लेना है । इसको आपको सीखना होगा जो कि आप फोटो खींचते समय Mobile में कैमरा ऑप्शन में बहुत सारे Settings होते हैं उन्हें ध्यान से देखेंगे तो सीख जाएंगे ।

Mobile से Photo Editing कैसे करें ? – How To Edit Photos in Mobile Like a Professional

आइए जानते हैं Photo Editing करने के लिए हमें किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए । आज के समय में दो एप्लीकेशन सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं ।

1. PicsArt App 2. Lightroom App

 1. PicsArt App : इस एप्लीकेशन से Photo Edit करना काफी आसान है इसमें बहुत सारे Option आपको मिलते हैं । जिससे आप एक High Quality का फोटो एडिट कर सकते हैं यह बहुत ही ज्यादा Popular एप्लीकेशन है । लगभग सभी लोग इसे इस्तेमाल करते हैं । आपको PicsArt  फोटो एडिटर App से जुड़े काफी सारे वीडियो YouTube पर मिल जाएंगे । यह बहुत ही Popular एप्लीकेशन है आइए आपको बताते हैं PicsArt App से फोटो एडिट कैसे करें ।
1. सबसे पहले आपको PicsArt एप्लीकेशन को अपने मोबाइल के Google Play Store एप्लीकेशन में जाकर सर्च करना है और उसे अपने मोबाइल में Install कर लेना है ।
2. PicsArt App को इंस्टॉल करने के बाद उसे Open करें ।
3. पिक्स आर्ट एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ Options नजर आएंगे । उनमें से Edit a Photo ऑप्शन पर Click करें ।
4. अब आपके सामने Phone की Gallery दिखाई देगी उसमें से एक फोटो Select करें जिसे आपको एडिट करना है ।
5. फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपकी Screen पर आपके फोटो के साथ साथ बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे ।
6. फोटो को Edit करने के लिए सबसे पहले अगर आप Background चेंज करना चाहते हैं । तो आपके सामने एक Cut out ऑप्शन होगा उसे Click करें ।
7. फिर आपके दिख रहे फोटो को जिस भी भाग को चेंज करना है बैकग्राउंड में उस भाग को ड्रा करें जैसा कि नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं ।
8. Photo के Background को ड्रॉ हो जाने के बाद नीचे दिए गए  ऑप्शन को क्लिक करें और फोटो को Save करें  ।
9. अब आप Google Chrome Browser में जाकर एक अच्छा सा Background Image को डाउनलोड करें । जिसे आप फोटो में लगाना चाहते हैं ।
10. अब उस बैकग्राउंड इमेज को डाउनलोड करने के बाद PicsArt App में ओपन करें ।
11. बैकग्राउंड इमेज Open होने के बाद पिक्स आर्ट एप्लीकेशन में Add Photosवाले ऑप्शन पर Click करें । और जिस फोटो को आपने रिमूव किया था उसे Select करें और Add करें ।
12. इसके बाद फोटो को बैकग्राउंड अनुसार एडजस्ट करें और सेब आइकन पर Click करें । आपकी फोटो Phone Gallery में Save हो जाएगी ।

Note : Photo Editor App Bassic Information:-

  • फोटो में अगर आप नाम लिखना चाहते हैं तो Text नाम वाले ऑप्शन पर Click करें और उसका इस्तेमाल करें ।
  • अगर फोटो के चारों ओर बॉर्डर लगाना चाहते हैं तो PicsArt App  में फोटो Open करने के बाद आपके सामने एक बॉर्डर Tool दिखाई देगा उससे बॉर्डर को Select करें ।
  • अगर अपने फोटो को Smooth करना चाहते हैं तो Retouch Tool का उपयोग करें ।
  • अगर फोटो का Size बड़ा है तो उसे साइज छोटा करने के लिए Crop वाले ऑप्शन पर Click करें । अपना साइज सेलेक्ट करें और फोटो को क्रॉप करें । इससे आपका फोटो छोटा हो जाएगा जिस भी साइज में आप रखना चाहते हो ।
  • फोटो को उल्टा करना चाहते हैं या Rotate करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसका भी आपको उपयोग करना है वह आप कर सकते हैं ।

PicsArt App वीडियो ट्यूटोरियल :-

यह एक सिंपल प्रोसेस है जिससे Photo के बैकग्राउंड को बदला जा सकता है । इसके अलावा पिक्स आर्ट एप्लीकेशन से फोटो को पूरी तरीके से Customise करने के लिए अच्छी क्वालिटी का Image बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखना होगा । Video में हमने पूरे डिटेल में बताया है पिक्स आर्ट एप्लीकेशन की मदद से आप फोटो को अच्छी तरीके से कैसे Edit कर सकते हैं । आइए अब नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखे जिससे आप किसी भी फोटो को पूरी तरीके से एडिट करना सीख जाएंगे ।

Lightroom App वीडियो ट्यूटोरियल :-

लाइट्रूम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखें । हमें उम्मीद है आप वीडियो देखकर बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो को एडिट करना सीख जाएंगे । आइए देखते हैं लाइट्रूम एप्लीकेशन कैसे इस्तेमाल करें ।

Conclusion :- Mobile Se Photo Editing Kaise Kare । How To Edit Photos in Mobile Like a Professional

तो हमें उम्मीद है दोस्तों अपने फोटो एडिट करना सीख लिया होगा । अगर इस ( Mobile Se Photo Editing Kaise Kare । How To Edit Photos in Mobile Like a Professional ) आर्टिकल से आपको लाभ हुआ तो इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके । इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर Comment करें । ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment