Top 10 Best Free Video Editing Software 2024 – हिंदी में !

Top 10 Best Free Video Editing Software 2024 in Hindii

 

Top 10 Best Free Video Editing Software 2023 in Hindii

 

आज सभी लोग वीडियो बना रहे हैं आज वीडियो का क्रेज इस कदर बढ़ चुका है हर कोई फेमस होना चाहता है हर कोई पैसे कमाना चाहता है । पहले Professional लोग ही वीडियो बनाते थे अब सभी प्रकार के लोग  वीडियो बनाने लगे हैं । पहले हमें वीडियो बनाने के लिए  Video Editing सीखना पड़ता था । इसके लिए हम किसी इंस्टिट्यूट में जाते थे वीडियो एडिटिंग का कोर्स करते थे ।

लेकिन अब YouTube की वजह से यह सब बहुत ही आसान और फ्री हो गया है । अब हमें कुछ भी सीखने के लिए कहीं जाने की जरूरत है हम घर बैठे Online यूट्यूब के माध्यम से वीडियो देखकर कुछ भी सीख सकते हैं । क्योंकि यूट्यूब पर English और हिंदी दोनों ही फॉर्मेट में आपको वीडियो मिल जाएंगी । जिससे आपको कुछ भी सीखना हो आप आसानी से सीख सकते हैं ।

आज लगभग सभी लोग जैसे छोटे बच्चे, युवा, बूढ़े लगभग  सभी को वीडियो बनाने का  शौक लग चुका है । कुछ फेमस होना चाहते हैं तो कुछ पैसे कमाना चाहते हैं और यह होना भी चाहिए । अगर आप भी वीडियो बनाकर फेमस होना चाहते हैं या ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Video Editing के बारे में सीखना होगा । क्योंकि जब तक आप अच्छी Quality का वीडियो नहीं बनाएंगे आपका पेरेजिटेशन सही नहीं होगा । तब तक लोग आपको Follow नहीं करेंगे लोग आपके वीडियो को नहीं देखेंगे ।

क्योंकि वीडियो तो हर कोई बना लेता है लेकिन वीडियो में एक अच्छी क्वालिटी देना इतना आसान नहीं होता । हमें वीडियो एडिटिंग के बारे में सीखना पड़ता है एक High Quality का Video Editing Software इस्तेमाल करना पड़ता है । मार्केट में बहुत सारे Free सॉफ्टवेयर Available है कुछ सॉफ्टवेयर में हमें पैसे देने पड़ते हैं ।
लेकिन जहां पैसे लगते हैं उन्हें आपको काफी सारे वीडियो एडिटिंग के Features मिलते हैं । जिससे आप एक बेहतर क्वालिटी के वीडियो बना सकते हैं जो लोगों को पसंद आएगा आइए जानते हैं । Top 10 Best Free Video Editing Software 2023 in Hindii

Top 10 Best Free Video Editing Software 2023 in Hindii

1. Final cut Pro

Final cut Pro : यह एक Professional Video Editing Software है इसे एप्पल ने डिवेलप किया है । यह इतना ज्यादा Popular है कि बड़े-बड़े प्रोफेशनल वीडियो एडिटर इसका इस्तेमाल करते हैं । इसमें आपको काफी सारे Features मिलते हैं इसका Interface बहुत ही बढ़िया है । इसके जरिए बहुत ही कम समय में High Quality का वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं । क्योंकि इसमें आपको शॉर्टकट Keys का सपोर्ट मिलता है । इस सॉफ्टवेयर को Windows के साथ-साथ Mac में भी इस्तेमाल किया जा सकता है । यह सॉफ्टवेयर AVI MP4 MKV FLV aMV 3GP mpg. जैसे इनपुट फाइल को सपोर्ट करता है । इसके अलावा और भी कई फॉर्मेट में फाइल को Support करता है और कई तरह के फॉर्मेट में आप वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं । इसकी कीमत लगभग $299 है

2. Sony Vegas movie studio

यह सबसे कम कीमत वाला वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है यह Software सोनी वेगास मूवी का सबसे छोटा वर्जन है । इसमें आपको बहुत ही कम समय में Video Editing हो जाता है । यह सभी तरह के फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है जैसे MP4 AVI Quick time MPeg 4 इसके अलावा और भी कई फॉर्मेट में वीडियो को एडिटिंग कर सकते हैं । यह सबसे कम कीमत में Video Editing Software है । इसमें आपको फ्री ट्रायल का सपोर्ट मिलता है यदि इससे आप फुल वर्जन में खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत $49.95 है।

3. Adobe premiere Pro

यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर windows और Mac दोनो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है । यह बहुत अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है यह प्रोफेशनल लेवल के लोग इस वीडियो एडिटर का इस्तेमाल करते हैं । इसमें भी आपको कई सारे अलग-अलग Version मिल जाएंगे यह सभी तरह के फाइल फॉरमैट को सपोर्ट करता है । यूं समझ लीजिए कि एक Top Level का Video Editing Software है । इसकी कीमत इसके अलग-अलग फीचर के हिसाब से है । ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

4. Sony Vegas Pro

यह Software भी टॉप लेवल का वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है इसमें आपको काफी ज्यादा पावरफुल फीचर्स मिलते हैं । सबसे बड़ी बात यह 3D वीडियो एडिटिंग सपोर्ट करता है आप इसमें 4K वीडियो बना सकते हैं इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है।  इसमें आपको AVI MP4 wmv WMA OMA OGG AAF AIF जैसे बहुत सारे फॉर्मेट में इनपुट और आउटपुट सपोर्ट मिलता है। इसको आप Windows और Mac दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर Sony Vegas movie studio का Upgraded वर्जन है

5. Light works

यदि आप YouTube के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं या Shorts वीडियो बनाना चाहते हैं । या Long वीडियो बनाना चाहते हैं या किसी भी फॉर्मेट में आप वीडियो बनाना चाहते हैं तो इस Software को आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए । यह सॉफ्टवेयर लगभग सभी प्लेटफार्म के Video Format को सपोर्ट करता है । आप इसमें आप High Quality का वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं । इसमें आपको सभी प्रकार के इनपुट और आउटपुट फाइल सपोर्ट सिस्टम मिलता है । इसे आप Windows और Mac एंड Linux तीनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं ।

6. Coral video studio

यह एक Simple Video Editing Software है यदि आप एक नए वीडियो क्रिएटर है तो आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं । इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ सीखने की जरूरत नहीं । इसका Video Tutorials आपको यूट्यूब पर मिल जाएगा । यह बहुत ही Popular Software है जो बहुत ही कम कीमत में आता है । इसमें आपको सभी प्रकार के फाइल फॉरमैट सपोर्ट मिलते हैं इसके अंदर 6 वीडियो ट्रैक एंड 4 ऑडियो ट्रैक सपोर्ट सिस्टम मिलता है । अगर आप एक नए वीडियो क्रिएटर है आपको टॉप लेवल का प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने नहीं आता तो भी आप इसे आसानी से सीख सकते हैं । इसमें आपको बेसिक Features मिलते हैं इसके भी कई अलग-अलग Version आते हैं जिनका अलग अलग किमत है ।

7. Video pad editor

यदि आपको एक सिंपल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत है जो बिल्कुल Free में हो तो आप इसे Download कर सकते हैं । यह एक Bassic Simple Video Editing Software है इसे आसानी से सीखा जा सकता है । इसमें आपको काफी अच्छे Features मिलते हैं । आप इस पर हाई क्वालिटी का वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं इसके अलावा यह सभी प्रकार के फाइल फॉरमैट को सपोर्ट करता है और इसको Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है और यह बिल्कुल Free है ।

8. I movie

यह सॉफ्टवेयर भी Top Level का डिटेल डिटेल सॉफ्टवेयर है जो कि काफी कम कीमत में आता है । अब तक हमने यहां जितने भी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बताएं है । उनमें इसकी कीमत सबसे कम है यह आपको मात्र $15 में मिल जाता है । जिसे एप्पल ने लॉन्च किया है एक जरूरी बात आप इसे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं । इसका इस्तेमाल केवल  Macintosh और iOS में किया जा सकता है । यह Video Editing Software जो सभी प्रकार के फाइल फॉरमैट को Support करती है ।

9. CyberLink powerdirector

इस Software के नाम तो आपने सुना होगा क्योंकि इसका एप्लीकेशन भी आता है । जोकि गूगल Play Store  पर उपलब्ध है और इसका सॉफ्टवेयर भी है । इसे आप Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल कर सकते हैं यह सभी प्रकार के फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।  इसका User Interface काफी अच्छा है इसमें आपको काफी सारे फीचर्स मिलते हैं । जिससे आप वीडियो में काफी सारे इफेक्ट्स डाल सकते हैं इस सॉफ्टवेयर को आप अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके अलावा इस एप्लीकेशन आप चाहें तो Mobile पर इस्तेमाल कर सकते हैं मोबाइल के जरिए भी वीडियो बना सकते हैं ।

10. Avs video editor

यह भी एक Top Level का वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो कि काफी कम कीमत में मिल जाता है । इसकी कीमत लगभग $59 है । इसमें आपको सभी प्रकार के फाइल फॉरमैट जैसे AVI MP4 MKV FLV AMV 3GP MPG DAT SWF आदि कई प्रकार के फाइल फॉरमैट को सपोर्ट करता है । इसमें आपको काफी सारे Editing Features मिलते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें ।

Conclusion :- Top 10 Best Free Video Editing Software 2023 in Hindii

तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी ( Top 10 Best Free Video Editing Software 2023 in Hindii ) अच्छी लगी होगी इनमें से कोई एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आप अपने बजट अनुसार ले सकते हैं । यह सभी टॉप ब्रांड्स के वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है इनके आप इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए कर सकते हैं । अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर Comment करें ब्लॉक कराने के लिए आपका धन्यवाद ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment