Top 7 Best Free Keyword Research Tool 2024 – हिन्दी में!

Top 7 Best Free Keyword Research Tool – हिन्दी में!

Top 7 Best Free Keyword Research Tool - हिन्दी में!

 

दोस्तों अपने Blog को गूगल के Search Engine  में टॉप पेज में लाने के लिए और अच्छी Traffic के लिए आपके पास Best Keyword Research Tool  का होना बहुत जरूरी होता है । क्योंकि इसके बिना आप ना ही बेस्ट Keyword रिसर्च कर सकते हैं और ना ही आप और On Page SEO कर सकते हैं ।

Blog को Google के टॉप पोजीशन पर रखने के लिए कीवर्ड की जानकारी होना बहुत आवश्यक होता है । इसके अलावा आप ब्लॉग में कांटेक्ट कैसे लिख रहे हैं उसकी Search Volume क्या है। इसकी जानकारी भी आपको Best Free Keyword Research Tool से ही मिलती है । तो ऐसे में अगर आपको Best Free Keyword Research Tool के बारे में जानना है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ बेहतरीन Keyword Research Tool के बारे में बताएंगे जो बिल्कुल ही Free है । जिससे आप अपने ब्लॉग से जुड़ी जितने भी काम है जैसे On Page SEO, Keyword Research, Backlink Cheaker, Keyword Volume आदि सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । तो आइए जानते हैं Best Keyword Research Tool कौन-कौन से हैं । जिनमें से कोई एक आप अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. Google Keyword Planner
सबसे ज्यादा Popular और बेस्ट कीवर्ड रिसर्च Tool है Google Keyword Planner । यह कीवर्ड प्लानर कीवर्ड रिसर्च के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला रिसर्च टूल है । क्योंकि यह खुद Google का अपना Keyword Research Tool है । जिसके जरिए आप Organic Keyword प्राप्त कर सकते हैं उनके सर्च वॉल्यूम पता कर सकते हैं उनकी CPC क्या है यह भी पता कर सकते हैं । इसके अलावा आप अपने Competitor के Site को analyse  करके उसके हाई सर्च वॉल्यूम कीवर्ड और लौ सर्च वॉल्यूम किवर्ड को जान सकते हैं । और इस कीवर्ड रिसर्च टूल पर आप 100% विश्वास कर सकते हैं क्योंकि यह Google का अपना है और गूगल Correct इंफॉर्मेशन देता है।
Google Keyboard Planner का इस्तेमाल करने के लिए आपको सर्च बॉक्स में अपना Keyword लिखना होता है । फिर अपना Country सेलेक्ट करना होता है इसके बाद आप Search Volume और CPC जान सकते हैं । लो कंपटीशन कीवर्ड प्राप्त  कर सकते हैं जिसे आप एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं।
Google Keyword Planner की हेल्प से आपकी किवर्ड आईडिया ले सकते हैं जिससे आप On Page SEO कर सकते हैं। गूगल कीवर्ड प्लानर में आपको Monthly एवरेज सर्च वॉल्यूम का पता आसानी से चल जाता है । आप यह भी जान सकते हैं किस में ज्यादा CPC मिलता है किस में कम सीपीसी मिलता है उस हिसाब से आप Content राइट कर सकते हैं ।
Google Keyword Planner का इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Ads का इस्तेमाल करना होता है Google Ads गूगल का एक सर्विस है । जिसको साइन अप करके आप गूगल कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप YouTube पर वीडियो देख सकते हैं।
2. Uber suggest
उबरसजेस्ट एक बहुत ही अच्छा Keyword Research Tool है इसके जरिए आप सभी तरह के कीवर्ड Find कर सकते हैं उनके Search Volume के बारे में पता कर सकते हैं । इसके अलावा किसी भी वेबसाइट के बारे में डाटा एनालिसिस करना हो तो वह भी कर सकते हैं । इसके अलावा इसमें आपको बहुत सारी सर्विसेस मिलती है ।
3. Keyword Revealer
कीवर्ड रिविलर एक बहुत ही बेहतरीन Keyword Research Tool है । इसमें आपको Keyword के सर्च वॉल्यूम उसकी Difficulty क्या है । कौन सा कीवर्ड Low कंपटीशन कीवर्ड है कौन सा High कंपटीशन कीवर्ड है इसके बारे में जानकारी देता है । किस Keyword को टारगेट कर आपको ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिलेगा इसके बारे में भी आपको सजेस्ट करता है । इसके अलावा इस कीवर्ड टूल की मदद से आप सीपीसी के बारे में भी पता कर सकते हैं । आपको आपकी Keyword पर कौन से कंट्री में क्या सर्च वॉल्यूम मिलता है यह भी पता कर सकते हैं।
4. Long Tail Keyword Finder
Long-tail Keyword Research Tool सबसे अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल है । इसके जरिए आप long-tail कीवर्ड पता कर सकते हैं हिंदी या इंग्लिश में Keyword के बारे में जानकारी ले सकते हैं। खासकर अगर आपकी वेबसाइट हिंदी में है तो आप बेहतर long-tail कीवर्ड Find कर सकते हैं अपने वेबसाइट के लिए या यूट्यूब के लिए भी यहां से आप उसके कीवर्ड और उसके ट्रैफिक के बारे में पता कर सकते हैं। long-tail Keyword Finder की मदद से आप बेस्ट कीबोर्ड लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं उस लिस्ट को आप अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं । जिससे आपको कीवर्ड SEO करने में काफी हेल्प मिलती है ।  इस Tool में आपको बेसिक और एडवांस दो अलग-अलग ऑप्शन मिलते हैं । जिनमें से कोई एक आप अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. Keywordtool.io
keywordtool.io एक बेस्ट कीवर्ड टूल है जिसके मदद से आप long-tail कीवर्ड्स  पता कर सकते हैं । उसके सर्च वॉल्यूम के बारे में पता कर सकते हैं । आपको इसमें प्रत्येक केवट से मिलता जुलता लगभग 300 से 700 कीवर्ड की लिस्ट मिल जाएगी जिसको आप अपने पीसी में सेव कर सकते हैं । keywordtool.io का इस्तेमाल खासकर यूट्यूबर  करते हैं अगर आप एक यूट्यूबर है तो आपको अपने यूट्यूब के Seo के लिए कीवर्ड टूल का इस्तेमाल करना चाहिए । इससे आपको बेस्ट की वर्क के बारे में पता चलता है आप इसके जरिए अपने यूट्यूब वीडियो में टाइटल, टैग लगा सकते हैं । क्योंकि बहुत ही Correct इंफॉर्मेशन देता है और यह Free भी है और इसका एक Paid वर्जन भी आता है।
6. KW Finder
इस कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल करके आप बहुत सारी इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते हैं । इसके जरिए आप बेस्ट कीवर्ड क बारे में पता कर सकते हैं । उसके Search Volume के बारे में पता कर सकते हैं सीपीसी की बारे में जानकारी दे सकते हैं । इसके अलावा आप गूगल के टॉप टेन रिजल्ट के बारे में पता कर सकते हैं । आप Keyword  पर कौन सा आर्टिकल गूगल के टॉप पेज में Rank कर रहा है इसके बारे में इंफॉर्मेशन निकाल सकते हैं । इसके अलावा आप किसी भी वेबसाइट का बैकलिंक उसकी अथॉरिटी के साथ-साथ बाकी सारी जानकारियों के बारे में प्राप्त कर सकते हैं । यह काफी बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल है । लेकिन इसके फ्री वर्जन में कुछ लिमिटेशन है जैसे आपको रोजाना कुछ कीवर्ड ही फ्री में रिसर्च कर सकते हैं । ज्यादा कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आपको इसका Paid Version लेना पड़ेगा।
7. Soovie
Soovie एक बहुत ही बेहतरीन Keyword Research Tool है इसके जरिए आप High CPC Keyword के बारे में जान सकते हैं । उसके सर्च वॉल्यूम के बारे में जान सकते हैं । इसके अलावा आपको आपके Keyword से रिलेटेड काफी सारे आइडिया शेयर करता है । जिसके जरिए आप नए-नए Ideas पर काम कर सकते हैं। इस Tool के जरिए आप यूट्यूब गूगल अमेजॉन याहू , जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कीबोर्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है । जिससे आपको काफी सारे कीवर्ड की जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आप अलग-अलग सोशल मीडिया इस पर अपने Content को Rank करा सकते हैं।
Conclusion :- Best Free Keyword Research Tool
तो हमें उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी Best Free Keyword Research Tool अच्छी लगी होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके । इसके अलावा ऐसी हो से रिलेटेड कोई भी आपका सवाल हो तो आप हमें Comment कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment