Room का Square Feet कैसे निकाले – मात्र 2 मिनट में ! Room Ka Square Feet Kaise Nikale

Room का Square Feet कैसे निकाले – मात्र 2 मिनट में ! Room Ka Square Feet Kaise Nikale

 

How To Calculate Square Feet For Room । Room Ka Square Feet Kaise Nikale

 

यदि आप अपने Room का Square Feet ( वर्ग फुट ) निकालना चाहते हैं या फिर अपने किसी जमीन का या दीवार का स्क्वायर फीट निकाला चाहते हैं । तो यह बहुत ही आसान है आप मात्र 2 मिनट के अंदर एक फार्मूले के जरिए अपने किसी भी  Area के साइज का स्क्वायर फीट निकाल सकते हैं । इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं या किसी से पूछने की जरूरत नहीं ।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे  Room का Square Feet ( वर्ग फुट )  कैसे निकालते हैं । ( How To Calculate Square Feet For Room । Room Ka Square Feet Kaise Nikale ) इसके लिए आपको अपने रूम का जो जमीन है या फिर दीवार है जिसका भी आप Square feet निकालना चाहते हैं । इसके लिए आपको उसकी लंबाई और चौड़ाई का ज्ञान होना चाहिए । लंबाई कितना फिट है चौड़ाई कितना फिट है मेजर टेप से नाप सकते हैं ।

Room का Square Feet कैसे निकाले ! Room Ka Square Feet Kaise Nikale

लंबाई और चौड़ाई को × कर देने से Square Feet निकल जाता है ।
आखिर हमें स्क्वायर फीट की जरूरत क्यों पड़ती है इसकी जरूरत इसलिए पड़ती है । जब हम अपने जमीन या घर मैं कोई भी काम करवाते हैं । उस काम को करने के लिए जो भी हमें चार्ज देने पड़ते हैं वह स्क्वायर फीट के हिसाब से लिया जाता है । मान लीजिए कि अगर आप अपने खाली जमीन पर घर बनाते हैं तो आपके जमीन का टोटल स्क्वायर फिट जितना होगा उस हिसाब से आपसे घर बनाने का चार्ज लिया जाता है ।
इसके अलावा अगर आप अपने रूम में दीवार को कलर करवाते हैं तो उसका चार्ज भी स्क्वायर फीट के हिसाब से लिया जाता है ।
स्क्वायर फिट का मतलब होता है उस रूम के दीवार का चारों कोना कितना है । या फिर जिस जमीन पर आप काम करवाना चाहते हैं उस जमीन के चारों किनारे को मिलाकर जितना Square Feet  बनता है । उतने स्क्वायर फिट का कोई भी काम करवाने का पैसा चार्ज किया जाता है ।

How To Calculate Square Feet For Room । Room Ka Square Feet Kaise Nikale

1. मान लीजिए आप किसी रूम में जमीन पर टाइल्स लगवाना चाहते हो तो उस रूम के चारों कोने को मिलाकर टोटल स्क्वायर फीट मापा जाता है इसके लिए फार्मूला है लंबाई × चौड़ाई
2. अगर आपके रूम के एक कोने का लंबाई 15 फुट है और दूसरे कोने का चौड़ाई 20 फुट है  तो 15 फुट × 20 फुट = 300 स्क्वायर फुट होगा ।
3.;इस तरह से आप किसी भी एरिया का स्क्वायर फुट निकाल सकते हैं।
4. कुछ स्क्वायर फुट इंच में भी होते हैं जैसे कि किसी रूम की लंबाई 15 पॉइंट 8 इंच है और चौड़ाई 16 पॉइंट 3 इंच है तो टोटल स्क्वायर फिट होगा =  254.475
Ans.
लंबाई 15.8 इंच ( 15+8=23÷12 )= 15.66 फुट और
चौड़ाई 16.3 इंच ( 16+3=19÷12 )= 16.25 फुट
15.66 × 16.25 = 254.475 स्क्वायर फुट

Conclusion :- How To Calculate Square Feet For Room । Room Ka Square Feet Kaise Nikale

तो हमें उम्मीद है आप इस तरह से रूम के स्क्वायर फिट निकालना सीख गए होंगे अगर आपको यह आर्टिकल ( How To Calculate Square Feet For Room । Room Ka Square Feet Kaise Nikale ) पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करें ताकि उन्हें भी कुछ नया सीखने को मिले और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर Comment करें ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
FAQ :
Q : स्क्वायर फिट का फॉर्मूला क्या है ?
Ans :: लंबाई × चौड़ाई = स्क्वायर फीट होता है।
Q : 10 फीट में कितनी लंबाई होती है ?
Ans : 120 इंच लंबाई होती है ।
Q : 100 स्क्वायर फुट में कितनी लंबाई होती है ?
Ans : 10 फुट लंबाई और 10 फुट चौड़ाई = 100 स्क्वायर फुट होता है।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment