What is Virtual Ram । Virtual Ram Kya Hota Hai । वर्चुअल रैम किस प्रकार काम करता है ?
दोस्तों आपने वर्चुअल रैम के बारे में तो जरुर सुना होगा वर्चुअल रैम आखिर क्या होता है । What is Virtual Ram । Virtual Ram Kya Hota Hai वर्चुअल रैम किस प्रकार काम करता है । क्या हमें वर्चुअल रेम बढ़ाने पर हमारे डिवाइस को कोई हानि हो सकती है । अगर ऐसे सवाल आपके मन में आते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े आज हम आपको वर्चुअल रैम से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देंगे ।
जैसा कि आपको पता होगा आजकल सभी मोबाइल कंपनियां हर बजट सेगमेंट में अपने हर स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम की सुविधा देती है जिसमें आप अपने स्मार्टफोन के रैम को बढ़ा सकते हैं ।
वर्चुअल रैम क्या होता है । What is Virtual Ram
वर्चुअल रैम की सुविधा केवल Smartphone में ही नहीं बल्कि Laptop में भी इसकी सुविधा मिलती है । सबसे पहले हम आपको बताते चले कि वर्चुअल रैम क्या होता है । रैम का मतलब होता है रैंडम एक्सेस मेमोरी यह आपके स्मार्टफोन के एप्लीकेशन को Access करने की सुविधा देता है । यानी Ram मेमोरी की वजह से आपके स्मार्टफोन या लैपटॉप में सभी एप्लीकेशन वर्क करते हैं । अगर स्मार्टफोन में Ram बहुत कम हो या रैम की मेमोरी Full हो चुकी हो तो आप किसी भी नए एप्लीकेशन को इस्तेमाल नहीं कर सकते और ना ही पुराने एप्लीकेशन को पूरी तरीके से ऑपरेट कर सकते हैं ।
आपके स्मार्टफोन में दो तरह की Memory होती है एक मेमोरी को Rom कहा जाता है और दूसरे मेमोरी को Ram कहा जाता है ।
Rom मेमोरी क्या होता है ? – What is Rom
आपके Smartphone में Storage को Rom Memory कहा जाता है जिसमें आपकी सभी फाइल और डाटा इमेज म्यूजिक, वीडियो, पीडीएफ फाइल सब कुछ से होते हैं । जिसे आप जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करते हैं । यानी स्मार्टफोन या लैपटॉप में कुछ भी रखने के लिए मैं Storage की जरूरत पड़ती है जिसे ROM कहा जाता है यानी Read Only Memory
Ram क्या होता है – What is Ram
स्मार्टफोन या लैपटॉप में Ram का मतलब होता है आपके स्मार्टफोन या लैपटॉप में किसी भी एप्लीकेशन को ऑपरेट करने के लिए सुविधा प्रदान करना । यानी Ram आपके स्मार्टफोन की एप्लीकेशन को Access करने की परमिशन देता है । जिसके आधार पर आपके स्मार्टफोन में सभी एप्लीकेशन काम करते हैं । अगर स्मार्टफोन में रैम की मेमोरी खत्म हो गई हो या कम हो गई हो तो आपका स्मार्टफोन हैंग करने लगता है । जिसे ठीक करने के लिए आपको Ram को बढ़ाना होता है जिसे हम वर्चुअल रैम कहते हैं ।
Virtual Ram कैसे काम करता है ।
जैसा कि आपने जाना रैम आपके स्मार्टफोन या लैपटॉप के एप्लीकेशन को एक्सेस करने की सुविधा देता है । लेकिन इसकी स्टोरेज बहुत कम होती है इसमें आप कुछ हद तक ही काम कर सकते हैं । जैसा कि आपने सुना होगा सभी स्मार्टफोन में 2GB से लेकर 32GB तक रैम की सुविधा मिलती है । अगर आपके स्मार्टफोन में 2GB रैम है और जिसकी मेमोरी फुल हो चुकी है । ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन के स्टोरेज को वर्चुअल रैम में कन्वर्ट कर सकते हैं ।
मान लीजिए कि अगर आपका स्मार्टफोन का स्टोरेज 64GB है तो उसमें आप 2GB या फिर 4GB तक मेमोरी को वर्चुअल रैम में कन्वर्ट कर सकते हैं । जिससे आपके स्मार्टफोन में Storage की मेमोरी घट जाएगी और Ram की मेमोरी बढ़ जाएगी । जिससे आप नए एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकेंगे और फोन को हैंग होने से बचा सकेंगे । बेसिकली वर्चुअल रैम आपके स्टोरेज के मेमोरी को Ram में कन्वर्ट कर देता है जितना मेमोरी आप रैम में कन्वर्ट करना चाहे उतना आप कर सकते हैं ।
क्या सच में वर्चुअल रेम बढ़ाने से फोन की स्पीड फास्ट हो जाती है ।
आपको बता दे की वर्चुअल रैम फिजिकल रैम की तरफ फास्ट नहीं होती है । आपको कुछ हद तक इसका फायदा मिल सकता है लॉन्ग टाइम तक आपको दिक्कत हो सकती है । क्योंकि यह आपके स्टोरेज को कम कर देता है ।क्षऐसे में अगर आपको स्टोरेज की जरूरत होगी तो आपको दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है । अगर आप अपने स्मार्टफोन में ज्यादा स्टोरेज की जरूरत नहीं पड़ती । यानी आप अधिकतर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन की मेमोरी को वर्चुअल ड्राइव में कन्वर्ट कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन को फास्ट कर सकते हैं ।
Conclusion :- What is Virtual Ram । Virtual Ram Kya Hota Hai
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी What is Virtual Ram । Virtual Ram Kya Hota Hai अच्छी लगी होगी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें उन्हें भी स्मार्टफोन के इस फीचर के बारे में जरूर बताएं । ताकि जरूरत पड़े पर उन्हें भी इसका लाभ मिल सके । इसके अलावा स्मार्टफोन से जुड़ा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें ।