Mobile की Location कैसे पता करें – मात्र 2 मिनट में | Mobile Ki Location Kaise Pata Kare

Mobile की Location कैसे पता करें – मात्र 2 मिनट में । Apne Mobile Ki Location Kaise Pata Kare । Switch off Mobile Ki Location Kaise Pata Kare । Band Mobile Phone Ki Location Kaise Pata Kare । Khoye Hue Mobile Ki Location Kaise Pata Kare । Chori Hua Mobile Ki Location Kaise Pata Kare

Contents hide
1 Mobile की Location कैसे पता करें – मात्र 2 मिनट में । Apne Mobile Ki Location Kaise Pata Kare । Switch off Mobile Ki Location Kaise Pata Kare । Band Mobile Phone Ki Location Kaise Pata Kare । Khoye Hue Mobile Ki Location Kaise Pata Kare । Chori Hua Mobile Ki Location Kaise Pata Kare

 

Mobile की Location कैसे पता करें - मात्र 2 मिनट में । Apne Mobile Ki Location Kaise Pata Kare । Switch off Mobile Ki Location Kaise Pata Kare । Band Mobile Phone Ki Location Kaise Pata Kare । Khoye Hue Mobile Ki Location Kaise Pata Kare । Chori Hua Mobile Ki Location Kaise Pata Kare

 

अगर आपका Mobile फोन गुम हो गया है या चोरी हो गया है तो ऐसे में आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । Mobile अगर कहीं गुम हो जाए या किसी के हाथ लग जाए तो वह उसका मिस यूज कर सकता है आपका Personal Data लीक हो सकता है । इसके अलावा मोबाइल फोन में कई सारे जरूरी नंबर सोते हैं हमारे Bank Details होते हैं यहां तक कि हमारे कुछ जरूरी Documents होते हैं ।

जिनके बगैर हमारा काफी सारा काम रुक जाता है यहां तक कि मोबाइल फोन में ऐसे Information होते हैं की जिसकी वजह से हमारा बिज़नेस तक रुक जाता है । क्योंकि आजकल जितने भी काम-काज होते हैं वह सभी Mobile के द्वारा ही मैनेज किए जाते हैं । ऐसे में अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो बहुत ज़्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ( Chori Hua Mobile Ki Location Kaise Pata Kare )

अगर आप अपने Mobile फोन की Location पता करना चाहते हैं कि आखिर आपका मोबाइल फोन कहां है । किसने आपके मोबाइल फोन को चोरी किया है । उसकी लोकेशन पता करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास दो तरीके हैं एक Online खुद से मोबाइल की Location पता कर सकते हैं । दूसरा IMEI Number द्वारा जिसे पुलिस के द्वारा ही ढूंढा जा सकता है । लेकिन पुलिस के पास जाने पर हमें कई जरूरी डाक्यूमेंट्स की भी जरुरत पड़ती है और समय भी लगता है ।
लेकिन अगर आपको तत्काल अपनी Mobile की Location पता करनी है । अचानक से आपका मोबाइल का गुम हो गया या किसी ने ले लिया है। त्यों ऐसे में आपके पास एक तरीका है Online मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं अपने दूसरे मोबाइल फोन की जरिए । या फिर Computer के जरिए आइए आपको बताते हैं Mobile फोन की Location कैसे पता करें । Apne Mobile Ki Location Kaise Pata Kare
Mobile की Location कैसे पता करें ? – Mobile Ki Location Kaise Pata Kare
वैसे आपको बताना चाहेंगे अगर आपका Smartphone चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो उसे आप अपने किसी दूसरे Mobile के जरिए या Computer के जरिए उसकी Location पता कर सकते हैं । लेकिन अगर एक बेसिक Keypad फोन है तो ऐसे में थोड़ा दिक्कत हो सकता है । क्योंकि Bassic Keypad Phone को ढूंढने के लिए IMEI नंबर का सहारा लेना पड़ता है जो पुलिस के जरिए ही ढूंढा जा सकता है।
लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल Smartphone का जमाना है हम सभी के पास स्मार्टफोन ही चलन मैं रहता है हम सभी स्मार्टफोन ही Use करते हैं । तो ऐसे में अगर आपका Smartphone गुम हो गया है तो इसके लिए आपको अपने किसी दूसरे मोबाइल फोन में एक Application इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम है। Find My Device App
यह एप्लीकेशन Google के द्वारा बनाया गया है जिसकी मदद से आप अपने चोरी हुए Smartphone की Location पता कर सकते हैं । यहां तक कि उससे जुड़ी जो भी जरूरी डेटा है उसे Delete कर सकते हैं या फिर Call कर सकते हैं। ( Switch off Mobile Ki Location Kaise Pata Kare )
तो आइए आपको बताते हैं कि Find My Device एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करना है । इस Application के जरिए आप कैसे अपने Mobile की लोकेशन पता कर सकते हैं । आगे दिए गए हर निर्देश को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

1. Mobile के जरिए गुम हो गए Mobile फोन की Location पता करें :-

1. सबसे पहले अपने Mobile फोन में Google Play Store को ओपन करें । उसके बाद सर्च बार में टाइप करें Find My Device एप्लीकेशन और सर्च करें ।
2. फिर आपके सामने Application खुलकर आ जाएगा उस एप्लीकेशन पर Click करें और सामने आपको Install का आइकन दिखाई देगा उस पर टैब करें ।
3. फिर आपके Mobile में एप्लीकेशन Install हो जाएगा उसके बाद उसे Open करें और अपने उस Gmail ID और Password को डालकर Login करें जो ईमेल आईडी पासवर्ड आपके गुम हुए मोबाइल में लॉगिन था ।
4. उसके बाद आपकी Mobile Screen पर लोकेशन एक्सेस करने के लिए परमिशन मांगा जाएगा । जिसे आप Allow कर देंगे अब आपके सामने गुम हो गए Mobile का लोकेशन दिखाई देगा ।
5. जिसके जरिए आपको आसानी से जानकारी हो जाएगी कि आपकी Mobile आखिरकार इस समय कहां मौजूद है उसकी लोकेशन आपको आसानी से पता चल जाएगी।
6. Location दिखाई देने के लिए आपके गुम हुए मोबाइल फोन में लोकेशन का ऑप्शन On रहेगा तभी आपको लोकेशन का पता चल पाएगा । ( Khoye Hue Mobile Ki Location Kaise Pata Kare )

2.  Computer के जरिए Mobile फोन की Location पता करें :-

यह दूसरा तरीका है जिसके जरिए Mobile फोन की Location पता कर सकते हैं । उसमें जरूरी डाटा को Delete कर सकते हैं यहां तक कि 5 मिनट तक लगातार Call कर सकते हैं । यानी की मोबाइल फोन पर पांच मिनट तक लगातार Ring कर सकते हैं । यदि आपका मोबाइल फोन पास में कहीं गुम हुआ होगा तो घंटी बजेगी और आपको सुनाई देगी या फिर किसी ने लिया भी होगा तो उस मोबाइल फोन के रिंग वो डिस्कनेक्ट नहीं कर पाएगा । क्योंकि उस समय आपका मोबाइल फोन Lock हो जाएगा ।
1. सबसे पहले PC या Laptop के Chrome Browser में जाए और सर्च बारे में टाइप करें Android Device Manager
2. फिर अगले पेज पर आपको एक लिंक दिखाई देगा फर्स्ट पोजीशन पर उस पर Click करें । फिर आपके सामने एक वेबसाइट Home Page ओपन होगा।
3. अब आप होम पेज पर अपना वह Gmail ID & Password डालकर Login करेंगे जो चोरी हुए मोबाइल में लॉगिन था । उसी आईडी पासवर्ड को डालकर लॉगइन करना है । फिर आपके सामने कुछ Options आएंगे जैसे कि Play Sound, Lock, Erase Data
4. इसके अलावा आपको आपका गुम हुए Mobile का Location भी दिखाई देगा बशर्ते आपके मोबाइल फोन का लोकेशन आइकन On रहना चाहिए ।
5. यदि आप चाहें तो अपने मोबाइल फोन पर Play Sound की मदद से Call कर सकते हैं । आपके मोबाइल पर लगातार 5 मिनट तक रिंग होगा । अगर मोबाइल फोन आपके आसपास कहीं होगा आप सबको सुनाई देगा।
6. इसकी अलावा आप मोबाइल फोन को लॉक कर सकते हैं जिसके वजह से आपका चोरी हुआ Mobile Phone कोई भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा ।
7. अब आखरी ऑप्शन बचता है Erase Data अगर इरेज़ डाटा ऑप्शन पर Click करेंगे तो आपके मोबाइल फोन में जो भी जरूरी डेटा होगा । जैसे कि Mobile Number, Photos, Videos, एप्लीकेशन जितने भी Data होंगे सभी के सभी Delete हो जाएंगे जिसकी वजह से आपका डाटा लीक होने से बच जाएगा ।

इसे भी पढ़ें :- Mobile से Documents को Scan कैसे करें ? – मात्र 2 मिनट में

इसे भी पढ़ें :- Students घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 26 तरीके से पैसे कमाए

इसे भी पढ़ें :-  Mobile में Virus और Hang होने के कारण & उपाय – पूरी जानकारी में

                    इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ? 

Conclusion :- Mobile Ki Location Kaise Pata Kare । Chori Hua Mobile Ki Location Kaise Pata Kare

तो तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी ( Mobile Ki Location Kaise Pata Kare । Chori Hua Mobile Ki Location Kaise Pata Kare ) अच्छी लगी होगी इस तरीके से आप अपने मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं । मोबाइल फोन को लॉक कर सकते हैं जरूरी डाट को डिलीट कर सकते हैं कॉल भी कर सकते हैं ।  बस आपके मोबाइल का लोकेशन इनेबल गाना चाहिए । अगर इनेबल नहीं है तो फिर आपको पुलिस स्टेशन में FIR अपने मोबाइल के चोरी हो जाने को लेकर करनी होगी।
लेकिन अगर आपका मोबाइल तत्काल चोरी हुआ है या गुम हो गया है तो आप आसानी से तुरंत किसी दूसरे Mobile की मदद से या Computer की मदद से Location पता कर सकते हैं । हो सकता है आपका मोबाइल आपको तुरंत मिल जाए या फिर पता चल जाएगी किसने आपका मोबाइल लिया होगा ।
क्योंकि जब आप रिंग करेंगे तो रिंग Full Sound में सुनाई देगा जिस रिंग साउंड को कम भी नहीं किया जा सकता । क्योंकि जब आप Google की  मदद से कॉल करेंगे तो गूगल आप के मोबाइल फोन के सभी एक्सेस को लॉक कर देगा । किसी भी कीपैड को वर्क नहीं करने देगा । जिसके वजह से लगातार आपके मोबाइल फोन पर रिंग होते रहेगा और उसे कोई कट भी नहीं कर पाएगा जब तक पूरा 5 मिनट ना हो जाए लगातार घंटी बजेगा ।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया यदि जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके । इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो हमें जरूर कमेंट करें । ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद । ( Band Mobile Phone Ki Location Kaise Pata Kare )

Leave a Comment